Find General Knowledge Questions and Answers in Hindi for all Competitive Exam Preparation.most frequently asked Indian History, world history and Indian National Movement questions in General knowledge section of competitive exams.
1.टेलीविजन का अविष्कार किया-
जे. एल. बेयर्ड2.रडार का अविष्कार किया-
टेलर एवं यंग3.गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया-
न्युटन ने4.सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है-
एसिटिक अम्ल5.निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है-
साइट्रिक अम्ल6.दूध खट्टा होता है-
उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण7.मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही होती है-
सिल्वर नाइट्रेट8.पृथ्वी अपने अछ पर घूमती है-पश्चिम से पूर्व की ओर
9.प्याज व लहसुन में गंध होता है-
उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण10.x-किरणों की खोज की-
रोन्ट्जन ने11.स्कूटर के अविष्कारक-
ब्राड शा12.रिवाल्वर के अविष्कारक-
कोल्ट13.समुद्र की गहराई नापते हैं-
अल्टी मीटर द्वारा14.डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया-
वाटशन व क्रिक ने15.प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व-
यूरिया16.टेलिफोन के अविष्कारक-
ग्राहम बेल17.भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह-
आर्य भट्ट18.पेन्सिलीन की खोज की-
एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने
19.चेचक के टीके की खोज की-
जेनर ने20.जीव विज्ञान के जन्मदाता-
अरस्तु21.डाइनामाइट के अविष्कारक-
अल्फ्रेड नोबल22.चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला आदमी-
नील आर्म स्ट्रांग23.अंतरिक्ष में जाने वाले पहले आदमी-
यूरी गगारिन24.सबसे बडी हड्डी-
फीमर जांघ की25.सबसे छोटी-
स्टेपिज कान की26.संसार का सबसे बडा पुष्प-
रेफ्लेसीया27.किस विटामिन में कोबाल्ट होता है-
B1228.एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है-
B1229.रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है-
विटामिनA30.विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है-
बेरी बेरी31.टायफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-
आंत32.रेबिज के टीके की खोज किसने की-
लुई पाश्चर ने33.हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज की-
राबर्ट कोच(1982)34.रक्त में पाया जाता है -
लौह तत्व35.एक्स किरणे हैं-
विधुत चुम्बकीय किरणें36.पानी में हवा का बुलबला होता है-
अवतल लेंस37.विषुवत रेखा पर किसी वस्तु का भार होगा-
न्यूनतम38.सूर्योदय से पहले सुर्य दिखने का कारण-प्रकाश का
अपवर्तन39.इन्द्रधनुष बनने का कारण-
अपवर्तन40.ताप बढने पर ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पडता है-
बढ़ जाती है41.यदि हम चन्द्रमा पर से आकाश देखे तो कैसा दिखाई देगा-
काला42.यूरिया को शरीर से अलग करते हैं
-गुर्दे43.मानव त्वचा का रंग बनता है –
मेनालिन के कारण44.कच्चे फलों को पकाने में काम आता है-
एसिटिलीन45.चिट्टी,मधुमखी बिच्छू इत्यादी के काटने से जलन व खुजली क्यों होती है-
फार्मिक एसिड के कारण46.शरीर के लिए विटामिन डी का निर्माड करती है-
हमारी त्वचा47.सूर्य की रोशनी में कौन सा विटामिन पाया जाता है-
D,K48.कृत्रिम वर्षा होती है-
सिल्वर आयोडायड के कारण49.साल्क टीका किस रोग में लगाया जाता है-
पोलियो50.जल की बूद किस कारण गोलाकार होती है-
घर्षण के कारण51.कौन सी धातु द्रव रूप में पायी जाती है-
पारा52.पीलिया से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-
यकृत53.विक्रम सराभाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ है-
तिरूअन्तपूरम54.शोर किसमें नापा जाता है-
डेशीबल55.सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर आता है-
लगभग आठ मिनट मे56.मानव हृदय में कितने वाल्व होते हैं-
चार57.वायुमडलीय दाब नापते हैं-
बैरो मी से58.पियुष ग्रन्थि कहाँ होती है-
मस्तिष्क के आधार में59.नाभिकीय रिएक्टर मे मन्दक होता है-
भारी जल60.हसाने वाली गैस-
नाइट्रस आक्साईड-खोजकर्ता
प्रीस्टाले61.गाडीयों में ड्राइवर के पास होता है-
उत्तल लेन्स62.रेफ्रिजरेटर के अविष्कारक-
जे.पार्किंस63.निकट दृष्टि दोस में प्रयुक्त होता है-
अवतल लेंस दूर में उत्तल64.हमें थकान लगती है-
लैक्टिक अम्ल के कारन65.आतिसबाजी में लाल रंग होता है-
स्ट्रांसियम के कारण66.सेव मे होता है –
मैलिक एसिड67.अंगूर मे-
टार्टरिक एसिड68.सोडा वाटर में-
कार्बोनिक एसिड69.आतिसबाजी में हरा रंग होता है-
बेरियम के कारण70.वशा मे घुलनशील विटामिन-
A,D,E,K71.जल मे घुलनशील विटामिन-
B,C72.पेट्रोल मे होता है-
हाइड्रोजन एवं कार्बन73.पत्तियाँ हरी क्यों होती हैं-
क्लोरोफिल के कारण
- ईस्ट इण्डिया कम्पनी के भारत आने के समय भारत में किस बादशाह का शासन था?- जहांगीर
- ईस्ट इण्डिया कम्पनी को भारत में व्यापार करने की अनुमति किस सन् में मिली?- 1615
- ईस्ट इण्डिया कम्पनी का भारत में पहला व्यापार केन्द्र किस स्थान पर बना?- सूरत
- प्लासी का युद्ध किनके मध्य हुआ था?- ईस्ट इण्डिया कम्पनी और बंगाल के नवाब
- ब्रिटिश भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली किस सन में स्थानन्तरित की गई थी?- 1911
- भारत के प्रथम गवर्नर जनरल का नाम क्या है?- विलियम बेंटिक
- ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने टीपू सुल्तान पर किस सन् में विजय प्राप्त की?- 1792
- झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का अग्रेजों के साथ युद्ध किस सन् में हुआ था?- 1858
- कांग्रेस में गरम दल के संस्थापक कौन थे?- बाल गंगाधर तिलक
- भारत का प्रथम मुगल शासक कौन था?- बाबर
- भारत में मुगल साम्राज्य कि सन् में स्थापित हुआ?- 1526(पानीपत के युद्ध में बाबर ने इब्राहिम लोदी पर विजय प्राप्त की और मुगल साम्राज्य स्थापित हुआ।)
- हुमायु ने शेरशाह सूरी पर किस सन् में विजय प्राप्त की?- 1540
- पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके बीच हुआ?- अकबर और हेमू
- अकबर और महाराणा प्रताप के मध्य हुए युद्ध को किस नाम से जाना जाता है?- हल्दी घाटी का युद्ध
- किस बादशाह ने न्याय के लिए जंजीर लगवाया?– जहांगीर
- शाहजहां की बेगम मुमताजमहल, जिसके लिए शाहजहां ने ताजमहल बनवाया, की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?- बुरहानपुर
- औरंगजेब का मकबरा कहाँ पर है?- औरंगाबाद
- बाबर की पुत्री का क्या नाम था?- गुलबदन बेगम
- “फतेहपुर सीकरी” शहर किस बादशाह ने बनवाया?- अकबर
निचे लिखे नोट्स भी देखे और अपने दोस्तों में शेयर भी करे और हमारा सहयोग करे और भी बेहतर करने के लिए
सरकारी नौकरियों, जीके अपडेट्स और करेंट अफेयर्स की ताज़ा जानकारी सबसे पहले पाने के लिए: