आधुनिक भारत का इतिहास
आज हम educationmastersआपके लिए लाए हैं आधुनिक भारत का इतिहास संक्षिप्त रूप में। हमारा देश किसी जमाने मे सोने की चिड़िया के रूप मे जाना जाता था। हमारा देश प्राकृतिक सम्पदा से परिपूर्ण हैं। यहाँ विविध प्रकार की जातियाँ ,जीव जंतु और वनस्पतियां पाई जाती है। हमारे देश का इतिहास काफी रोचक होने के साथ साथ काफी बड़ा भी है। इतिहास के पन्नो से हम ऐसी कुछ घटनाएं आपके सामने लाए हैं जिनका प्रतियोगी परीक्षाओं मे अक्सर जिक्र होता है तो चलिए जानते हैं आधुनिक भारत का इतिहास संक्षिप्त रूप मे –
आधुनिक भारत का इतिहास
- किसके काल में ‘बोर्ड ऑफ रेवन्यू’ (Board of revenue)की स्थापना हुई — हेस्टिंग्स के
- टैंसी एक्ट(Tancy Act) या काश्तकारी अधिनियम कब लागू हुआ — 1822 में
- किस अंग्रेज को प्रशासनिक सेवा(administrative Services) का जनक कहा जाता है — कॉर्नवालिस को
- कलकता में स्थित फोर्ट विलियम कॉलेज (Fort William Collage)की स्थापना किसने की — लॉर्ड वेलेजली ने
- कलकत्ता मेडिकल कॉलेज (Culcutta Medical Collage)की स्थापना कब और किसने की — 1835 ई., विलियम बैंटिंक ने
- बैरकपुर (Bairakpur)में सैन्य विद्रोह कब आरंभ हुआ— 1824 में
- किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा(Education) सुधारों के लिए माना जाता है— विलियम बैंटिंक
- किसे ‘भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता’(Liberator of Indian press )कहा जाता है — लॉर्ड चाल्र्स मेटकॉफ को
- बालिका हत्या पर रोक कब लगाई गई थी — 1830 में
- किसानों से उपज का 50% किस कर व्यवस्था के अंतर्गत वसूला जाता था — रैयतवाड़ी व्यवस्था
- ‘इनाम कमीशन’Inam Commission) की स्थापना किसने की — लॉर्ड डलहौजी ने
- भारत में पहली सूती (Cotton)वस्त्र मिल कहाँ स्थापित की गई — मुंबई
- भारत में टेलीग्राफ लाइन(Telegraf Line) किसके द्वारा शुरू की गई — कलकत्ता व आगरा
- पहली बार औपचारिक रूप से महालवाड़ी प्रथा (Mahaalwadi )कब लागू की गई — 1822 ई.
- भारत में अंग्रेजों की लूट किस महत्वपूर्ण घटना के बाद शुरू हुई — प्लासी के युद्ध के बाद
- रैयतवाड़ी व्यवस्था कब लागू की गई — 1820 ई.
- भारत में प्रथम रेलवे लाइन (First Railway Line)किसने बिछवाई — जार्ज क्लार्क
- नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक ‘नील दर्पण(Neel Darpan)’ के लेखक कौन थे — दीनबंधु मित्र
- बंगाल व बिहार में स्थाई बंदोबस्त का शुभारम्भ किसके द्वारा किया गया — लॉर्ड कॉर्नवालिस
- किसके कार्यकाल में भारत में अंग्रेजों के समय प्रथम जनगणना हुई — लॉर्ड मेयो के
- सर टॉमस मुनरो(Sir Tomas Munro) किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं — रैयतवाड़ी बंदोबस्त
- भारत में भारतीयों द्वारा 1881 ई. में स्थापित तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक(First Bank) कौन सा था — अवध कॉमर्शियल बैंक
- पहली बार स्थाई बंदोबस्त अंग्रेजों द्वारा कहाँ लागू किया गया — मद्रास प्रेसीडेंसी व बंबई प्रेसीडेंसी
- अंग्रेजी शासन में कौन-सा क्षेत्र अफीम (Afeem)उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था — बिहार
- भारत से ब्रिटेन की ओर ‘संपत्ति के अपवहन’ का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया — दादाभाई नौरोजी
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)