banner ad

महत्वपूर्ण राजस्थान Objective GK questions 2017 के exam के लिए

By Vikash Suyal | General knowledge | Dec 10, 2016

Rajasthan General knowledge  in hindi:




  1. राजस्थान का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलो मीटर में फेला है - 3 ,42 ,239 

  2. राजस्थान का जनसँख्या घनत्व कितना है - 201 (व्यक्ति प्रति वर्ग किमी )

  3. राजस्थान का लिगानुपात कितना है - 926 (1000 पुरुषो में महिलाओ की संख्या )

  4. राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है - जयपुर (66 ,63 ,971 व्यक्ति )

  5. राजस्थान में सबसे कम जनसख्या वाला जिला कौन सा है - जैसलमेर (6 ,72 ,008 )

  6. राजस्थान ने सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है - जयपुर (598 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी )

  7. राजस्थान का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौनसा है - डूंगरपुर (990 )

  8. राजस्थान का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है - धौलपुर (845 )

  9. राजस्थान की साक्षरता दर कितनी है - 67.06 %

  10. राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है- कोटा (77. 48 %)

  11. राजस्थान का सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है- जालोर (55.58 %)

  12. राजस्थान का सर्वाधिक महिला साक्षरता वाल जिला कौन सा है - कोटा (66 . 32 %)

  13. कौनसा जिला राजस्थान का सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला है - प्रतापगढ़ (70.13%)

  14. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार कुल कितनी तहसील है - 244

  15. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार गांवो की कुल संख्या कितनी है - 44672

  16. राजस्थान में कुल जनसख्या का प्रतिशत कितना है -  31 %

  17. राजस्थान की सर्वाधिक जनसख्या वृद्धि दर वाले पाँच जिले है-बाड़मेर(32.55%),जैसलमेर (32.22 %),जोधपुर (27.69%),जयपुर (26.91)बांसवाड़ा(26.58%)

  18. राजस्थान की सर्वाधिक साक्षरता दर वाले पांच जिले है -  कोटा (77.48% ),जयपुर (76. 44 ),झझनू (74.72%),सीकर (72. 98 %),अलवर (71.68 %)

  19. राजस्थान की सर्वाधिक महिला साक्षरता वाले पांच जिले कौन से है - कोटा (66.32%),जयपुर (64.63%),झझनू (61.15%),गंगानगर (60.07%),प्रतापगढ़ (42.40 )

  20. राजस्थान के सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाले पांच जिले है - झंझनू (87.88%),कोटा (87.63%),जयपुर (87.27%),सीकर (86.66%),भरतपुर (85.70%)          

  21. राजस्थान का कुल क्षेत्रफल का कितना भाग रेगिस्तान का है - दो -तिहाई (2 /3 )

  22. राजस्थान के किस क्षेत्र में तांबे की खाने स्थित है - खेतड़ी

  23. राजस्थान में पुष्कर का  मेला किस माह में लगता है - नवम्बर

  24. राजस्थान में किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक है - मीणा

  25. राजस्थान को देश में किस खनिज के उत्पादन में एकाधिकार प्राप्त है - सीसा व जस्ता

  26. राजस्थान में कौन सी नदी सर्वाधिक जल की आपूर्ति करती है – चंम्बल

  27. राजस्थांन में किस खनिज का सर्वाधिक उत्पादन है - ग्रेनाइट

  28. राजस्थान के कौन सा क्षेत्र इंदिरा गांधी नहर से लाभाविन्त होता है - उत्तर - पश्चिम

  29. राजस्थान के किस जिले से कर्क रेखा गुजरती है - डूंगरपूर (दक्षिण से )

  30. राजस्थान का प्रथम सम्पूर्ण साक्षर आदिवासी जिला कौन सा है - डूंगरपूर

  31. राजस्थान में किन जिलो में रेड क्लिफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा स्थित है - बाड़मेर ,जैसलमेर ,बीकानेर व गंगानगर

  32. राजस्थान के किस जिले पीले पत्थर की खाने स्थित है - जैसलमेर

  33. राजपूताना के भोगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम किस वर्ष दिया गया - 1 नवम्बर 1956

  34. प्रथम राजस्थानी फिल्म कौन सी थी - नजरानी

  35. राजस्थान के प्रथम राज्य लोक सेवा अध्यक्ष कौन थे - एस. के. घोष

  36. किस व्यक्ति को राजस्थान का प्रथम परमवीर चक्र प्रदान किया गया था - हवालदार मेजर पीरु सिंह (1948)

  37. एवरेस्ट की चोटी (सागर माथा ) चढ़ने वाला प्रथम राजस्थानी कौन था - सौरव शेखावत (अलवर )

  38. राजस्थान के प्रथम राज्य पाल कौन थे - गुरुमूख निहाल सिंह

  39. राजस्थान का प्रथम ग्रेमी अवार्ड किस व्यक्ति को मिला था - विषमोहन भट्ट (1994 (जयपुर)

  40. राजस्थान में किस वर्ष प्रथम राष्ट्रपति शासन लगा था - 13 मार्च 1967 से 25 अप्रैल 1967 (45 दिन) तक 

  41. राजस्थान की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है - सांभर झील

  42. राजस्थान की सबसे मीठे पानी की झील कौन सी है - जयसमन्द

  43. राजस्थान का सर्वाधिक जनजातीय संख्या वाला जिला कौन सा है - उदयपुर

  44. राजस्थान का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है - बीकानेर

  45. राजस्थान की प्रथम महिला पाइलेट कौन बानी थी - नम्रता भट्ट

  46. राजस्थान की प्रथम सुपर ताप विधुत गृह कहा बानी थी - सूरत गढ़ (गंगा नगर)

  47. राजस्थान का प्रथम सोर ऊर्जा विधुतीकृत गांव कौन सा था - नया गांव

  48. राजस्थान की मानवाधिकार आयोग की प्रथम अध्यक्ष कौन थी - श्रीमती कांता भटनागर

  49. राजस्थान में किस स्थान पर प्रथम लोक अदालत खुली थी - कोटा (1975 )

  50. राजस्थान के प्रथम समाचार पत्र कौन से थे - सर्वहित , बूंदी (1890 )

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!