गौरा देवी कन्या धन योजना | Gaura Kanya Dhan Yojna
By Upsham Panjmana | — | Sep 28, 2023
उत्तराखंड कि सर्कार द्वारा 12वि कक्षा को पास करने वाली सभी छात्राओं को आगे की पढ़ाई एवं भविष्य के लिए 51000 /- रुपयों की धनराशि देकर उनकी सहायता करने की शुरुआत की है, इस योजना की जिसका नाम है गौरा देवी कन्या धन योजना ताकि बालिकाओ को आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहन मिल सके तथा राज्य सर्कार का ये भी दवा है की वे बेटियों के जन्म पर 11000 रुपयों की धनराशि भी देगी, राज्य सर्कार द्वारा ये प्रोत्साहन योजना बालिकाओ के लिए शुरू की गयी है और इस योजना के तहत हज़ारो लड़कियों को मदद मिल चुकी है |
राज्य सर्कार हर छात्रा के 12वी पास होने पर एक फिक्स डिपाजिट जमा करती है जिसे वह पूरे 5 वर्षो के बाद ही बैंक से निकाल सकती है। पूरे 5 वर्ष होजाने के बाद उन्हें 75000/- रुपए प्राप्त होजाते है। इसके लिए राज्य सर्कार ने एक अलग से पोर्टल तैयार किया हुआ है जहा पर योजना से सम्बंधित सभी प्रकार की सूचनाएं एवं जानकारिया उपलब्ध है जहा से इन सभी के आवेदन पत्र, स्कूल पंजीकरण, शासनादेश, लॉगिन व सुझाव / शिकायत आदि की जा सकती है.
आप सभी इसकी आधिकारिक वेबसाइट से इसका ऑफलाइन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते है बिना किसी रुकावट या खेद के और तोह और अपने आवेदन की स्थिति भी पता कर सकते है, इस आर्टिकल में हमने आपके लिए गौरा देवी योजना की सभी जानकारी प्राप्त कराई है कृपया आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।
गौरा देवी धन योजना 2023
उत्तराखंड सर्कार द्वारा एक बोहोत ही प्रोत्सहानिया योजना का प्रारम्भ किया गया है। इसमें बालिकाओ के लिए आर्थिक सहायता शुरुवात की गयी है गौरा देवी को उत्तराखंड में चिपकू आंदोलन (पर्यावरण बचाने ) के लिए उत्तराखंड के चमेली जिले में शुरू किया गया था इस योजना के तहत 51000/- रुपयों की आर्थिक सहायता की जाती है जो परिवार अपनी कन्याओ को 12वि कक्षा के बाद पढ़ने या लिखने में असमर्थ होजाते है यह योजना उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है इसमें उन्हें धनराशि से मदल जाती है। ताकि उनकी सभी बेटियां आगे प्रोत्साहित होकर पढ़ लिख सके।
विश्वव्यापी महामारी के कारण हमारे देश में सरकारी संस्थानों से लेकर गैर सरकारी संस्था बंद है। अगर आपने भी इस साल 12वि कक्षा पास करि है तोह आप भी इस योजना का अच्छे से फ़ायदा सकते है आप आवेदन फॉर्म को डीपीओ कार्यालय से ले सकते है। अंततः इस योजना से सम्बन्धित या तोह आप स्कूल से लेकर के आ सकते है या फिर आपको यह आंगनबाड़ी केन्द्रो पर आसानी से मिल जायेंगे। परन्तु अब्ब महामारी के चलते सभी सरकारी केंद्र बंद कर दिए गए है।आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है यदि आप भी इस योजना का फ़ायदा उठाना चाहते है तो आवेदन के फॉर्म के साथ साथ सभी प्रकार के दस्तावेज डीपीओ कार्यालय में जाकर जमा करदे।
Gaura Devi Kanya Dhan Yojna 2023 Overview
योजना / आर्टिकल का नाम गौरा धन योजना
लाभर्थी छात्राओं को 12वि उत्तीर्ण करने पर
किसने शुरू किया. उत्तराखंड सर्कार
योजना का स्टेटस एक्टिव
आधिकारिक वेबसाइट http://escholarship.uk.gov.in/
गौरा देवी योजना के उद्देश्य
गौरा देवी विद्या धन स्कीम लड़कियों के प्रति समाज में सकारत्मक सोच, अच्छी शिक्षा एवं आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को सहायता देने वाली ये योजना आदि उदेश्यो की पूर्ती करने के लिए शुरू की गयी है इस योजना के माध्यम से छात्राओं को 51000/- रुपयों की एकमुश्त राशि दी जाती है हालांकि इसकी शुरुआती 5 सालो के लोए बैंक में एफडी करनी पड़ती है जिसका 5 वर्ष के बाद कुल मिलाकर 75000/- तक की धनराशि जमा होजाती है और वही छात्राओ को देदी जाती है। उत्तराखंड राज्य के कई परिवार ऐसे है जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है हिज कारण वर्ष वह अपनी बालिकाओ को आगे पढ़ने व लिखने में असमर्थ रह जाते है लेकिन गौरा देवी योजना के बाद अब्ब किसी भी घर की लड़की पढ़ने से नहीं चुकेगी।
गौरा देवी धन योजना के लिए पात्रता
गौरा देवी विद्या धन योजना के लिए क्या क्या पात्रताएं है इसका विवरण नीचे दे दिया गया है कृपया आप ध्यान से पढ़ले।
यह योजना इस राज्य की सभी 12वि पास करने वाली छात्राओ के लिए है , आपको इसका लाभ तभी मिल सकता है अगर आप 12वि कक्षा पास करती है तो।
यह योजना उत्तराखंड के मूल एवं स्थायी निवासियों के लिए ही है यानी यदि आप किसी अन्य राज्य से है तोह आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती।
गौरा देवी धन योजना के लिए परिवार की आय ग्रामीड क्षेत्र के लिए 15976/- एवं शहरी क्षेत्रों के लिए 21206/- मूल से अधिक नहीं होना चाहिए। यदि आपके परिवार की आय (इनकम) इस से ज़्यादा या अधिक है तोह आपको इस योजना का फ़ायदा बिलकुल नहीं प्राप्त होगा।
यह योजना सिर्फ और सिर्फ अविवाहित बालिकाओ के लिए ही है विवाहित बिलकाये या औरते इसका लाभ नहीं उठा सकती है इसके अलावा आपकी उम्र न्यूनतम 15 वर्ष की होनी आवश्यक है।
गौरा देवी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
बीपीएल कार्ड
परिवार रजिस्टर की मूल प्रति
हाई स्कूल की मार्कशीट
जाती प्रमाण पत्र
12वि कक्षा की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाता विवरण / पासबुक
बीपीएल श्रेणी / बीपीएल कार्ड की प्रमाणित पत्री
10वि कक्षा की मार्कशीट
नमानखां संख्या / रोल नो.
अभिभावक मोबाइल नो.
गौरा देवी कन्या धन स्कीम के लिए आवेदन कैसे करे?
उत्तराखंड की जितनी भी इच्छुक छात्राये है जो भी गौरा देवी धन योजना का आवेदन करना चाहती है वह नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकती है।
सबसे पहले आप गौरा देवी कन्या धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए होम पेज पर आपको गौरा देवी विद्या धन आवेदन फॉर्म विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करे।
आवेदन फॉर्म को क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म की पीडीऍफ़ होजायेगी आपको इससे डाउनलोड करलेना है इसके बाद इसका प्रिंटऑउट निकल वाले।
फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाने के बाद आप पूरा फॉर्म सावधानी पूर्वक भर ले देखे कही भी कोई भी गलती न हो।
इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज सलग्न करके एक पासपोर्ट साइज फोटो को फॉर्म पर लगाकर डीपीओ कार्यालय में जमा करवा दे।
इस प्रकार गौरा देवी कन्या धन योजना का फॉर्म स्वीकार करलिया जायेगा जिसकी विभागीय अधिकारियो द्वारा जांच की जाएगी उसके कुछ समय बाद आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है।
गौरा देवी योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन की स्थिती जाने यहाँ क्लिक करे
गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड यहाँ क्लिक करे
करे।
पंजीकृत स्कूल की लिस्ट यहाँ क्लिक करे
गौरा देवी कन्या धन योजना एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करे ?
गौरा देवी धन योजना फॉर्म का स्टेटस चेक करने के लिए ये इजी स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
सबसे पहले गौरा देवी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
होम पेज पर आवेदन की स्थिति चेक वाले विकल्प पर क्लिक करे, यह कार्य करने के बाद ,
आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुलेगी यहाँ ओर आप जिला , स्कूल , ब्लॉक , व् छात्रवृति आवेदन संख्या को भरें।
इसके बाद कैप्चा कोड भरके (खोजे) विकल्प पर क्लिक करे।
गौरा देवी कन्या धन योजना से सम्बंधित प्रश्न {FAQ}
प्रश्न 1 - क्या वर्तमान में गौरा नंदा देवी योजना चल रही है?
उत्तर 1 - हां यह योजना अभी भी तक चल रही है इसके तहत 12वि पास छात्राओ के आवेदन पत्र स्वीकार किये जाते है।
प्रश्न 2 - मै उत्तराखंड का निवासी नहीं हू क्या मई भी इसका लाभ ले सकता हु?
उत्तर 2 - नहीं आप इस योजना का लाभ नहीं क्यूंकि यह योजना सिर्फ उत्तराखंड के वासियो के लिए ही बनायीं गयी है।
प्रश्न 3 - मुझे गौरा देवी धन योजना का पैसा कैसे प्राप्त होगा?
उत्तर 3 - नहीं इस योजना के तहत आपको दी जाने वाली धनराशि कैश के रूप में नहीं दी जाएगी गौरा देवी धन का पैसा आपको सिर्फ चेक या फिर फिक्स्ड डिपाजिट के रूप में दिया जाता है। इसे आप 5 वर्ष के बाद ही कैश के रूप में निकल पाएंगे तब यह धनराशि 75000/- तक हो जाएगी।
प्रश्न 4 - क्या गौरा देवी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी भरे जा सकते है?
उत्तर 3 - नहीं इसका आवेदन फॉर्म आपको ऑफलाइन ही भरना होगा अन्यथा आपका फॉर्म नहीं माना जायेगा हलाकि इसके लिए राज्य सर्कार द्वारा अलग से वेबसाइट बनायीं गयी है लेकिन आप वह पर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन सिर्फ डाउनलोड कर सकते है या आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Title |
Keyword |
Frequency |
Gaura Devi Kanya Dhan Yojna |
Gaura Devi Kanya Dhan Yojna |
30 |
|
Gaura Devi Kanya Yojna |
15 |