गांधी शांति अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार कब शुरू किया गया –1995 में
भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार कौनसा है –भारत रत्न
भारत में वीरता के लिए सैनिकों को दिया जाने वाला सवोच्य पुरस्कार कौनसा है –परमवीर चक्र
बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस आंदोलन के बाद प्रदान की थी –बारदोली सत्याग्रह
जय हिंद का नारा किसने दिया था –सुभाष चंद्र बोस
एशिया का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है –रमन मैग्सेसे पुरस्कार
व्यास सम्मान का संबंध किस क्षेत्र से है – साहित्य क्षेत्र
बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है –कृषि क्षेत्र
फिल्म जगत में दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित अंतर्रराष्ट्रीय पुरस्कार कौनसा है – ऑस्कर
नोबेल पुरस्कार किन क्षेत्रों में दिया जाता है – चिकित्सा, साहित्य, शांति, रसायन, भौतिकी
विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौनसा है –पुलित्जर
देश में कलिंग पुरस्कार कब शुरू किया गया – 1952 में
नोबेल पुरस्कार किसकी याद में दिया जाता है –वैज्ञानिक अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल
देश में सर्वाधिक सोना किस राज्य से प्राप्त होता है –कर्नाटक
सरिस्का में बाघों के विलुप्त होने की घटना की जांच हेतु केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में कार्यदल बनाया है –सूनीता नारायण
अभ्रक के उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है –प्रथम
भारत को तलवार के बल पर विजित किया गया है,और तलवार के बल ही इसकी रक्षा की जाएगी’ यह कथन है –लॉर्ड एल्गिन
पहली लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे –गणो वासुदेव मावलंकर, एम अनंतशयनम आयंगर
प्रथम लोकसभा का गठन कब हुआ था –6 मई 1952
विदेशों के लिए भारतीय राजदूतों को नियुक्त कौन करता है –राष्ट्रपति
संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा –दो वर्ष, 11 माह, 18 दिन
संविधान सभा का गठन कब किया गया –जुलाई 1946
राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत दी गई है –अनुच्छेद72
जनवरी 1879 में ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया को किस उपाधी से सम्मानित करने के लिए दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया –केसर-ए-हिन्द
झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे – जे.बी.कृपलानी
चौदहवीं लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे –सोमनाथ चटर्जी
किस देश ने दक्षिण चीन सागर विवाद को हाल करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता को खारिज कर दिया है – चीन
सार्क देशों में सबसे घना आबाद वाला देश कौनसा है –बांग्लादेश
दक्षिण एशिया का सबसे घना बसा देश कौनसा है – बांग्लादेश
खिरगीज कहां की घुमक्कड़ी जनजाति है – मध्य एशिया की
किस शहर ने भारत में वर्ष 2014 में सबसे अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या दर्ज कराई – मुंबई
वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन–2015 हेतु कौन–सा देश सहयोगी बना – अमेरिका
भारत में किस कैरेबियाई देश से टैक्स सूचना साझेदारी समझौता किया है – सेंट किट्स एंड नेविस
वर्तमान मे राष्ट्रपति का क्या है – प्रबन मुखर्जी
हॉर्न ऑफ अफ्रीका में शामिल किये जाने वाला कौन से देश हैं – इथियोपियाए सोमालियाए जिबूती
यूरोप के किस देश को ष्लघु यूरोपष् कहा जाता है – फ्रांस
स्वप्निल मीनारों वाला शहर के उपनाम से कौन सा नगर जाना जाता है – ऑक्सफोर्ड
भारत ने किस देश के साथ मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट के विकास के लिए अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए – रूस
किस मंत्रालय ने मैत्रेयी अंतरराष्ट्रीय विजिटिंग प्रोफेसरशिप का आरंभ किया है – विज्ञान और प्रोधोगिकी मंत्रालय
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने ओएनजीसी की गैस खोज परियोजना में देरी की जाँच के लिए किस समिति का गठन किया है – तालुकर समिति
भारत–रूस अंतर सरकारी आयोग का बीसवाँ सत्र किस स्थान पर आयोजित किया गया – नई दिल्ली
किस कंपनी ने भारतीय भाषा इंटरनेट गठबंधन बनाने की घोषणा की है – गूगल
केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया के लिये किस ग्राम पंचायत को चुना है – सोरना
केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों को किस डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा प्रदान की है – जीवन प्रमाण
निकाय चुनाव में अनिवार्य मतदान का प्रावधान करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन सा है – गुजरात
जापान की सॉफ्टबैंक कंपनी ने भारत में 10 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है। सॉफ्टबैंक किस क्षेत्र से संबंधित कंपनी है – दूरसंचार
किस देशों ने जर्मन नाजी साम्राज्य में बड़े पैमाने पर मारे गए यहूदियों में से बचे हजारों यहूदियों के लिए मुआवजा देने हेतु 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए -फ्रांस – अमेरिका
यूनाइटेड किंगडम ने मीना सलमान बंदरगाह पर एक स्थायी नौसेना बेस स्थापित करने के लिए किस खाड़ी देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए – बहरीन
किस बैंक ने फेसबुक आधारित धन हस्तांतरण प्लेटफार्म केपे की शुरूआत की है – कोटक महिंद्रा
Leave a Reply