Indian Constitution Questions and Answers for Competitive Exams
By Roopali Thapliyal | Political Science | Aug 12, 2017
Indian Constitution Question and Answers in Hindi
- सर्वप्रथम कांग्रेस ने किस वर्ष " भारतीय संविधान "(Indian Constitution) का " प्रारूप " तैयार करने के लिए " संविधान सभा " (Constituent Assembly) की मांग की थी - वर्ष 1936
- किस वर्ष " कैबिनेट मिशन योजना " (Cabinet mission Scheme) के तहत " संविधान - सभा " (Constituent Assembly) का गठन हुआ था - वर्ष 1946
- किस वर्ष " माउण्टबेटन योजना " (Mountbatten Plan) में देश के विभाजन तथा प्रस्तावित पाकिस्तान (Proposed Pakistan) के लिए अलग संविधान सभा (Constituent Assembly) की घोषणा की गई थी - वर्ष 3 जून 1947
- किस वर्ष “ डॉ राजेन्द्र प्रसाद “ (Dr Rajendra Prasad) संविधान सभा (Constituent Assembly) के स्थायी अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे - वर्ष 11 दिसम्बर 1946
- भारतीय संविधान (Indian Constitution) के इतिहास में किस वर्ष “ प्रारूप समिति ” (Drafting Committee) का गठन हुआ था - वर्ष 29 अगस्त 1947
- भारतीय संविधान सभा (Indian Constituent Assembly) का प्रथम प्रारूप किस वर्ष तैयार हुआ था - वर्ष 1947
- किस वर्ष प्रारूप समिति द्धारा “ भारतीय संविधान “ (Indian Constitution) का “ प्रारूप ” संविधान सभा (Constituent Assembly) के अध्यक्ष को सौंपा था - वर्ष 21 फरवरी 1948
- किस वर्ष “ भारतीय संविधान सभा “ (Indian Constituent Assembly) ने “ भारतीय संविधान ” को अंगीकृत (Adopted) किया था - 26 नवम्बर 1949
- किस वर्ष से “ भारतीय संविधान “ (Indian Constitution) को पूर्ण रूप से क्रियान्वित (Executed) लागू किया गया था - वर्ष 26 जनवरी 1950
- किस वर्ष के अवधि के अन्तर्गत “ भारतीय संविधान “ ने सभा (Indian Constituent Assembly) ने " अस्थायी संसद " (Temporary Parliament ) का कार्य किया - वर्ष 15 अगस्त 1947 से वर्ष 1949
- किस वर्ष में “ भारतीय संविधान सभा ” (Indian Constituent Assembly) को तदर्थ संसद(Provisional Parliament ) के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था - वर्ष 1949
- भारत में किस वर्ष " पंचायती राज " (Panchayati Raj ) को विधिवत प्रारम्भ किया गया था - 2 अक्टूबर ,1959
- भारतीय संविधान (Indian Constitution) का 73 संशोधन किस वर्ष लागू हुआ था - वर्ष 24 अप्रैल 1993
- किस वर्ष " हिन्दू विवाह अधिनियम “ (Hindu Marriage Act) पारित किया गया था - वर्ष 1955
- भारत में किस वर्ष " सामुदायिक विकास कार्यक्रम " ( Community Development Program) की शुरुआत हुई थी - वर्ष 1952
- भारत में किस वर्ष " दहेज़ निषेध अधिनियम " (Dowry Prohibition Act) लागू किया गया - वर्ष 1961
- स्वतन्त्र भारत में किस वर्ष से " वन संरक्षण अधिनियम " (Forest Protection Act) लागू किया गया था - वर्ष 1980
- भारत में किस वर्ष " बन्धुआ मजदूर व्यवस्था निवारण अधिनियम “ लागू किया गया था - वर्ष 1975
- भारत में किस वर्ष " लोकदायित्व अधिनियम " (Public Interest Act) की शुरुआत हुई थी - वर्ष 1991
- भारत में किस वर्ष " वायु प्रदूषण से बचाव और नियन्त्रण " ( Air pollution prevention and control) अधिनियम (Act) प्रारम्भ हुआ - वर्ष 1981
- भारत में किस वर्ष " बाल श्रम निषेध और नियमन " (Child Labor Prohibition and Regulation) अधिनियम (Act) की शुरुआत की गयी था - वर्ष 1986
- भारत में किस वर्ष " प्रशासनिक सुधार आयोग " (Administrative reform commission) का निर्माण किया गया था – वर्ष 1966 - 69
- भारत में किस वर्ष " प्रथम आम चुनाव " (First General Election) हुए थे - वर्ष 1952
- भारत में किस वर्ष " प्रथम वित्त आयोग " (First finance Commission) का गठन किया गया था - वर्ष 1951
- भारत में किस वर्ष " नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम " (Civil Rights Protection Act) बना था - वर्ष 1955
- भारत में किस वर्ष " पर्यावरण संरक्षण अधिनियम " (Environment Protection Act) प्रारम्भ हुआ था - वर्ष 1986
- भारत में किस वर्ष विपक्ष के नेता को मान्यता एवं वेतन भत्ते अधिनियम की शुरुआत की गई थी - वर्ष 1977
- किस वर्ष " संविधान सभा " (Constituent Assembly) की प्रथम बैठक हुई थी - 9 दिसम्बर, 1946
- भारत मेर किस वर्ष प्रथम बार " राष्ट्रपति शासन " (President’s Rule) लागू किया गया था - 20 जुलाई, 1951
- भारत में किस वर्ष " जवाहर लाल नेहरू " (Jawahar Lal Nehru) के नेतृत्व में अंतरिम सरकार (interim Government) का गठन किया गया था - सितम्बर 1946
- भारत के संविधान सभा (Constituent Assembly) का " प्रथम अधिवेशन " (First session) कितनी अवधि तक चला था - वर्ष 9 दिसम्बर 1946 से वर्ष 23 दिसम्बर 1946
- भारत में स्वतंत्रता के बाद " संविधान सभा " (Constituent Assembly) की प्रथम बैठक किस वर्ष हुई थी - वर्ष 31 अक्टूबर 1947
- संविधान निर्माण में " जवाहर लाल नेहरू " (Jawahar Lal Nehru) किस वर्ष संविधान सभा (Constituent Assembly) में " उद्देश्य प्रस्ताव " (Objective Motion) प्रस्तुत किया था - वर्ष 22 जनवरी 1947
- भारत में प्रथम " संवैधानिक संशोधन अधिनियम " (Constitutional amendment act) किस वर्ष बना था - वर्ष 1951
- किस वर्ष भारत का संविधान (Indian Constitution) “ अंगीकर” (Adopted) किया गया था - वर्ष 26 नवम्बर,1949
- भारत में किस वर्ष संविधान सभा (Constituent Assembly) ने " राष्ट्रध्वज "(National flag) का प्रारूप स्वीकार किया गया था - 26 जुलाई 1947
- भारत में किस वर्ष संविधान सभा (Constituent Assembly) ने " राष्ट्रगान "(National anthem) अंगीकृत(Adopted) किया गया था - 24 जनवरी 1950
- किस वर्ष राष्ट्रीय गान(National Anthem) का प्रथम बार कलकत्ता अधिवेशन(Kolkatta Session) में गाया गया था - वर्ष 27 दिसम्बर 1911
- किस वर्ष सर्वप्रथम “ वन्देमातरम गीत” (Vande Matram) को कांग्रेस अधिवेशन(Congress Session) में गाया गया था - वर्ष 1896
- किस वर्ष " ध्वज संहिता भारत " ( Flag code india) का स्थान " भारतीय ध्वज संहिता " (Indian flag code) ने लिया था - वर्ष 26 जनवरी 2002
- संविधान सभा (Constituent Assembly) के सम्मुख 13 दिसम्बर 1946 जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) द्धारा प्रस्तुत “ उद्देश्य प्रस्ताव ” (Objective motion) को को किस वर्ष पारित किया गया था - वर्ष 22 जनवरी 1947
- किस वर्ष डॉ भीमराव अम्बेडकर (Dr Bheem Rao Ambedkar) की अध्यक्षता में “ ड्राफ्टिंग कमेटी”(Drafting Committee) का गठन हुआ था - वर्ष 29 अगस्त 1947
- सर्वप्रथम किस वर्ष “ संविधान का प्रारूप “ (Draft of Constitution) प्रकाशित(Publish) किया गया था - वर्ष 1948
- किस वर्ष 42 वां संविधान संशोधन ( Constitution Amendment Act) किया गया था - वर्ष 1976
- किस वर्ष “ संविधान सभा “ (Constituent Assembly) का चुनाव निश्चित किया गया था - वर्ष 1946
- किस वर्ष “ संविधान सभा ” (Constituent Assembly) की अन्तिम बैठक सम्पन्न हुई थी - 24 जनवरी ,1950
- किस वर्ष जवाहर लाल नेहरू(Jahwar Lal Nehru) ने अन्तरिम सरकार(Intirm Government) का गठन किया था - वर्ष 1946
- किस वर्ष " नगर पालिका " से सम्बन्धित 74 वां “ संशोधन अधिनियम ” लागू हुआ था - वर्ष 1 जून 1993
- किस वर्ष भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतू “ राज्य पुनर्गठन आयोग “(State Reorganization Commission) की स्थापना की गयी थी - वर्ष 1953
- किस वर्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) को “ संविधान सभा “(Constituent) के लिए “ स्थायी सदस्य “(Permanent Member) निर्वाचित किया गया था - वर्ष 11 दिसम्बर 1946