banner ad

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स

By Team Raja | General knowledge | Jan 18, 2019
नोह्कलिआइ झरना किस प्रदेश मैं है-मेघालय

केरल में सबरीमाला के लिए समर्पित एक प्रसिद्ध जगह कौन सा हैं -अयप्पन

कौन सा पुरस्कार बिड़ला के फाउंडेशन द्वारा हिंदी में श्रेष्ठ कार्य के लिए दिया जाता हैं -व्यास सम्मान

हेडलाइन मुद्रास्फीति’ को मापने के लिए भारत मैं कौन सा सूचकंक माना जाता है -WPI

भारत द्वारा सबसे ज्यादा निर्यात किया जाने वाले फसल -बासमती चावल

सार्वजनिक वितरण प्रणाली का संचालन द्वारा किया जाता हैं -केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार

भारत में नोट छपाई किन -किन जगह पर होती है -नासिक,होशंगाबाद,हैदराबाद,देवास

NABARD में भारत सरकार का हिस्सा है-99%

भारत में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम कब पारित किया गया था -2006 मैं

भारत के कुल बाहरी ऋण में अधिक हिस्सा है -दीर्घावधि उधार

दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना किस की सहायता से नहीं चल पा रही हैं -वर्ल्ड बैंक

राष्ट्रीय लघु बचत निधि में किसका भाग है-भारत का सार्वजनिक खाता

राष्ट्रीय केसर मिशन किसकी उपयोजना के रूप पारित किया गया-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

कौन सा कर अप्रत्यक्ष कर नहीं हैं -निगम कर

प्रत्यक्ष कर कोड किससे संबंधित है -आयकर

आर्थिक विकास किसके साथ मिलकर होता है-मुद्रास्फीति

उद्यमी हेल्पलाइन संबंधित है- सूक्ष्म, छोटे और मध्यम आकार के उद्यम

न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब शुरु हुआ - 15 मार्च 1948

परिवार नियोजन बीमा योजना कि शुरुआत कब हुई थी -2005

म्यूच्यूअल फंड्स को कौन विनियमित करता है-SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड)


 

 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!