banner ad

Modern Indian History General Knowledge Questions Answers

By Roopali Thapliyal | History | Sep 02, 2017

Modern History General Knowledge Question Answer




  1. किस वर्ष मुस्लिम लीग ने " पृथक राष्ट्र " (Separate Nation)(पकिस्तान प्रस्ताव ) का  संकल्प स्वीकार किया था - वर्ष 1940

  2. वर्ष 1947 बाद किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्यवाही द्धारा बलपूर्वक मिलाया गया था - हैदराबाद

  3. वर्ष 1932 में "बटलर कमेटी " (Butler committee) का उद्देश्य क्या था - भारतीय सरकार तथा देशी राज्यों के बीच सम्बन्धों को सुधार करना

  4. वर्ष 1932 को " महात्मा गाँधी "(Mahatma Gandhi ) ने यरवदा जेल में किसके विरोध में " अमरण अनशन " (Amaran Anshan) किया था - रैम्से मेक्डोनाल्ड (Ramsey McDonald) के साम्प्रदायिक पंचाट (Communal tribunal) के विरोध

  5. किस वर्ष भारत में " द्वैध शासन " (Dual Government) प्रारम्भ आरम्भ   -  माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड रिफॉर्म्स - 1919 

  6. किस एक्ट के अन्तर्गत भारत में सर्वप्रथम " सर्वोच्च न्यायलय "(Supreme court) की स्थापना की गई थी - रेगुलेटिंग एक्ट(Regulating Act) - 1773 के द्धारा

  7. वर्ष 1932 के " पूना समझौते " (Poona Agreement) के साथ किसका सीधा सम्बन्ध था - भारतीय दलित वर्ग (Indian Dalit class)

  8. किस वर्ष " स्वराज पार्टी " (Swaraj Party) की स्थापना हुई थी - वर्ष 1923

  9. वर्ष 1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेन्द्र प्रसाद (Rajendra Prasad ) के पास कौन -सा विभाग था - खाद्य एवं कृषि विभाग

  10. किस वर्ष " भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी " (Communist Party of India) अस्तित्व में आई थी - वर्ष 1921

  11. " भारत छोड़ो आंदोलन " (Quit India Movement) किस वर्ष प्रारम्भ हुआ था - वर्ष 9 अगस्त 1942

  12. वर्ष 1878 का " वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट " (Varnacular Press Act) किसने रद्द किया था - लॉर्ड रिटन (Lord Ripon)

  13. किस गवर्नर(गवर्नर ) के कार्यकाल में 1921 में कलकत्ता में " विक्टोरिया मेमोरियल हॉल " (Victoria Memorial Hall) का निर्माण कार्य पूरा हुआ था - लॉर्ड रीडिंग(Lord Reading)

  14. भारत में " क्रिप्स मिशन " (Cripps Mission) के समय भारत का वायसराय कौन था - लॉर्ड लिनलिथगो (Lord Linlithigo)

  15. किस अधिनियम के माध्यम से भारत की शासन व्यवस्था में प्रथम बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्व को समाविष्ट करने का प्रयास किया गया था -1892 के भारतीय परिषद् अधिनियम से

  16. " द व्हील्स ऑफ हिस्ट्री " नामक पुस्तक के लेखक कौन थे - राम मनोहर लोहिया

  17. " खिलाफत आंदोलन " किनके द्धारा शुरू किया गया था - अली बंधुओं हंटर आयोग Hunter Commission की नियुक्ति किस उद्देश्य के लिए की गयी थी - जलियांवाला बाग़ हत्याकाण्ड के बाद

  18. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान चर्चित पुस्तक India for Indians इंडिया फार इंडियंस के लेखक कौन थे - चितरंजन दास

  19. साइमन कमीशन (Simmion Commission) का भारत आगमन किस वर्ष में हुआ - वर्ष 1928

  20. असहयोग आंदोलन (Non Cooperation Movement) शुरू करने से पहले भारत के वायसराय कौन थे – Lord Chemsford लार्ड चेम्सफो

  21. वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात सुभाष चंद्र ने किस दल की स्थापना की थी - फॉरवर्ड ब्लॉक

  22. वर्ष 1919 में जलियावाला बैग हत्याकांड कहा पर हुआ था - अमृतसर

  23. भारत में (Salt Satya Grah) नमक सत्यग्रह आंदोलन कब हुआ था - वर्ष 1930

  24. किस कारण वर्ष (Non Cooporation Movement) असहयोग आंदोलन निलंबित किया गया - चौरा - चौरी में हुई हिंसक घटना के कारण

  25. चंपारण सत्याग्रह (Champaran Satyagrah) के दौरान महात्मा गाँधी के साथ कौन से दो प्रसिद्ध नेता शामिल थे - वल्लभ भाई पटेल और मोहम्मद अली जिन्ना

  26. " लालकुर्ती " (Lalkurti) नाम से किस लोकप्रिय नेता को जाना जाता है - खुदाई खिदमतगारों को

  27. किस कारण से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) 1947 में देश के विभाजन पर सहमत हो गयी थी - कांग्रेस बड़े पैमाने पर साम्प्रदायिक दंगों को टालना चाहती थी

  28. भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे - जे. बी. कृपलानी

  29. किस व्यक्ति द्धारा भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था - सर सीरियल रेडक्लिफ

  30. गाँधी जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (India National congress ) के अध्यक्ष कितनी बार बने थे - एक बार

  31. गाँधी जी ने किस कानून को कला कानून कहा था – Rolact Act रॉलेक्ट एक्ट

  32. इंडियन लिबरल फेडरेशन (Indian liberal Fedration) को स्थापना किसने को थी – S N Benarji एस. एन बनर्जी

  33. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट (Interim Cabinet ) की अध्यक्षता किसने की - जवाहर लाल नेहरू

  34. " हरिजन समाज सेवक"( Harijan Samaj Sevak) की स्थापना किसने की - महात्मा गाँधी

  35. भारत में "हीरा "के नाम से किस व्यक्ति को जाना जाता था –गोपाल कृष्ण गोखले (Gopal Krishn Gokhale)

  36. हंटर कमीशन (Hunter Commission) की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था - प्राथमिक शिक्षा

  37. होमरूल लीग (Home Rule League) में होमरूल शब्द किस देश के समान आंदोलन से प्रभावित होकर चुना गया – Ireland आयरलैण्ड

  38. किसने वर्ष 1898 ई में बनारस में सेन्ट्रल हिन्दू कालिज (Central Hindu College) स्थापित किया था जो बाद में बनारस हिन्दू विश्वविधालय का केंद्र बन गया - एनी बेसेंट

  39. भारत में पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया था - जेम्स हिक्की

  40. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई –कैबिनेट मिशन योजना Cabinet Mission Plan

  41. सैंडलर आयोग (Sandlar Commission) का सम्बन्ध किससे था - शिक्षा

  42. वर्ष 1784 में स्थापित बंगाल में  एशियाटिक सोसायटी (Asiatic Society) के प्रवर्तक कौन थे - सर विलियम जोन्स

  43. किस आंदोलन में सरदार बल्लभ भाई पटेल (Sardar vallabhai Patel ) ने मुख्य भूमिका निभाई - बारदोली सत्यग्रह

  44. " फीनिक्स फार्म" “Phoenix Farm” की स्थापना किसने की थी - महात्मा गाँधी

  45. इंडियन लिबरल फेडरेशन (“Indian Liberal Fedration“)की स्थापना किसने की थी - एस एन बनर्जी

  46. कांग्रेस का दूसरा विभाजन (Congress Second Splits) किस वर्ष कब और कहाँ हुआ था - बम्बई 1918

  47. भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन(Division of India & Pakistan) किस योजना के तहत हुआ था –Mount Baton Plan माउन्ट बेटन योजना

  48. भारत और पकिस्तान बीच सीमांकन किसने किया था - सर रेडक्लिफ ने

  49. गाँधी - इरविन समझौता किससे सम्बंधित है - सविनय अवज्ञा आंदोलन

  50. कांग्रेस ने किस वर्ष " भारत छोड़ो आंदोलन " का प्रस्ताव पारित किया था - वर्ष 1942

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!