Gk general knowledge question with answer in hindi posted by indosh academy
- ‘पालघाट’ दर्रा निम्न मे से किन राज्यों को जोड़ता है – केरल और तमिलनाडु को
- अराकाव योमा, जो कि हिमालय का एक भाग है, स्थित है – बलूचिस्तान में
- टॉर्नेडो अत्यन्त प्रबल उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात हैं, जो उठते हैं –कैरीबियन सागर में
- रेडार का प्रयोग किया जाता है – रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की उपस्थिति तथा अवस्थिति ज्ञात करने के लिए
- वन्देमातरम्, तलवार तथा इंडिया फ्रीडम नामक पत्र कहाँ से प्रकाशित होते थे?- पेरिस
- नागार्जुन सागर प्रोजेक्ट स्थित है – कृष्णा नदी पर
- वल्लभभाई पटेल को सरदार की उपाधि दी थी –एम.के. गांधी ने
- आइन्स्टाइन की खोज है –फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव और रिलेटिविटी का प्रमेय
- साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान स्थित है –केरल में
- मुगल थे – तुर्क
- भारत की स्वतन्त्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे –जे.बी. कृपलानी
- निम्न में से कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है? मटर
- महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी थी – लाहौर
- प्राचीन भारतीय ऐतिहासिक भूगोल में ‘रत्नाकर’ नाम सूचक था – हिन्द महासागर का
- भारत का सबसे बड़ा ग्लेशियर है –सियाचिन
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का निर्मणा किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ? लॉर्ड डफरिन
- भारत में ईस्ट इण्डिया कंपनी का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था? वारेन हेस्टिंग्ज
- सत्यशोधक समाज की स्थापना की थी –ज्योतिबा फुले ने
- गीत गोविन्द के रचयिता हैं –जयदेव
- किस तोमर शासक ने दिल्ली नगर की स्थापना की? अनंगपाल
- मोहम्मद अली जिन्ना को “हिन्दू-मुस्लिम एकता का दूत” किसने कहा था?सरोजनी नायडू
- किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिलाया गया था? हैदराबाद
- मसालों में से किस मसाले को फूल की कली से प्राप्त किया जाता है? लौंग
- चूने के पानी में पाया जाता है? –कैलिसयम हाइड्रोक्साइड
- हीमोग्लोबिन है? रक्त के पदार्थ का रंग
- मीरा है एक? – सुपर कम्प्यूटर
- विश्व की सबसे गहरी झील कौन सी है? बैकाल
- रामकृष्ण मठ के संस्थापक ?स्वामी विवेकानन्द
- सिलंग साईक्रोमीटर से क्या मापा जाता है? आर्द्रता
- चक्रवात क्या है?उत्तरी गोलार्ध में अल्पदाब तन्त्र के साथ वामावर्त पवन
- pH पद सूचित करता है –-घोल की अम्लीयता
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
error: Bhai Bahut Mehnat Lagi Hai. Padhna Free hain?
gud