Indian Railway General knowledge question in hindi for Upcoming Railway Exams 2018
By Ravi | General knowledge | Oct 12, 2017
Vijay Academy Dehradun Sharing Important Gk objective question for Railway Exams 2018, important for RRB, Railway Constable, Railway sub inspector, Assistant Loco pilot, Railway ticket collector etc.
Railway Exam gk quiz: 2018
- विश्व (World) में किस देश में रेलमार्ग की लंबाई सबसे अधिक है- संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America)
- विश्व (World) का प्रथम रेलमार्ग कहाँ बनाया गया था - उत्तरी-पूर्वी इंग्लैंड में कोयला खानों और न्यू कैमिल के मध्य (In North-East England coal mines and New Camille in North-East England)
- विश्व(World) का सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन-सा है- ट्रांस साइबेरियन (Trans Siberian)
- किस कमेटी (Commitee ) सिफारिश पर भारतीय रेलवे बजट (Indian Railway Budget) को आम बजट से पृथक किया था[- ऑकवर्थ कमेटी
- किस वर्ष " भारतीय रेल बजट " (Indian Railway Budget) को सामान्य बजट से अलग किया गया था- वर्ष 1924
- किस वर्ष " रेलवे कोच फैक्टरी " (Railway coach factory) की स्थापना हुई थी - वर्ष 1988
- किस दो देशों के बीच " समझौता व थार एक्सप्रेस "(Samjhauta and Thar Express) चलाई जाती है- भारत और पाकिस्तान
- भारत में " कुल रेलमार्ग " की लम्बाई कितनी है- 63,974 km
- भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग है– (3 प्रकार) बड़ी लाइन ( 676 ), मीटर लाइन (1.000 मीटर) ,छोटी लाइन (0. 762, 0. 610 मीटर )
- रेल पथ के “ ब्रॉड गेज “ की (Broad gauge width) चौड़ाई कितनी होती है- 676 मीटर
- भारत में रेल बिछाने का श्रेय किस “ गवर्नर जनरल ”( Governor General) को दिया जाता है- लॉर्ड डलहौजी
- भारत (India) में “ प्रथम रेल ”(First Rail)किस वर्ष चली थी- वर्ष 1853
- भारत (India) में “ प्रथम रेल “(First Rail) कहाँ से कहाँ तक चली थी - मुम्बई से थाने (34 किमी )
- भारत (India) में द्वितीय रेल (Second rail) किस वर्ष चलायी गयी थी- वर्ष 1854
- “ भारतीय रेल बोर्ड “[(Indian railway board) की स्थापना किस वर्ष गई थी- वर्ष 1905
- “ भारतीय रेल ” (Indian Railway) का “ राष्ट्रीयकरण ” (Nationalization) किस वर्ष किया गया था - वर्ष 1950
- विश्व (World) में किस देश में सर्वप्रथम रेलमार्ग का निर्माण हुआ था - ब्रिटेन
- विश्व (World)की प्रथम रेलगाड़ी किस वर्ष चली थी - वर्ष
- विश्व (World) की "प्रथम रेल" (First Rail ) कहाँ से कहाँ तक चलाई गयी- " स्टॉकटन से डार्लिंगटन "(Stockton to Darlington) तक
- " ट्रांस साइबेरियन मार्ग "(Trans Siberian Route) की कुल लम्बाई कितनी है- 9,332 किमी
- भारत (India) में “ प्रथम मेट्रों रेल “ (First metro rail) किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी - 24 अक्टूबर 1984
- भारत (India) में “ दूसरी मेट्रों रेल “ (Second metro rail) का उद्घाटन किस वर्ष किया गया- 24 दिसम्बर 2002
- किस वर्ष भारत में पहली इलेक्ट्रिक रेल चली थी - 3 February 1925
- भारत (India) के “ प्रथम रेलवे सुरंग “ (First railway tunnel) का क्या नाम है - पारसिक सुरंग
- भारत (India)का सबसे लम्बा रेलवे कौन सा है - नेहरू सेतु (100,44 फीट)
- भारत (India) के किस “ रेलवे जोन “ (Railway zone) की लम्बाई सबसे अधिक है- उत्तरी रेलवे
- भारत (India) में सबसे लम्बा “ प्लेटफॉर्म ” (Platform) कौनसा है- खड़गपुर (West Bengal) - 2,733 फुट
- भारत (India) में प्रथम बार “ रेल बजट ”(Rail Budget) कब पेश किया गया- वर्ष 1925
- भारत (India) का “ सर्वाधिक व्यस्तम रेलवे स्टेशन “ (Most busy railway station) कौन सा है- लखनऊ
- एशिया (Asia) में “ भारतीय रेलवे “ (Indian Railways) का कौन सा स्थान है- प्रथम
- भारत (India) का सबसे बड़ा “ रेलवे यार्ड “ (Railway yard) कहाँ अवस्थित है - मुग़ल सराय
- विश्व (World) में “ भारतीय रेलवे ” (Indian Railways) का कौन सा स्थान है- दूसरा (Second)
- भारत (India) की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन का क्या नाम है- शताब्दी एक्सप्रेस
- भारत (India) की सबसे “ रेलवे सुरंग ” (Railway tunnel) कौन सी है- (कारबुडे सुरंग ) - 5 km
- भारत (India) में सबसे कम दूरी तय करने वाली “ शताब्दी एक्सप्रेस ” (Shatabdi Express) कौन सी है- कालका शताब्दी एक्सप्रेस
- किस वर्ष भारत में पहली “ राजधानी एक्सप्रेस” (Rajdhani Express) कब चलाई गयी- वर्ष 1969 दिल्ली से हावड़ा
- भारत (India) में पहली “ शताब्दी एक्सपेस ” (Shatabdi Express) कहाँ से कहाँ तक चली- दिल्ली से झांसी
- भारत (India) में किसने सर्वप्रथम “ भारतीय रेलवे बजट “ (Indian Railway Budget) प्रस्तुत किया था- जॉन मथाई
- किसने सर्वाधिक बार “ रेलवे बजट “(Indian Railway Budget) प्रस्तुत किया है- बाबू जगजीवन राम
- भारतीय रेलवे (Indian Railway) में सबसे अधिक लम्बाई किस ज़ोन (zone) की अवस्थित है- उत्तरी रेलवे (Northern railway)
- भारत (India) में प्रथम बार “ मेट्रो रेल ” ( Metro Rail) सेवा किस नगर में आरम्भ की गई थी- कोलकाता
- भारत (India) के दक्षिण में अंतिम बिन्दु पर कौन सा “ रेलवे स्टेशन” (Railway station) अवस्थित है- कन्या कुमारी
- भारत (India) का “ प्रथम रेलवे स्टेशन ” (First railway station) कौन सा है- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस Chhatrapati Shivaji Terminus (मुंबई)
- भारत (India) की “ प्रथम इलेक्ट्रिक ट्रेन " (First electric train) कौन सी थी- डेक्कन क्वीन (Deccan Queen)
- जीवन रेखा एक्सप्रेस (Life Line Express) किस वर्ष आरम्भ हुई - वर्ष 1991 में
- भारत (India) की सबसे लम्बा " रेलवे टनल " (Railway tunnel) कौन सा है - पीर पंजाल ([Benihal Railway Tunnel)
- भारतीय रेलवे (Indian Railway) का “ संग्रहालय ” (Museum) कहाँ स्थित है- नई दिल्ली (चाणक्यपुरी)
- किन दो देशो के मध्य " मैत्री एक्सप्रेस " (Maitri Express) रेल चलती है - भारत और बंगलादेश
- भारत (India) में किस वर्ष " प्रथम विद्युत रेल " (First electric rail) चली थी - वर्ष 1925
- भारत (India) में " विधुत इंजन " का निर्माण कहाँ होता है- चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (west bengal)