banner ad

Hope Ias – Uttarakhand Important GK Objective Questions

Uttarakhand Objective GK Questions with Answers




  1. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में “ पातालतोड़ कुएं ” पाए जाते है - तराई क्षेत्र

  2. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में “ दारमा और व्यास घाटियों ” को जोड़ने वाला दर्रा (Pass) कौन सा है – सिनला

  3. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में “ पहाड़ों की रानी ” ("Queen of the mountains ") मसूरी किस श्रेणी का अंग है - मध्य हिमालय

  4. भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है (Where is the headquarters of Indian Survey Department located) - देहरादून

  5. “लघु हिमालय” ( “Middle Himalaya”) किन श्रेणियों के मध्य स्थित है - शिवालिक और महा हिमालय

  6. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में “काली व गोरी”(Kali & Gauri Rivers Confluence)नदियों संगम किस स्थान पर होता है - जौलजीवी

  7. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में सर्वाधिक “ जैव विविधता ” (Highest Diversity) किस स्थान पर पायी जाती है - फूलों की घाटी

  8. उत्तराखण्ड(Uttrakhand) में “चिपको आन्दोलन”("Chipko Movement") सर्वप्रथम किस जिले से शुरू हुआ - चमोली

  9. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में “एक नाली जमीन “कितने वर्ग मीटर (Square Metre) के बराबर होता है - 200 वर्ग

  10. उत्तराखण्ड (Uttrakhand) में “कृषि योग्य भूमि “(Agriculture Arable land) कितनी है  - 13 % प्रतिशत

  11. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में “ऊपरी गंगा नहर” ( "Upper Ganges Canal") का उद्गम स्थान कहाँ है - हरिद्धार

  12. उत्तराखण्ड (Uttrakhand) में “गाँधी जी ने श्रीभगवद्गीता “ पर अपनी प्रसिद्ध भूमिका "अनाशक्ति योग "("Indestructible Yoga ") किस स्थान पर लिखी थी - कौसानी (बागेश्वर )

  13. उत्तराखण्ड(Uttrakhand) के किस जनपद में “केदारनाथ मंदिर”(Kedarnath Temple) स्थित है - रुद्रप्रयाग

  14. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में “भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान” (Indian Institute of Remote Sensing) कहाँ स्थित है - रुड़की

  15. उत्तराखण्ड के किस नेता की मृत्यु 1942 में जेल में भूख हड़ताल से हुई थी(Which leader of Uttarakhand was killed in a hunger strike in 1942) - श्री देव सुमन

  16. उत्तराखण्ड में “गढ़ केसरी” के नाम से कौन प्रसिद्ध है (Who is famous in the name of "Garh Kesari" in Uttarakhand)- अनुसुइया प्रसाद बहगुणा

  17. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में “कुमाऊँ रेजिमेंट”(Kumaon Regiment) का गठन कब किया था - वर्ष 1945

  18. उत्तराखण्ड(Uttarakhand)में“औली परियोजना”("Auli Project")किस वर्ष शुरू की गयी थी - वर्ष 1983

  19. कुमाऊँ में “गोरखा शासन” ( "Gorkha Rule" in Kumaon)किस वर्ष स्थापित हुआ था - वर्ष 1790

  20. उत्तराखण्ड(Uttarakhand)में “डोला पालकी आन्दोलन” ("Dola Palakki Movement")किससे सम्बंधित है - शिल्पकारों

  21. उत्तराखण्ड में “कुमांऊँ परिषद” की स्थापना किस वर्ष हुई थी (Which year was Established in the "Kuman Council" in Uttarakhand)- वर्ष 1916

  22. उत्तराखण्ड में “शक्ति समाचार- पत्र” का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था (Which year was the publication of "Shakti Newspapers" in Uttarakhand) - 15 सितम्बर 1918

  23. उत्तराखण्ड(Uttrakhand) में “डोला पालकी आन्दोलन”(Dola Palki Movement) के प्रवर्तक कौन थे - जयानन्द भारती

  24. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में “लाखु उड़्यार” ( "Lakhu Flyer") कहाँ स्थित है - अल्मोड़ा

  25. “गढ़वाल पेन्टिंग पुस्तक”(Garhwal Painting Book ) के लेखक कौन है - मुकंदीलाल

  26. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में "गढ़वाली चित्रकला "("Garhwali painting") के प्रसिद्ध चित्रकार कौन थे - मोलाराम

  27. “गढ़वाल क्षेत्र ” ( "Garhwal Area") में “थडिया नृत्य” ( "Thadia dance") कब किया जाता है - महिला के प्रथम बार मायके आने पर

  28. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में किस जनपद में “चैती मेला”(”Cheti Fairs”) लगता है - उधम सिंह नगर

  29. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में “थारू समुदाय” ( "Tharu Community") किस स्थान में अधिकांशतः निवास करते है - उधमसिंह नगर

  30. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में “कोटेश्वर बाँध”(Koteshwar Dam) का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है - भागीरथी

  31. उत्तराखण्ड (uttarakhand) में “अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण”( "Renewable Energy Development Agency") उरेडा (Ureda) का मुख्यालय (Headquarters)कहाँ स्थित है - अल्मोड़ा

  32. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में स्थित “रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज” (Roorkee Engineering College) ने 2001 में कौन से “आईआई टी कॉलेज ” ( IIT College) का दर्जा प्राप्त किया था - 7 वें आईआईटी कॉलेज ( 7 th IIT College)

  33. उत्तराखण्ड(Uttrakhand) में देश का प्रथम “कृषि विश्व विद्यालय “ (First Agricultural University) कहाँ स्थापित किया गया था - पन्तनगर

  34. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में प्रसिद्ध पुस्तक "मसूरी मैडले " पुस्तक (The Famous book "Mussoorie Madley" ) के लेखक कौन थे - प्रो गणेश शैली

  35. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में "गढ़वाल ऐन्शिएंट एण्ड मॉडर्न "("Garhwal Ancient and Modern") पुस्तक किसके द्धारा लिखी गयी है - पातीराम

  36. उत्तराखण्ड मेंलोक सेवा आयोग”( "Public Service Commission") के प्रथम अध्यक्ष कौन थे - श्री एन पी नवानी

  37. उत्तराखण्ड के कितने जिलों में वृहत्तर हिमालय का फैलाव है (How many districts of Uttarakhand have spread of greater Himalayas) - 5 पाँच

  38. उत्तराखण्ड का कौन सा स्थान “रंगवाली पिछोड़ी”( "Painted Pistol") के लिए प्रसिद्ध है - अल्मोड़ा

  39. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में सबसे लम्बा “हिमनद” (Longest Glacier) कौन सा है - गंगोत्री

  40. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) का एक “जैव आरक्षी क्षेत्र ”( "Bio Reserve Area") कौन सा है - नन्दा देवी

  41. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में कौन “वृक्ष मानव” के नाम से प्रसिद्ध (Who is known in the name of "tree man" in Uttarakhand) है - विश्वेश्वर दत्त सकलानी

  42. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किस “ बायोस्फीयर रिजर्व साईट ” को वर्ल्ड हेरिटेज साईट (Which Biosphere Reserve Site in Uttarakhand is known as World Heritage Site) में स्थान प्राप्त है - नंद देवी बायोस्फीयर रिजर्व

  43. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में “कृषि भूमि नापने” का पैमाना (Scale of "Agricultural land measuring") है - नाली व मुट्ठी

  44. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में (MahatmaGandhia)“महात्मा गाँधी” ने किस स्थान को “भारत का स्विजरलैण्ड” कहा था - कौसानी

  45. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में “उत्तरकाशी”(Uttarkashi ) को किस प्राचीन नाम से जाना जाता (Which Ancient name is Uttarkashi Known from inUttarakhand है - डीडीहाट

  46. उत्तराखण्ड(Uttarakhand)में “बैकुण्ठ चतुर्दर्शी मेला” कहाँ लगता है - श्रीनगर

  47. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के प्रसिद्ध लोकगीत " बेड़ी पाको बार मासा" की धुन किसने बनाई है - स्व बजेन्द्रलाला शाह

  48. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में “बग्वाल मेला” किस स्थान पर लगता है - देवीधुरा (चम्पावत )

  49. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में “काफल पाको गीत” के रचनाकार कौन है - चन्द्रकुँवर बर्तवाल

  50. “उत्तराखण्ड विधानसभा ” में किस “समुदाय” से एक सदस्य नामित किया जाता है (Which community is nominated from the community in the Uttarakhand Legislative Assembly) - एंग्लो इण्डियन समुदाय

  51. उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री(First chief minister) कौन थे - नित्यानंद स्वामी

  52. किस व्यक्ति को उत्तराखण्ड का “ प्रथम एडवोकेट जनरल “ (First Advocate General) के रूप में नियुक्ति किया गया था - सुधांसु धूलिआ

  53. किस व्यक्ति को उच्च न्यायालय के “ प्रथम रजिस्ट्रार जनरल ”( First Registrar General) के रूप में नियुक्ति किया गया था - जी. सी. एस. रावत

  54. “ चिपको आंदोलन” (Chipko movement) में किस प्रथम महिला ने अहम भूमिका निभाया था  - गौरा देवी

  55. “ चिपको आंदोलन” (Chipko movement) का प्रमुख उद्देश्य क्या था - पेड़ों के अंधाधुंध कटान को रोकना

  56. “ चिपको आन्दोलन “ (Chipko movement) के प्रणेता कौन माने जाते है -  सुन्दर लाल बहुगुणा

  57. उत्तराखण्ड में " मेती आंदोलन " (Maiti movement) का प्रमुख उद्देश्य क्या था - वृक्षारोपण को बढ़ावा देना

  58. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का प्रथम उल्लेख किस वेद में मिलता है -  ऋग्वेद

  59. " स्कन्द पुराण " (Skanda Purana) में गढ़वाल को किस नाम से उल्लेखित किया गया है  - केदारखण्ड

  60. उत्तराखण्ड को " बौद्ध ग्रन्थों " ( Buddhist texts) में किस नाम से उल्लेखित किया गया है - हिमवन्त

  61. किस स्थान पर " उत्तराखण्ड " (Uttarakhand) का सबसे बड़ा कागज कारखाना स्थित है - लालकुआँ (नैनीताल)

  62. ‘हुक्का क्लब’ उत्तराखण्ड(Uttrakhand) में कहाँ स्थित है - अल्मोड़ा में

  63. " गढ़वाल पेंटिंग्स "( Garhwal Paintings) पुस्तक के रचयिता कौन हैं -  मुकुंदी लाल

  64. किस व्यक्ति को उत्तराखण्ड में " कुमाऊँ केसरी " (Kumaon Kesari) के नाम से जाना जाता है - बद्री दत्त पाण्डे

  65. किस व्यक्ति को उत्तराखण्ड के प्रथम “ स्वतंत्रता सैनानी “ (Freedom fighters)के रूप में किसे जाना जाता है - कालू सिंह महरा

  66. उत्तराखण्ड में " कुमाऊँ साहित्य " (Kumaon literature) के प्रथम  कवि कौन है -  पंडित गुमानी पंत

  67. किस महिला को उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में " बैडमिन्टन क्वीन "  के नाम से जाना जाता है - मधुमिता बिष्ट

  68. उत्तराखण्ड के किस शहर को " पहाड़ों की रानी " ( Queen of the mountains) नाम से जाना जाता है - मसूरी

  69. किस स्थान को उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " लीची नगर " नाम से जाना जाता है - देहरादून

  70. किस स्थान को उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " छोटा कश्मीर " नाम से जाना जाता है -  पिथौरागढ़

  71. किस स्थान को उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में " झीलों का नगर " नाम से जाना जाता  है - नैनीताल

  72. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) राज्य में " दुध व दुग्ध उत्पादों " को किस नाम से बेचा जाता है - आंचलनाम से

  73. किस वर्ष उत्तराखण्ड में वनों की नीलामी के लिए आंदोलन किया गया था - वर्ष 1977

  74. उत्तराखण्ड (Uttarakhand)के अन्तिम राजा कौन थे - प्रद्युम्न शाह

  75. उत्तराखण्ड में " चंद राजाओं " का राजचिन्ह क्या  था -  गाय

  76. किस शासक की विजयों का वर्णन " गोपेश्वर के त्रिशूल " पर अंकित लेख (1268 ई.) में मिलता है - अशोक चल्ल

  77. किस वर्ष कुमायूँ का “ गोरखा साम्राज्य ” (Gorkha Empire) मे विलय हुआ था - वर्ष 1790

  78. किस वर्ष कुमाऊँ विश्विद्यालय का स्थापना हुई थी -  वर्ष 1973

  79. किस वर्ष गांधी जी उत्तराखण्ड में ने देहरादून की यात्रा की थी - वर्ष 1916

  80. उत्तराखण्ड को सर्वाधिक प्रभावित करने वाली आपदा कौन सी है - भू-स्खलन व बाढ़

  81. उत्तराखंड में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला - चमोली गढ़वाल

  82. उत्तराखण्ड का कौन सा जिला सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा वाला है -  पिथौरागढ़

  83. भारत का प्रथम राष्ट्रीय पार्क " जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क "( Jim Corbett National Park) किस राज्य में स्थित है - उत्तराखण्ड

  84. उत्तराखण्ड में स्थित " कार्बेट नेशनल पार्क "( Jim Corbett National Park) की स्थापना किस वर्ष हुई थी - 1935 ई. में

  85. उत्तराखंड में " विनयोग माउंटेन क्लेव " वन्य जीव विहार (Wildlife sanctuary) कहाँ स्थित है - देहरादून

  86. किस वर्ष " विनयोग माउंटेन क्लेव " वन्य जीव विहार(Wildlife Sanctuary) की स्थापना हुई थी - वर्ष  1993

  87. उत्तराखण्ड का  सबसे बड़ा " राष्ट्रीय उद्यान "( National Park) कौन सा है - गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान

  88. " गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान "( Gangotri National Park) कितने वर्ग कि.मी. में फैला हुआ है - 1552 वर्ग किलो मीटर

  89. उत्तराखण्ड में " हजरत अलाऊद्धीन अहमद " साबिर की दरगाँह(Dargah) कहाँ स्थित है - पिराने कलियर (रुढ़की)

  90. एशिया का सबसे ऊँचा बांध (Highest Dam) " उत्तराखण्ड "(Uttarakhand) के किस स्थान में स्थित है - टिहरी बाँध

  91. " उत्यासू बाँध परियोजना " उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में किस नदी पर स्थित है -  अलकनंदा नदी

  92. " इचारी बांध परियोजना " उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किस नदी पर स्थित है - टोंस नदी

  93. किस नदी पर उत्तराखण्ड में " लोहारीनाग पाला " जल विधुत परियोजना (Hydroelectric Project) स्थित है - भागीरथी नदी

  94. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) के किस शहर को " गंगाद्वार "( Gangway) के नाम से जाना जाता है - हरिद्धार

  95. उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में सबसे अधिक ऊँचाई (Highest ) पर कौन सा मन्दिर स्थित है - तुंगनाथ (रुद्रप्रयाग)

  96. किस नदी के किनारे उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का प्रमुख तीर्थ (Major Holy Place)  स्थल " बद्रीनाथ "(Badrinath) बसा हुआ है - अलकनन्दा नदी

  97. उत्तराखण्ड की " अलकनंदा नदी " (Alaknanda) का उद्गम स्थल कहाँ से होता है  -  सतोपंथ

  98. उत्तराखण्ड में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला - चम्पावत

  99. उत्तराखंड राज्य में " फूलों की घाटी "(Flower of Valley ) कहाँ स्थित है - चमोली

  100. उत्तराखण्ड में " ऋषिकेश "(Rishikesh) किस नदी के किनारे बसा हुआ है - गंगा

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!