Physics General Knowledge Questions and Answers for Competitive Exams
By Roopali Thapliyal | Science | Aug 26, 2017
General Knowledge Questions about Physics
- समुद्र में जल रंग नीला किस कारण दीखता है - जल के अणुओं द्धारा नीले प्रकाश का प्रकीर्णन के कारण
- इलेक्ट्रॉन वॉल्ट (Electron walt) किसकी ईकाई है - ऊर्जा
- किसके “ गरूत्वाकर्षण का सिद्धान्त ” (Gravitational theory) दिया था - न्यूटन
- “ विधुत प्रेस एवं विधुत हीटर “ (Powerful Press & Dry Heater) में तार किस धातु का बना होता है - नाइक्रोम
- सूर्य में कौन सा “ न्यूक्लीय ईंधन “ (Nuclear fuel) विध्मान है - हाइड्रोजन
- “ अवतल लैन्स “ (Concave lens) हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनाते है - आभासी प्रतिबिम्ब
- “ डायोप्टर “ (Diopter) किसकी ईकाई है - लैन्स की क्षमता की
- “ इलेक्ट्रॉनिक्स प्रिंटर “ (Electronics Printer) में किस प्रोद्योगिकी (Technology) का प्रयोग किया जाता है - माइक्रोटेक्नोलॉजी में
- “ यांत्रिक ऊर्जा “ (Mechanical Energy) को “ विधुत ऊर्जा “ में परिवर्तित करने वाले यन्त्र को क्या कहा जाता है - डायनेमो
- “ ताप गति “ का प्रथम नियम सामन्यत : किस नियम से सम्बद्ध है - ऊर्जा के संरक्षण नियम (Conservation Rule of Energy)
- “ प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन “ (Total Internal Reflection of light) की परिघटना किस अवस्था में नहीं होती है - प्रकाश के पानी से काँच में जाने के समय
- सैनिक के एक ताल में परेड करने से पुल का टूटना – अनुनाद (Resonance)
- संगीत के कारण खिड़की के शीशों टूट जाना – अनुनाद (Resonance)
- किसी “ माध्यम में ध्वनि की चाल “ (Sound in the medium) निर्भर करती है - माध्यम के घनत्व तथा प्रत्यास्थता पर
- रेडियों किस “ सिद्धान्त ”(Principle) पर कार्य करता है - विधुत चुम्बकीय अनुनाद (Electro Magnetic Resonance )
- प्रिज्म(Prizm) में गुजरने पर कौन -सा प्रकाश सबसे अधिक विक्षेपित होता है - बैंगनी
- जल के अन्दर धवनि सुनने वाले यन्त्र को कहा जाता है - हाइड्रोफोन
- किस कारण से वर्षा की बूंदे गोलाकार होती है - जल में पृष्ट तनाव के कारण
- परमाणु बम (Atomic Bombs) किस सिद्धान्त (Principle) पर आधारित है - नाभिकीय विखण्डन
- हाइड्रोजन बम (Hydrogen Bomb) किस सिद्धान्त (Principe) पर आधारित है - नाभिकीय संलयन (Nuclear fusion)
- रॉकेट (Rocket) किस सिद्धान्त (Principle) पर आधारित है - संवेग संरक्षण का सिद्धान्त
- “ नाभिकीय रियक्टर “ (Nuclear Reactor) में ग्रेफाइट (Graphite) का प्रयोग किस रूप में होता है - मंदक के रूप में
- तारों का ताप किस पर निर्भर करता है - पृष्टीय ताप पर (On the surface heat)
- हर्ट्ज (Hertz) किसका मात्रक है - आवृत्ति (Frequency)
- “ नाभिकीय ऊर्जा “ (Nuclear Power) प्राप्त करने के लिए किस तत्व का प्रयोग किया जाता है - यूरेनियम (Uranium)
- ईंधन के रूप में “ नाभिकीय रियक्टर “(Nuclear Reactor) में कौन सा पदार्थ काम में लाया जाता है - यूरेनियम
- नाभिकीय रियक्टर (Nuclear Reactor) में भारी जल (Heavy Water) का कार्य क्या होता है - न्यूटॉन की गति को कम करना
- " SONAR " में कौन सी तरंगे(Waves) प्रयुक्त होती है - पराश्रव्य तरंगे
- किस सिद्धान्त(Priciple) पर मोटर कार में “ शीतलन तंत्र “ (Cooling system) कार्य करता है - संवहन (Convection)
- “ विधुत बल्ब “ का तन्तु किस धातू का बना होता है - टंगस्टन
- फ्यूज का तार किस धातू का बना होता है - लेड और टिन
- “ मायोपिया “ (Myopia) का सम्बन्ध किस दृष्टि से है - निकट दृष्टि दोष से
- “ हाइपरमेट्रोपिया ” (Hypermetropia) का सम्बन्ध किस दृष्टि से है - दूर दृष्टि दोष से
- दाब (Pressure) का मात्रक क्या है - पास्कल
- बर्फ़ का गलनांक (Melting Point) केल्विन(Kelvin) तापमापी में होता है - 0°K
- सबसे कम " तरंग दैर्ध्य " (Wavelength) किस रंग का होता है - बैगनी
- अगर किसी कमरे(Room) में रखे रेफ़्रीजरेटर(Refrigerator) का दरवाज़ा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा - ताप बढ़ जायेगा (Temperature Increases)
- " इन्द्रधनुष " (Rainbow) में कितने रंग होते हैं - सात रंग
- " सेकेण्ड पेण्डुलम " (Second Pendulum) का आवर्तकाल क्या होता है - 2 सेकेण्ड
- " पराध्वनिक विमानों " (Supersonic Planes) की चाल होती है - ध्वनि की चाल से अधिक
- मनुष्य के शरीर का ताप “ सेल्सियस पैमाने “ (Celsius scale) में कितना होता है - 37° C
- रडार (Radar) की “ कार्यप्रणाली ” किस सिद्धान्त (Principle) पर आधारित है - रेडियों तरंगों का परावर्तन (Radiance of waves)
- कार्य (Work) का मात्रक (SI Unit) क्या है है - जूल
- प्रकाश वर्ष (Light Year) इकाई (Unit) क्या होती है - दूरी की
- ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक (Unit) है - ज्योति फ्लक्स का
- ठण्डे देशों में झीलों के जम जाने के पश्चात भी जलीय जन्तु किस कारण जिन्दा रहते हैं - बर्फ़ के नीचे जल 4° C पर होता
- किस सिद्धान्त (Principle) के “ विधुत मोटर ” (Electric Moter) कार्य करता है - फ़ैराडे के नियम (Faraday's rules)
- किस कारण से “ प्रेशर कुकर “(Pressure Cooker) में खाना कम समय में शीघ्र तैयार हो जाता है - जल का क्वथनांक बढ़ने के कारण
- “ ध्वनि तरंगों “ (Sound waves) की प्रकृति कैसी होती है – अनुदैर्घ्य (Longitudinal)
- किस सिद्धांत (Principle) पर " जेट इंजन " (Jet engine) कार्य करता है - रैखिक संवेग संरक्षण (Linear momentum protection)