नमस्कार दोस्तों आज हम करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर आपके लिये लेकर आये है। आशा करता हूँ ये सवाल आपके एग्जाम में आपकी सहायता करेंगे।
Latest GK —–
- हाल ही में मानव तस्करी के विरुद्ध दिवस कब मनाया गया ? — ३० July को
- हाल ही में भारत की मूल्यवान कंपनी कौन सी बनी हैं ? — रिलायंस
- हाल ही में दूध मिशन कहा शुरू हुआ हैं ?– शिलांग में
- मुंशी प्रेमचंद्र की 138 वी जयंती को कब मनाया गया?– 31 July 2018 को
- किस देश में सिनेमाघर नहीं हैं ? —भूटान
- Brics Film Festival में बेस्ट फिल्म का अवार्ड किस मूवी को मिला ?–Newton
- Newton मूवी के डायरेक्टर कौन थे ?– (Amit V Masurkar)
- राजीव गाँधी सद्भावना अवार्ड किसको दिया जा रहा हैं ?– गोपालकृष्ण गाँधी को
- सद्भावना दिवस कब मनाया जाता हैं ?– 20 अगस्त को (राजीव गाँधी जी के जन्म दिन पर )
- NATO का Headquarters कहा हैं ?– Brussels (Belgium)
- तुग़लक़ वंश के बाद कौन सा वंश आया था ?– सैयद वंश
- सैयद वंश के बाद कौन सा वंश आया था ?– लोदी वंश
- किस देश ने भारत को Sta-1 का दर्जा दिया ?– अमेरिका ने
- Sourabh Verma ने रूसी ओपन ट्रॉफी जीती वे किस खेल से सम्बन्धित हैं ?– बैडमिंटन
- कौन सा देश २०२२ एशियाई खेलो की मेजबानी करेगा ?– चाइना
- राष्ट्रीय एकता दिवस कब मनाया जाता हैं ?– 31 अक्टूबर को
- 26 जुलाई 2018 को कारगिल विजय दिवस की कौनसी सालगिरह देश भर में मनायी गई है?– 19वीं
- 65वे दादा साहेब फाल्के अवार्ड किसको मिला ?– विनोद खन्ना को
- 53वे ज्ञानपीठ अवार्ड किसको दिया गया ?– कृष्णा सोब्ती
- साल 2018 के रेमन मेग्से से पुरस्कार के विजेता के रूप में भारत से कौन नामित किये गए ?– भरत वाटवानी और सोनम वांगचुक
- पदार्थ की चथुर्त अवस्था को क्या कहते है ?– प्लाज्मा
- ऐसा कौन सा देश है जहां के कपड़ो पर अखबार प्रकाशित होता हैं ?– स्पेन
- कीमोथेरेपी का प्रयोग किया जाता हैं ?– कैंसर के इलाज में
- भारत का तिरंगा किसने बनाया था ?– पिंगली वेंकैया ने
- Army की फुल फॉर्म क्या होती ही ?– अलर्ट रेगुलर मोबिलिटी यंग
More Gk Question-
Latest (25) General Knowledge Questions With Answer in Hindi
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)