Modern Indian History General Knowledge Questions Answers
By Roopali Thapliyal | History | Sep 02, 2017
Modern History General Knowledge Question Answer
- किस वर्ष मुस्लिम लीग ने " पृथक राष्ट्र " (Separate Nation)(पकिस्तान प्रस्ताव ) का संकल्प स्वीकार किया था - वर्ष 1940
- वर्ष 1947 बाद किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्यवाही द्धारा बलपूर्वक मिलाया गया था - हैदराबाद
- वर्ष 1932 में "बटलर कमेटी " (Butler committee) का उद्देश्य क्या था - भारतीय सरकार तथा देशी राज्यों के बीच सम्बन्धों को सुधार करना
- वर्ष 1932 को " महात्मा गाँधी "(Mahatma Gandhi ) ने यरवदा जेल में किसके विरोध में " अमरण अनशन " (Amaran Anshan) किया था - रैम्से मेक्डोनाल्ड (Ramsey McDonald) के साम्प्रदायिक पंचाट (Communal tribunal) के विरोध
- किस वर्ष भारत में " द्वैध शासन " (Dual Government) प्रारम्भ आरम्भ - माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड रिफॉर्म्स - 1919
- किस एक्ट के अन्तर्गत भारत में सर्वप्रथम " सर्वोच्च न्यायलय "(Supreme court) की स्थापना की गई थी - रेगुलेटिंग एक्ट(Regulating Act) - 1773 के द्धारा
- वर्ष 1932 के " पूना समझौते " (Poona Agreement) के साथ किसका सीधा सम्बन्ध था - भारतीय दलित वर्ग (Indian Dalit class)
- किस वर्ष " स्वराज पार्टी " (Swaraj Party) की स्थापना हुई थी - वर्ष 1923
- वर्ष 1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेन्द्र प्रसाद (Rajendra Prasad ) के पास कौन -सा विभाग था - खाद्य एवं कृषि विभाग
- किस वर्ष " भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी " (Communist Party of India) अस्तित्व में आई थी - वर्ष 1921
- " भारत छोड़ो आंदोलन " (Quit India Movement) किस वर्ष प्रारम्भ हुआ था - वर्ष 9 अगस्त 1942
- वर्ष 1878 का " वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट " (Varnacular Press Act) किसने रद्द किया था - लॉर्ड रिटन (Lord Ripon)
- किस गवर्नर(गवर्नर ) के कार्यकाल में 1921 में कलकत्ता में " विक्टोरिया मेमोरियल हॉल " (Victoria Memorial Hall) का निर्माण कार्य पूरा हुआ था - लॉर्ड रीडिंग(Lord Reading)
- भारत में " क्रिप्स मिशन " (Cripps Mission) के समय भारत का वायसराय कौन था - लॉर्ड लिनलिथगो (Lord Linlithigo)
- किस अधिनियम के माध्यम से भारत की शासन व्यवस्था में प्रथम बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्व को समाविष्ट करने का प्रयास किया गया था -1892 के भारतीय परिषद् अधिनियम से
- " द व्हील्स ऑफ हिस्ट्री " नामक पुस्तक के लेखक कौन थे - राम मनोहर लोहिया
- " खिलाफत आंदोलन " किनके द्धारा शुरू किया गया था - अली बंधुओं हंटर आयोग Hunter Commission की नियुक्ति किस उद्देश्य के लिए की गयी थी - जलियांवाला बाग़ हत्याकाण्ड के बाद
- भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान चर्चित पुस्तक India for Indians इंडिया फार इंडियंस के लेखक कौन थे - चितरंजन दास
- साइमन कमीशन (Simmion Commission) का भारत आगमन किस वर्ष में हुआ - वर्ष 1928
- असहयोग आंदोलन (Non Cooperation Movement) शुरू करने से पहले भारत के वायसराय कौन थे – Lord Chemsford लार्ड चेम्सफो
- वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात सुभाष चंद्र ने किस दल की स्थापना की थी - फॉरवर्ड ब्लॉक
- वर्ष 1919 में जलियावाला बैग हत्याकांड कहा पर हुआ था - अमृतसर
- भारत में (Salt Satya Grah) नमक सत्यग्रह आंदोलन कब हुआ था - वर्ष 1930
- किस कारण वर्ष (Non Cooporation Movement) असहयोग आंदोलन निलंबित किया गया - चौरा - चौरी में हुई हिंसक घटना के कारण
- चंपारण सत्याग्रह (Champaran Satyagrah) के दौरान महात्मा गाँधी के साथ कौन से दो प्रसिद्ध नेता शामिल थे - वल्लभ भाई पटेल और मोहम्मद अली जिन्ना
- " लालकुर्ती " (Lalkurti) नाम से किस लोकप्रिय नेता को जाना जाता है - खुदाई खिदमतगारों को
- किस कारण से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) 1947 में देश के विभाजन पर सहमत हो गयी थी - कांग्रेस बड़े पैमाने पर साम्प्रदायिक दंगों को टालना चाहती थी
- भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे - जे. बी. कृपलानी
- किस व्यक्ति द्धारा भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था - सर सीरियल रेडक्लिफ
- गाँधी जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (India National congress ) के अध्यक्ष कितनी बार बने थे - एक बार
- गाँधी जी ने किस कानून को कला कानून कहा था – Rolact Act रॉलेक्ट एक्ट
- इंडियन लिबरल फेडरेशन (Indian liberal Fedration) को स्थापना किसने को थी – S N Benarji एस. एन बनर्जी
- वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट (Interim Cabinet ) की अध्यक्षता किसने की - जवाहर लाल नेहरू
- " हरिजन समाज सेवक"( Harijan Samaj Sevak) की स्थापना किसने की - महात्मा गाँधी
- भारत में "हीरा "के नाम से किस व्यक्ति को जाना जाता था –गोपाल कृष्ण गोखले (Gopal Krishn Gokhale)
- हंटर कमीशन (Hunter Commission) की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था - प्राथमिक शिक्षा
- होमरूल लीग (Home Rule League) में होमरूल शब्द किस देश के समान आंदोलन से प्रभावित होकर चुना गया – Ireland आयरलैण्ड
- किसने वर्ष 1898 ई में बनारस में सेन्ट्रल हिन्दू कालिज (Central Hindu College) स्थापित किया था जो बाद में बनारस हिन्दू विश्वविधालय का केंद्र बन गया - एनी बेसेंट
- भारत में पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया था - जेम्स हिक्की
- भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई –कैबिनेट मिशन योजना Cabinet Mission Plan
- सैंडलर आयोग (Sandlar Commission) का सम्बन्ध किससे था - शिक्षा
- वर्ष 1784 में स्थापित बंगाल में एशियाटिक सोसायटी (Asiatic Society) के प्रवर्तक कौन थे - सर विलियम जोन्स
- किस आंदोलन में सरदार बल्लभ भाई पटेल (Sardar vallabhai Patel ) ने मुख्य भूमिका निभाई - बारदोली सत्यग्रह
- " फीनिक्स फार्म" “Phoenix Farm” की स्थापना किसने की थी - महात्मा गाँधी
- इंडियन लिबरल फेडरेशन (“Indian Liberal Fedration“)की स्थापना किसने की थी - एस एन बनर्जी
- कांग्रेस का दूसरा विभाजन (Congress Second Splits) किस वर्ष कब और कहाँ हुआ था - बम्बई 1918
- भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन(Division of India & Pakistan) किस योजना के तहत हुआ था –Mount Baton Plan माउन्ट बेटन योजना
- भारत और पकिस्तान बीच सीमांकन किसने किया था - सर रेडक्लिफ ने
- गाँधी - इरविन समझौता किससे सम्बंधित है - सविनय अवज्ञा आंदोलन
- कांग्रेस ने किस वर्ष " भारत छोड़ो आंदोलन " का प्रस्ताव पारित किया था - वर्ष 1942