उत्तर प्रदेश की प्रमुख झीलें / ताल (Major lakes / pools of Uttar Pradesh)
By Pooja | General knowledge | Jun 20, 2020
![](https://educationmasters.in/uploads/2020/06/uttar-2.jpg)
आज हम (educationmasters)आपके लिए लाए है उत्तर प्रदेश के प्रमुख झीलों और तालो के नाम और उनकी स्थिति की जानकारी। अधिकांश तय उत्तर प्रदेश या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं मे इसके विषय मे पूछ लिया जाता है। आशा है की हमारा यह लेख आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफल बनाने के लिए मदद करेगा।
उत्तर प्रदेश की प्रमुख झीलें / ताल (Major lakes / pools of Uttar Pradesh)
- भुगेताल व विसैथाताल कहाँ स्थित है ? – रायबरेली (Raibareli)
- बखिरा झील कहाँ स्थित है ? – संत कबीर नगर (Sant Kabeer Nagar)
- करेला व इतौजा झील कहाँ स्थित है ? – लखनऊ (Lucknow)
- जिर्गो व सिरसी जलासय, टांडा डरती ताल कहाँ स्थित है ? – मिर्ज़ापुर (Mirjapur)
- पयाग झील कहाँ स्थित है ? – बहराइच (Behraich)
- नवाबगंज झील, कुंद्रा समुन्द्र कहाँ स्थित है ? – उन्नाव (Unnao)
- ठिठोरा झील, मोराय ताल कहाँ स्थित है ? – फतेहपुर (Fatehpur)
- बेती, अजगरा व नइया झील कहाँ स्थित है ? – प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
- पार्वती व अरगा ताल कहाँ स्थित है ? – गोंडा (Gaunda)
- लिलौर झील कहाँ स्थित है ? – बरेली (Bareli)
- रामगढ़ताल व चिलुवाताल कहाँ स्थित है ? – गोरखपुर (Gorakhpur)
- बड़ाताल कहाँ स्थित है ? – शाहजहाँपुर (Shahjahanpur)
- कीमठ ताल कहाँ स्थित है ? – आगरा (Agra)
- शुक्रताल कहाँ स्थित है ? – मुज़फ्फरनगर (Mujaffarnagar)
- गोविन्द बल्लभ पंत सागर कहाँ स्थित है ? – सोनभद्र (Sonbhadra)
- अलवारा झील (विदेशी पक्षियों का आगमन स्थल) कहाँ स्थित है ? – कोशाम्बी (Kaushambhi)
- राजा का बांध, लौंधी व भोजपुर ताल कहाँ स्थित है ? – सुल्तानपुर(Sultanpur)
- सीताकुण्ड, भरतकुण्ड कहाँ स्थित है ? – अयोध्या (Ayodhya)
- सुरहा ताल कहाँ स्थित है ? – बलिया (Baliya)
- शेख झील कहाँ स्थित है ? – अलीगढ़ (Aligarh)
- मोती और गौर झील कहाँ स्थित है ? – रामपुर (Rampur)
- रामताल कहाँ स्थित है ? – मेरठ (Meerut)
- बल हापारा कहाँ स्थित है ? – कानपुर (Kanpur)
- लक्ष्मीताल, बरुआसागर व भसनेह जलाशय कहाँ स्थित है ? – झाँसी (Jhansi)
- सागर ताल कहाँ स्थित है ? – बदायु (Badau)
- नौह झील कहाँ स्थित है ? – मथुरा (Mathura)
- मदन सागर कहाँ स्थित है ? – महोबा (Mahoba)
- भीखा झील कहाँ स्थित है ? – इटावा (Etavah)
- सीता कुण्ड (मिश्रिख), चक्र कुण्ड (नौमिष) कहाँ स्थित है ? – सीतापुर(Sitapur)
- पंगैली फुल्हर या गोमती ताल कहाँ स्थित है ? – पीलीभीत(Pilibhit)
- दरवन झील कहाँ स्थित है ? – फैज़ाबाद(Faijabaad)
- औंधी ताल कहाँ स्थित है ? – वाराणसी(Varanasi)
- दहर झील, भिजवान झील कहाँ स्थित है ? – हरदोई(Hardoi)
- देवरिया ताल कहाँ स्थित है ? – कनौज(Kanoj)
- राधाकुण्ड, श्यामकुण्ड, गोविन्द कुण्ड व मानसी गंगा कुण्ड कहाँ स्थित है ? – गोवर्धन, मथुरा (Govardhan , Mathura)
- कोकिला कुण्ड, कृष्णा कुण्ड कहाँ स्थित है ? – कोकिला वन, मथुरा(Kokila forest , Mathura)