इतिहास से सम्बंधित मुख्य प्रश्न उत्तर सहित पटवारी परीक्षा में सहायक

By Vikash Suyal | General knowledge | Oct 06, 2015
Find General Knowledge Questions and Answers in Hindi for all Competitive Exam Preparation.most frequently asked Indian History, world history and Indian National Movement questions in General knowledge section of competitive exams.

1.टेलीविजन का अविष्कार किया-जे. एल. बेयर्ड
2.रडार का अविष्कार किया-टेलर एवं यंग
3.गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया-न्युटन ने
4.सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है-एसिटिक अम्ल
5.निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है-साइट्रिक अम्ल
6.दूध खट्टा होता है-उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण
7.मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही होती है-सिल्वर नाइट्रेट
8.पृथ्वी अपने अछ पर घूमती है-पश्चिम से पूर्व की ओर
9.प्याज व लहसुन में गंध होता है-उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण
10.x-किरणों की खोज की-रोन्ट्जन ने
11.स्कूटर के अविष्कारक-ब्राड शा
12.रिवाल्वर के अविष्कारक-कोल्ट
13.समुद्र की गहराई नापते हैं-अल्टी मीटर द्वारा
14.डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया-वाटशन व क्रिक ने
15.प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व-यूरिया
16.टेलिफोन के अविष्कारक-ग्राहम बेल
17.भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह-आर्य भट्ट
18.पेन्सिलीन की खोज की-एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने
19.चेचक के टीके की खोज की-जेनर ने
20.जीव विज्ञान के जन्मदाता-अरस्तु
21.डाइनामाइट के अविष्कारक-अल्फ्रेड नोबल
22.चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला आदमी-नील आर्म स्ट्रांग
23.अंतरिक्ष में जाने वाले पहले आदमी-यूरी गगारिन
24.सबसे बडी हड्डी-फीमर जांघ की
25.सबसे छोटी-स्टेपिज कान की
26.संसार का सबसे बडा पुष्प-रेफ्लेसीया
27.किस विटामिन में कोबाल्ट होता है-B12
28.एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है- B12
29.रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है-विटामिनA
30.विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है-बेरी बेरी
31.टायफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-आंत
32.रेबिज के टीके की खोज किसने की-लुई पाश्चर ने
33.हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज की-राबर्ट कोच(1982)
34.रक्त में पाया जाता है -लौह तत्व
35.एक्स किरणे हैं-विधुत चुम्बकीय किरणें
36.पानी में हवा का बुलबला होता है-अवतल लेंस
37.विषुवत रेखा पर किसी वस्तु का भार होगा-न्यूनतम
38.सूर्योदय से पहले सुर्य दिखने का कारण-प्रकाश का अपवर्तन
39.इन्द्रधनुष बनने का कारण-अपवर्तन
40.ताप बढने पर ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पडता है-बढ़ जाती है
41.यदि हम चन्द्रमा पर से आकाश देखे तो कैसा दिखाई देगा-काला
42.यूरिया को शरीर से अलग करते हैं-गुर्दे
43.मानव त्वचा का रंग बनता है –मेनालिन के कारण
44.कच्चे फलों को पकाने में काम आता है-एसिटिलीन
45.चिट्टी,मधुमखी बिच्छू इत्यादी के काटने से जलन व खुजली क्यों होती है-फार्मिक एसिड के कारण
46.शरीर के लिए विटामिन डी का निर्माड करती है-हमारी त्वचा
47.सूर्य की रोशनी में कौन सा विटामिन पाया जाता है-D,K
48.कृत्रिम वर्षा होती है-सिल्वर आयोडायड के कारण
49.साल्क टीका किस रोग में लगाया जाता है-पोलियो
50.जल की बूद किस कारण गोलाकार होती है-घर्षण के कारण
51.कौन सी धातु द्रव रूप में पायी जाती है-पारा
52.पीलिया से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-यकृत
53.विक्रम सराभाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ है-तिरूअन्तपूरम
54.शोर किसमें नापा जाता है-डेशीबल
55.सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर आता है-लगभग आठ मिनट  मे
56.मानव हृदय में कितने वाल्व होते हैं-चार
57.वायुमडलीय दाब नापते हैं-बैरो मी से
58.पियुष ग्रन्थि कहाँ होती है-मस्तिष्क के आधार में
59.नाभिकीय रिएक्टर मे मन्दक होता है-भारी जल
60.हसाने वाली गैस-नाइट्रस आक्साईड-खोजकर्ता प्रीस्टाले
61.गाडीयों में ड्राइवर के पास होता है-उत्तल लेन्स
62.रेफ्रिजरेटर के अविष्कारक-जे.पार्किंस
63.निकट दृष्टि दोस में प्रयुक्त होता है-अवतल लेंस दूर में उत्तल
64.हमें थकान लगती है-लैक्टिक अम्ल के कारन
65.आतिसबाजी में लाल रंग होता है-स्ट्रांसियम के कारण
66.सेव मे होता है –मैलिक एसिड
67.अंगूर मे-टार्टरिक एसिड
68.सोडा वाटर में-कार्बोनिक एसिड
69.आतिसबाजी में हरा रंग होता है-बेरियम के कारण
70.वशा मे घुलनशील विटामिन-A,D,E,K
71.जल मे घुलनशील विटामिन-B,C
72.पेट्रोल मे होता है-हाइड्रोजन एवं कार्बन
73.पत्तियाँ हरी क्यों होती हैं-क्लोरोफिल के कारण

 


  1. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के भारत आने के समय भारत में किस बादशाह का शासन था?- जहांगीर

  2.  ईस्ट इण्डिया कम्पनी को भारत में व्यापार करने की अनुमति किस सन् में मिली?- 1615

  3.  ईस्ट इण्डिया कम्पनी का भारत में पहला व्यापार केन्द्र किस स्थान पर बना?- सूरत

  4.  प्लासी का युद्ध किनके मध्य हुआ था?- ईस्ट इण्डिया कम्पनी और बंगाल के नवाब

  5.  ब्रिटिश भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली किस सन में स्थानन्तरित की गई थी?- 1911

  6. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल का नाम क्या है?- विलियम बेंटिक

  7.  ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने टीपू सुल्तान पर किस सन् में विजय प्राप्त की?- 1792

  8.  झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का अग्रेजों के साथ युद्ध किस सन् में हुआ था?- 1858

  9. कांग्रेस में गरम दल के संस्थापक कौन थे?- बाल गंगाधर तिलक

  10.  भारत का प्रथम मुगल शासक कौन था?- बाबर

  11. भारत में मुगल साम्राज्य कि सन् में स्थापित हुआ?- 1526(पानीपत के युद्ध में बाबर ने इब्राहिम लोदी पर विजय प्राप्त की और मुगल साम्राज्य स्थापित हुआ।)

  12.  हुमायु ने शेरशाह सूरी पर किस सन् में विजय प्राप्त की?- 1540

  13.  पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके बीच हुआ?- अकबर और हेमू

  14.  अकबर और महाराणा प्रताप के मध्य हुए युद्ध को किस नाम से जाना जाता है?- हल्दी घाटी का युद्ध

  15.  किस बादशाह ने न्याय के लिए जंजीर लगवाया?– जहांगीर

  16.  शाहजहां की बेगम मुमताजमहल, जिसके लिए शाहजहां ने ताजमहल बनवाया, की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?- बुरहानपुर

  17.  औरंगजेब का मकबरा कहाँ पर है?- औरंगाबाद

  18.  बाबर की पुत्री का क्या नाम था?- गुलबदन बेगम

  19.  “फतेहपुर सीकरी” शहर किस बादशाह ने बनवाया?- अकबर



 

निचे लिखे नोट्स भी देखे और अपने दोस्तों में शेयर भी करे और हमारा सहयोग करे और भी बेहतर करने के लिए



 



 

सरकारी नौकरियों, जीके अपडेट्स और करेंट अफेयर्स की ताज़ा जानकारी सबसे पहले पाने के लिए:

banner ad
Vikash Suyal

Vikash Suyal

Vikash Sharma is an education expert and digital learning strategist with over 10 years of experience in the Indian education ecosystem. As the founder of EducationMasters.in, he is dedicated to helping students and job aspirants stay updated with the latest government exams, results, and career guidance. His articles combine verified information, real-world insights, and easy-to-understand explanations — empowering readers to make informed academic and career decisions. Vikash strongly believes in the mission “Education for Everyone” and continuously works to make reliable educational updates accessible to students across India. 📍 Based in Dehradun, Uttarakhand

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!