General knowledge in hindi for (TGT)Trained Graduate Teacher - 2017 exam
By Vikash Suyal | General knowledge | Mar 25, 2017
TGT परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण GK Question - टी. जी. टी परीक्षा - 2017 ( TGT - Trained Graduate Teacher)
- आचार्य कौटिल्य (Acharya Kautilya) ने राज्य को किस रूप में देखा है - एक दैवीय संस्था
- राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन (National Freedom Movement ) के दौरान " बहिष्कृत भारत " नामक विचरपत्र कौन निकालता था – R Ambedkar बी आर अंबेडकर
- महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi) ने किस “गोलमेज सम्मलेन ( Round Table Conference ) में भाग लिया था - द्वितीय गोलमेज सम्मलेन
- भारत में नागरिकता संबधी विधान (Citizenship legislation) बनाने का प्राधिकार किसके पास है – Parliament संसद
- संविधान के किस अनुच्छेद (Article) में पर्यावरण का संरक्षण (Protection of the environment) तथा संवर्धन उपस्थित है – (Article) अनुच्छेद 48 ( क )
- भारतीय संविधान (Indian Constitution) के भाग 3 (Part -3 ) में उपबंधित धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार की अभिव्यक्ति (Expression of right to liberty) किस प्रकार की गयी है - नकारात्मक तथा सकारात्मक रूप से
- किस व्यक्ति को भारतीय राष्ट्रवाद (Indian Nationalism) का मसौदा Draft और मसीहा (Messia) और आधुनिक भारत का जनक माना जाता है – राजा राममोहन राय
- कौनसा तत्व राज्य को अन्य समुदायों / संगठनो में से अलग करता है – ( Sovereignty) प्रभुसत्ता
- द स्टेण्ड एण्ड रिवोल्यूशन (The Stands and Revolution) नामक पुस्तक किसने लिखी है – Lenin लेनिन
- वर्ष 1688 में गौरवपूर्ण क्रान्ति (Glorious Revolution) का सम्बन्ध किस राष्ट्र देश से था - इंग्लैण्ड
- राजनीति शास्त्र (Political science) का प्रारम्भ और अंत राज्य के साथ ही होता है यह कथन किसका है – Garner गार्नर
- राज्य की उत्पत्ति (Origin of State) का कौन सा सिद्धान्त काल्पनिक नहीं है - ऐतिहासिक सिद्धान्त
- किसके द्धारा यह परिभाषा दी गयी की "कानून उच्चतर द्धारा निम्नतर को दिया गया आदेश है" - ऑस्टिन
- फॉरवर्ड ब्लाक (Forward block) के संस्थापक कौन थे - सुभाष चंद्र बोस
- राज्य पृथ्वी पर ईश्वर का अवतरण है यह कथन किसके द्धारा दिया गया है - हीगल
- सरकारी आयोग रिपोर्ट (Government Commission Report) किससे सम्बंधित है - केन्द्र व राज्य के संबंधों से
- भारत में किस राज्य का अपना संविधान (State its Constitution) है - जम्मू कश्मीर
- राजनीतिक कानून(Political Law) का सम्बन्ध किस्से है - व्यक्ति के बाहरी आधार व्यवहार से
- प्रशासनिक कानून (Administrative Law) किसके मध्य संबंधों को निश्चित करता है - किसी राज्य का अपने कर्मचारियों के बीच सम्बन्ध
- राज्य में शरीर सिद्धान्त (State Body Theory ) के समर्थ है - ब्लूनशाली और हर्बर्ट स्पेसर (Bluehorn and Herbert Spacer)
- रिपब्लिक का लेखक (Author of the Republic) कौन था - प्लेटो
- लोकप्रिय सम्प्रभुता की अवधारणा (The Concept of Popular Sovereignty) का सूत्रधार कौन था - रूसो
- किस व्यक्ति द्धारा दो प्रकार के समझौते का प्रतिपादन किया गया (Which type of Agreement was Rendered by a Person) – Lock लॉक
- भारत के संविधान में मसौदा तैयार करने वाली समिति का अध्यक्ष कौन था Who was the president of the Draft committee in the constitution of India - डॉ बी आर अम्बेडकर (D.R Ambedkar)
- भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की व्यवस्था (Arrangement of Fundamental Rights in Indian Constitution)किस देश के संविधान से ली गयी है - संयुक्त राज्य अमेरिका
- 42 वें संविधान संशोधन (42nd Constitution Amendment) द्धारा प्रस्तावना में कौन सा अंग जोड़ा गया था - समाजवाद
- अनुच्छेद (Article) 253(z ) के अनुसार सहकारी समिति के निदेशकों (Directors of Co-operative Society) की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है - 21 वर्ष
- भारतीय संविधान (Indian Constitution) का कौन सा अनुच्छेद (Article) भारत की विदेश (Foreign Policy) नीति से संबधित है - Article अनुच्छेद 51
- भारत में पंचायती राज व्यवस्था (Panchayati Raj System) का " शिल्पी " किसे कहा जाता है – B R Maheta बी आर मेहता
- किस व्यक्ति द्धारा शक्ति विभाजन के सिद्धान्त (Principles of Power Partition) को विस्तार पूर्वक उपस्थित कर उसे राजनैतिक विज्ञानं (Political Science) का मौलिक सिद्धान्त (Fundamental principle) बना देने का श्रेय किस राजनीतिक विचारक को जाता है - मॉन्टेस्क्यू (Montesquieu)
- राज्य का आधार शक्ति नहीं इच्छा है किसका कथन है - ग्रीन का
- राज्य की उत्पत्ति के बारे में सामाजिक समझौते का सिद्धान्त (Theory of Social Agreements)किस सिद्धान्त के विरुद्ध रक प्रतिक्रिया के रूप में सामने आया है - दैवीय सिद्धान्त
- रूसो किस देश का निवासी था (Which country was Rousseau) - फ्राँस
- रक्त सम्बन्ध समाज (Blood-related society) को और समाज राज्य को जन्म देता है (Society gives rise to state) यह कथन किसके द्धारा दिया गया - मैकाइवर ( Maciver )
- न्याय का सर्वलौकिक तत्व (The supernatural element of justice) क्या है - न्याय समानता पर देता है
- किस संविधान संशोधन अधिनियम (Constitution Amendment act) के अंतर्गत भूतपूर्व देशी राजाओ के प्रिवी पर्स (Prev Purses of Former Nationals ) को समाप्त कर दिया गया - 26 वे संविधान संशोधन
- भारत में द्वितीय पंचवर्षीय योजना (Second Five Year Plan) की मुख्य प्राथमिकता क्या थी - तीव्र गति से औद्योगीकरण करना
- “क्रिटीक ऑफ पॉलीटिकल इकोनॉमी ” (Critique of Political Economy) पुस्तक का लेखक कौन है - Karl Marx कार्ल मार्क्स
- भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक सम्प्रभुसत्ता (Factual sovereignty )कहाँ निवास करती है - जनता
- किस संविधान संशोधन अधिनियम (Constitution Amendment Act) के अंतर्गत सिक्किम को भारतीय राज्य प्रणाली (Indian State System)का अभिन्न अंग स्वीकार किया गया - 36 वे संविधान संशोधन
- किसने यह कथन दिया था की जिसे जीना है उसे युद्ध करना होगा - मुसेलिनी
- भारतीय संविधान (Indian Constitution) की किस अनुसूची ( Schedule ) में केन्द्र व राज्य के मध्य शक्तियों का विभाजन किया गया है - ( 7 ) सातवीं अनुसूची
- भारत में किसी राज्य की कार्यपालिका शक्ति ( State executive power ) का प्रधान कौन होता है - राज्यपाल
- कोई विधेयक धन विधेयक ( Money Bill ) है या नहीं इसका विनिश्चय अंतिम रूप से कौन करता है - लोकसभा अध्यक्ष
- संविधान के किस संशोधन द्धारा केन्द्रीय मंत्रियों की संख्या लोकसभा के कुल सदस्यों के 15 %पर सिमित कर दी गयी है - 91 वां संशोधन
- किस वर्ष संसद के सूचना अधिकार अधिनियम ( Right to Information Act of Parliament )को भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई - 12 अक्टूबर 2005
- किस विचारधारा ने निजी सम्पति को प्रगति की आवश्यक शर्त माना है - उदारवाद
- किस राजनितिक दार्शनिक (Political philosopher) ने धर्म को जनसाधारण का नशा कहा है - कार्ल मार्क्स
- किस राज्य का सचिवालय भवन (State Secretariat building) राइटर्स बिल्ड़िंग के नाम से जाना जाता है - पश्चिम बंगाल
- किस वाद में भारतीय संविधान के मूलभूत ढाँचे (Basic Structure of Indian constitution) की अवधारणा प्रतिपादित की गयी थी - केशवानंद भारती केस
- भारतीय संसद (Indian Parliament ) की लोकलेखा समिति (Public Account Committee) के अध्यक्ष को कौन मनोनीत करता है - लोकसभा का अध्यक्ष