Hope IAS Geography Important Gk UKPCS Exam
By Roopali Thapliyal | General knowledge | Jul 11, 2017
World Vegetation वनस्पति
उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वन
(Equatorial Evergreen Forest ) - उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वनों (Equatorial Evergreen Forest ) में वर्षो 200 से. मी से अधिक होती है जो वर्ष भर लगभग रोजाना शाम 4 बजे के आसपास होती है। यह वनस्पति भूमध्य रेखा (Equator Line) के दोनों और 10 ० अक्षांश (Latitude) के मध्य में पायी जाती है। यहाँ वृक्ष एवं लतायें चंदोवा (क्राउन ) बना लेती है जिसके कारण दोपहर में भी अँधेरा छाया रहता है। यहाँ पर सर्वाधिक जैव विविधता (Biodiversity) पायी जाती है। यहाँ के प्रमुख वृक्ष है - महोगनी (Mahogany) , रोजवुड (Rosewood) , एडोबनी (Adobe ) , सिनकोना (Cincona) ,रबर (Rubber) , गटापाची (GroupPachi)
अर्द्ध सदाबहार पर्णपाती वन
(Semi - Evergreen Deciduous Forest) - अर्द्ध सदाबहार पर्णपाती वनों (Semi Evergreen Forest) में 100 से लेकर 200 से.मी तक की वर्षा होती है। इन्हें मानसूनी वन (Monsoon Forest) भी कहते है आर्थिक दृष्टि से इन वनों के ये वृक्ष बहुत महत्वपूर्ण है - साल (Saal) ,सागौन (Sagon) ,शीशम (Shisham) ,बांस(Bamboo) ,बरगद (Banyan) ,नीम (Neem) आदि etc.
उष्ण कटिबन्धीय मरुस्थल वन
(Tropical Desert Forest ) - उष्ण कटिबन्धीय मरुस्थल वन (Tropical Desert Forest ) वन 20 ० से 30 ० उत्तरी और दक्षिणी अक्षांशो (Latitude) के बीच पाये जाते है। यहाँ वार्षिक वर्षा (0.50) से.मी के मध्य होती है। यहाँ पर जीरोफाइट वनस्पति (Zerophyte vegetation) पायी जाती है। यहाँ के प्रमुख वृक्ष (Major Trees) है जैसे - ताड़ (Palm) , बबूल (Babool ) और खजूर (Khajur)
भूमध्य सागरीय वन
(Mediterranean Forest ) - - भूमध्य सागरीय वन (Mediterranean Forest ) शुष्क सदाबहार वन (Dry Evergreen Forest) भी कहते है। ये मुख्यतः भूमध्यसागरीय जलवायु (Mediterranean climate) क्षेत्र में पाये जाते है। जैसे - ओक(Oak) ,अंजीर(fig) ,जैतून(olive) ,शहतूत (mulberry) एस्पिनो (Espino) और पिनीयन (Pinyin) यहाँ के प्रमुख वृक्ष (Major Trees) है । यहाँ पर मर्कीबस (Mérchebs) नामक झाड़ियाँ (Shrubs) तथा यूकेलिप्टस के वृक्ष (Eucalyptus tree) भी पाये जाते है।
शीतोष्ण कटिबन्धीय पर्णपाती वन
(Temperate Deciduous Forest ) - शीतोष्ण कटिबन्धीय पर्णपाती वन (Temperate Deciduous Forest ) में 30 ० से 60 ० अक्षांश (Latitude ) के बीच महाद्वीपों (Continents) के पूर्वी तट (Eastern Coast) पर ये वन पाये जाते है। जैसे – एल्म (Elm) ,चेस्टनट (Chestnut) ,मेपिल (Mappil) ,वॉल्नट (Walnut) ,पॉपलर (Poplar) और हिक्री (Hikri) आदि यहाँ के प्रमुख वृक्ष है। इन वनों को कठोर लकड़ी वन (Hard wood forest) भी कहते है।
टैगा वन (Taiga Forest )
टैगा वन (Taiga Forest ) पर चीड़ (Pine) , स्प्रूस (Spruce), सिदार (Sidar) , हेमलॉक (Hemlock), फर (Fur), रैडवुड (Redwood) , आदि के वृक्ष पाये जाते है। इन्हें इन्हें कोमल लकड़ी वन भी कहते है।
सवाना घास के मैदान
(Savana Grassland ) - सवाना घास के मैदान (Savana Grassland ) पर वर्षा काल में लम्बी - लम्बी घास पायी जाती है जिसे हाथीघास भी कहते है। यहाँ पर ताड (Palm) और वियोभा के वृक्ष (Fruit tree) भी पाये जाते है ये सवाना (Savana), कॉम्पोस (Composse) ,पार्कलेण्ड (Parkland) और लानोस (Lanos) नाम से भी अलग -2 जाने जाते है।
स्टेपी घास के मैदान
(Steppe Grassland ) - स्टेपी घास के मैदान (Steppe Grassland ) इन्हें स्टेपी (Steppe) ,प्रेयरी (Prairie) ,पम्पास (Compass) ,वेल्ड (Weld) और डाउन्स (Downs) के नाम से भी जाना जाता है। एशिया के स्टेपी प्रदेश (Steppe Region) में वृक्ष पाये ही नहीं जाते है। जहाँ कहीं थोड़ा जल मिल जाता है। विलों और एडलर वृक्ष (Villains And Adler trees) उग आते है। पम्पास क्षेत्र (Pampas area) में वीजा ,लोलियम (Lollium) ,पेनिकम (Penicum) , तथा डाउन्स क्षेत्र (Down area) में पोहाटुसोक और थमेड़ा (Pohattsok and Thaeda) नामक घास (Grass Land) पायी जाती है।