Geography GK Questions and Answers
- किसने ” ग्रहों की गति का नियम ” ( Law of motion of the planets) को प्रतिपादित किया है – केप्लर (Kepler)
- सूर्य के रासायनिक मिश्रण (Chemical mixture) में हाइड्रोजन(Hydrogen) का प्रतिशत कितना है – 71 %
- सर्वप्रथम सौरमण्डल (solar system) के बारे में विश्व के समक्ष जानकारी प्रस्तुत करने का श्रेय किस विद्वान को है – कॉपरनिकस
- महासागरों व सागरों की लवणीयता (Salinity) को मानचित्र पर प्रदर्शित करने वाली रेखाएं क्या कहलाती है – आइसोहेलाइन (Isoheline)
- भूकंपीय तरंगो (Seismic waves) की ऊर्जा तथा तीव्रता मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – रिक्टर स्केल (Richter Scale)
- सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू -भाग में मैदान का विस्तार हुआ है – 0 % प्रतिशत
- सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू -भाग में पठार का विस्तार हुआ है – 7 % प्रतिशत
- भारत में “ स्थलीय सीमा ” की लम्बाई कितनी है – 15 ,200 किमी
- भारत में “ सुदूर पश्चिम “ का बिंदु (Point) कौन सा है – 68 ० 7 पूर्व गुजरात
- मिट्टी में “ लोहे व एल्यूमीनियम ” (Iron and aluminum) की ग्रंथियाँ (Glands) पायी जाती है – लेटेराइट मिट्टी
- भारत की जलवायु की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता कौन सी है – पवनों की दिशा में परिवर्तन
- किस राज्य में ग्रीष्म काल में आने वाले तूफानों को ” काल वैशाखी ” (Kal Vaisakhi) के नाम से जाना जाता है – पश्चिम बंगाल
- दक्षिण -पश्चिम मानसून (Southwest Monsoon) से सम्पूर्ण भारत को कुल कितने प्रतिशत वर्षा मिलती है – 75 % प्रतिशत
- भारत का अधिकांश भाग “ कर्क रेखा “ (Tropic of Cancer) के उत्तर में स्थित है किस कारण से इसे एक “ उष्णकटिबंधीय “ (Tropical) देश कहते है – देश की जलवायु का निर्धारण उष्ण कटिबंधीय मानसून से होता है
- किन “ पर्वत श्रेणियों “ के बीच “ कुल्लू घाटी “ स्थित है – धौलपुर एवं पंजाल
- भारत में सबसे प्राचीन “ पर्वत श्रंखला “ (Mountain range) कौन सी है – अरावली
- अपवाह क्षेत्र (Drainage Area ) की दृष्टि से विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन सी है – मिसीसिपी – मिसौरी (Mississippi – Missouri)
- किस नदी पर ” शिवसमुद्रम जलप्रपात “ (Shivsamudram Watefall ) अवस्थित है। – कावेरी
- किस देश में सर्वाधिक “ अम्ल वर्षा “ (Acid Rain) होती है – नार्वे
- वायुमण्डल की किस सतह पर मानव द्धारा बनाये गये उपग्रह स्थापित होते है – थर्मोस्फीयर (Exosphere )
- यूरोप व अफ्रीका को कौन सी जल संयोजी पृथक करती है – जिब्रॉल्टर
- भारत में ” शान्त घाटी ” (Silent Valley ) कहाँ स्थित है – केरल
- हिमालय पर्वत श्रंखला (Himalaya Mountain Range) में मुख्यत: किस प्रकार की चट्टाने पाई जाती है – तलछटीय चट्टाने
- किसके कारण ” महासागर प्रवाह ” (Ocean flow) होती है – स्थाई हवाओं
- ” मलास्का जलडमरू ” (Malaska Straits) किन स्थानों के मध्य स्थित है – मलेशिया और सुमात्रा
- किस प्राकृतिक प्रदेश में ” शंकुधारी या कोणधारी ” वन (Coniferous Forest) मिलते है – टेगा प्रदेश (Tiga region)
- ” गारा ” स्थला कृति कहाँ मिलती है – मरुस्थलों
- भू – पृष्ठ का कितना प्रतिशत भाग अवसादी शैलों (Sedimentary shells) से ढका है – 75 प्रतिशत
- स्थलमण्डल (Lithosphere) के कुल क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत भाग पर पठार विस्तार पाया जाता है – 33 %
- वायुमण्डल (Atmosphere) की किस सतह (Surface) से दीर्घ “ रेडियों तरंगे “ (Radio waves) परवर्तित (Reflect) होती है – आयनमण्डल
- वायुमण्डल (Atmosphere) में नाइट्रोजन (Nitrogen) की कितने प्रतिशत मात्रा उपलब्ध है – 78 %
- धरातल से क्षोभमण्डल (Troposphere) की औसत ऊँचाई (Average Hieght) कितनी है – 14 किमी
- वायुमण्डल (Atmosphere) के किस भाग में जलवाष्प (Water Vapour) की कुल मात्रा का 90 प्रतिशत भाग विधमान रहता है – क्षोभमण्डल
- ” सिनकोना ” (Cinchona) के वृक्ष किस प्रकार के वन में पाए जाते है – विषुवतीय वन (Equatorial forest)
- प्रवाल भित्तियों (Coral reefs) के जीवों (Organisms) के विकास के लिए कौन सा तापमान उपयुक्त होता है – 65 ० F से 70 ० F
- ऑस्ट्रेलिया में पाये जाने वाले “ शीतोष्ण कटिबंधीय “ (Temperate zone) घास (Grass) के मैदान को क्या कहा जाता है – डाउन्स
- भूमध्य रेखा (Equator Line) के निकट किस तरह की के वन (Forest) पाये जाते है – उष्ण कटिबंधीय वन
- “ मिस्ट्रल (Mistral) , बोरा (Bora) और पैमपोरो (Pimporo) “ जैसी हवाएं (Wind) किस प्रकार की हवाएं (Wind) है – ठण्डी हवाएं
- ज्वारीय वनों (Tiger Forests) को अन्य किस नाम से जाना जाता है – मैदान वन
- “ उष्णकटिबंधीय मरुभूमियों “ (Tropical Maroons) में मिलने वाली वनस्पतियों को क्या कहा जाता है – जीरोफाइट (Zerophyte)
- किस प्रकार के क्षेत्र में सबसे अधिक ” टैगा वन ” (Taiga Forest) पाये जाते है – विषुवतीय क्षेत्र (Equatorial area)
- भारत के किस राज्य में “ धारवाड़ का पठार “ (Dharwar Plateau) स्थित है – कर्नाटक में
- भारत किस राज्य में ” नीलगिरि की पहाड़ियाँ ” (Hills of Nilgiris) स्थित है –तमिलनाडु में
- भारत के असम और अरुणाचल प्रदेश राज्यों के बीच में कौन-सी नदी सीमा बनाती है – संकोशी नदी (Sankoshi river)
- किस वर्ष ” डूरंड रेखा ” (Durand line) को निर्धारित किया गया था – वर्ष 1896 में
- किस यंत्र के द्धारा बादलों की ” दिशा एवं गति ” (Direction and speed) को मापा जाता है – नेफोस्कोप
- ” एन्थ्रोपोज्योग्राफ़ी ” (Anthropogyography) अथवा “ मानव भूगोल “ (human Geography) के लेखक कौन है – रैटजेल
- किसे ” मानव भूगोल का पिता ” (Father of Human Geography) कहा जाता है – कार्ल रिटर
- किसे ” भूगोल का जनक ” कहा जाता है – इरैटोस्थनीज
- किसे ” क्षेत्रीय भूगोल ” (Regional geography) का पिता कहा जाता है – कार्ल रिटर
सर्वप्रथम किसने भूगोल के लिए ” ज्योग्राफिका ” (Geographica) शब्द का प्रयोग किया था – इरैटोस्थनीज
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)