banner ad

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 2014 से आज तक चलायी गई योजनाये

By Ravi | General knowledge | Feb 12, 2017

Most Important jan yojnaye start by PM modi



महत्वपूर्ण योजनाए उनके उद्देश्य सक्षिप्त



Digital India Mission – डिजिटल इण्डिया योजना






  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2016-2017 में डिजिटल इण्डिया का ब्रांड एम्बेसडर (Brand ambasdor) अंकित फाडिया को बनाया गया है

  • Digital india mission डिजिटल इण्डिया योजना 26 august 2014 प्रारम्भ किया गया

  • Digital india योजना का उद्देश्य भारत को डिजिटल अर्थव्यवस्था में बदलना है। इसके योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से सभी सरकारी सेवाओं को जनता तक पहुँचना है

  • Digital india का लक्ष्य कागजी कार्रवाई कम से कम करके सभी सरकारी सेवाdigital indiaओं को जनता तक इलेक्‍ट्रॉनिकली पहुंचाना है.सबसे महत्वपूर्ण यह कि इसके तहत देश के सभी गांवों और ग्रामीण इलाकों को इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ना है.

  • डिजिटल भारत Digital India के तीन प्रमुख घटक बताए गए हैं- डिजिटल बुनियादी सुविधाएं, डिजिटल साक्षरता Digital Education और सेवाओं का डिजिटल वितरण (DigitalAllocation)

  • सरकार का मत है‍ कि Digital india से सरकारी कामकाज में पारदर्शि‍ता बढ़ेगी

  • Official Website:digitalindia.gov.in



 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना BETI BACCHAO BETI PADHAO YOJNA



beti bachao and beti padhao




  • भारत की कुश्ती धावक साक्षी मालिक को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अभियान का ब्रांड एम्बेजडर (Brand ambassador )नियक्त किया है

  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शरुआत 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत से की शुरु की यह योजना 11 राज्यों व केंद्रप्रशासित प्रदेशो के कम लिंगानुपात वाले 161 जिलों से संचालित की जा रही है।

  • इस योजना के तहत इन लक्षित जिलो में जन्म के समय लिंगानुपात में 10 अंकों की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है।

  • इसका योजना का उद्देश्य भारत के गाँवो का भौतिक और संस्थागत ढांचे का सम्पूर्ण विकास करना है।

  • इस योजना का लक्ष्य लड़कियों को पढ़ाई के जरिए सामाजिक और वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बनाना है.सरकार के इस नजरिए से महिलाओं की कल्याण सेवाओं के प्रति जागरुकता पैदा करने और निष्पादन क्षमता में सुधार को बढ़ावा मिलेगा

  • Official Website: wcd.nic.in



SANSAD ADARSH YOJNA



सांसद आदर्श ग्राम योजना




  • प्रधानमंत्री मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की गयी

  • यह ग्राम योजना स्वराज की अवधारणा पर आधारित है।

  • इस योजना के तहत प्रत्येक सांसद को वर्ष 2019 तक तीन गाँवो को विकसित करना है।

  • इस योजना के अंतर्गत भारत के गांवों को भौतिक और संस्थागत बुनियादी ढांचे के साथ पूरी तरह विकसित किया जायेगा

  • इस योजना के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी हैं, जिन्हें ग्रामीण विकास विभाग ने तैयार किया है.

  • प्रधानमंत्री ने 11 अक्टूबर 2014 को इन दिशा निर्देर्शों को जारी किया और सभी सांसदों से अपील की कि वे 2016 तक अपने संसदीय क्षेत्र में एक मॉडल गांव और 2019 तक दो और गांव तैयार करें

  • Official Website: rural.nic.in



 



 



MISSION INDRA DHANUSH



मिशन इंद्रधनुष योजना




  • 5 अक्टूबर 2015 को मिशन इंद्रधनुष (Mission Indra Dhanush) के दूसरे चरण का शुभारम्भ हुआ। इस योजना को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लॉन्च किया.था

  • 13 मार्च 2015 को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को मिशन इंद्र धनुष का ब्रांड एम्बेसडर (Brand ambassador) बनाया गया है।

  • इसके योजना के तहत वर्ष 2020 तक देश के 90 प्रतिशत बच्चों का विभिन्न बिमारियों जैसे - काली खाँसी ,डिपथीरिया ,पीलिया ,तपेदिक ,खसरा ,टिटनेस तथा हेपेटाइटिस - बीB से सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण किया गया।

  • इस योजना का उद्देश्य बच्चो में रोग-प्रतिरक्षण की प्रक्रिया को तेज गति देना है.

  • 13 मार्च 2015 को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को मिशन इंद्र धनुष का ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) बनाया गया है।

  • Official Website: missionindradhanush.in




PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJNA



   प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना




  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को हुई थी

  • इस योजना में (18 से 70) अठारह से सत्तर साल वर्ष की आयु के लोगो को शामिल किया गया है।

  • इस योजना के तहत सभी बचत बैंक खाताधरको को 12 रूपये वार्षिक प्रीमियर पर 2 लाख का बीमा कवर दुर्घटना के कारण मौत या अपंगता विकलांग होने पर की स्थिति में दिया जायेगा।

  • आंशि‍क विकलांगता की स्थिति में (1 lakh) एक लाख का बीमा कवर है।.



Official Website- www.jansuraksha.gov.in



 



PRADHAN MANTRI JIVAN JYOTI YOJNA



प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना -




  • इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से की गयी।

  • यह सरकार के सहयोग से चलने वाली जीवन बीमा योजना है.

  • इस योजना में 18 साल से 50 साल तक के भारतीय नागरिक को 2 लाख रुपये का बीमा कवर सिर्फ 330 रुपये के सलाना प्रीमियम पर उपलब्‍ध है

  • Official Website:jansuraksha.gov.in



 



 



 



 



 



MAKE IN INDIA SCHEME



मेक इन इण्डिया योजना




  • 25 सितम्बर 2014 को मेक इन इण्डिया अभियान (Make in India Programm) अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्धारा की गई

  • मेक इन इण्डिया (Make in India) का उद्देश्य भारत में विनिर्माण प्रक्रिया को बढ़ावा देना तथा निवेश आमन्त्रित करना है।

  • मेक इन इण्डिया (Make in India) के तहत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ( Eas of Doing) की प्रक्रिया को तेज करने की और कदम बढ़ाया गया है।

  • मेक इन इण्डिया (Make in India) मूल रूप से यह एक नारा है जिसका उद्देश्य वैश्विक निवेशकों को भारत में विनिर्माण को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित करना है।

  • Official Website: makeinindia.com



MUDRA SWASTHYA CARD YOJNA



मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड योजना




  • इस मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड योजना को 17 फरवरी 2015 को आरम्भ किया गया था। इस योजना के तहत कृषकों को एक मर्दा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाता है।

  • इस कार्ड पर की गुणवत्ता अपेक्षित उर्वक आदि की मात्रा प्रयोगशाला परीक्षणों की रिपोर्ट पर दर्ज होती है

  • इस योजना के अंतर्गत शिशु में 50 हजार तक का लोन, किशोर में 50 हजार से 5 लाख तक का लोन और तरुण में 5 लाख से 10 लाख तक का लोन दिया जाता है.



प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना- PRADHAN MANTRI KAUSHAL VIKAS YOJNA





·         प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना 15 जुलाई 2015 को प्रारम्भ की गई



·         इस योजना के तहत युवाओं में कोशल विकास विकसित किए जा रहे है



·         देश भर के (24 ) चौब्बीस लाख युवाओं को विभिन्न उद्योगों से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।



·         Official Website: www.skillindia.gov.in



 



 



 



 



 



 



PRADHAN MANTRI FASAL BIMA YOJNA



प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PPP




  • 18 फरवरी 2016 को इस योजना के शुरुआत की घोषणा की गई इस योजना के तहत रबी ,खरीफ एवं वाणिज्यिक फसलो को बीमा कवर प्रदान किया जायेगा।

  • यह योजना फसल कटने के पश्चात भी 14 दिन तक चक्रवात या बेमौसमी वर्ष से होने वाले नुकसान पर भी दावा राशि प्रदान करेगी।

  • Official Website: agricoop.nic.in



 



 



PRADHAN MANTRI JAN-DHAN YOJNA



प्रधानमंत्री जन -धन योजना




  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत शत प्रतिशत वित्तीय समावेश के लिए एक राष्ट्रीय मिशन के रूप में 28 अगस्त 2014 को की थी।

  • इस योजना के तहत खोले गए खातों के साथ जमा पर ब्याज के अलावा 1 लाख रूपये तक दुर्घटना बीमा कवर तथा 30,000 रूपये का जीवन बीमा कवर की सुविधा उपलब्ध है।

  • इस योजना के तहत अब तक02 करोड़ खाते खोले जा चुके है और उनमें करीब 1,500 करोड़ रुपये अभी तक जमा किए गए है। .

  • इस योजना के अनुसार कोई भी व्यक्ति जीरो बैलेंस के साथ बैंक खाता खोल सकता है. जिसके अंतर्गत खाताधारकों को (6 MONTH) छे महीने तक जन-धन योजना में खाते को रेगुलर चलने पर भारत सरकार द्धारा ओवरड्राफ्ट (Overdraft ) देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

  • Official Website: pmjdy.gov.in



 



 



 



 



PRADHAN MANTRI GRAMIN AVAS YOJNA



प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना -




  • इस योजना को केंद्रीय केबिनेट ने 23 मार्च 2016को स्वीकृति प्रदान की है

  • यह योजना दिल्ली एवं चंडीगढ़ को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में लागू है इसके तहत मैदानी क्षेत्रों में आवास निर्माण के लिए 20 लाख रूपये तथा ग्रामीण क्षेत्रो में 1.30 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।



 



प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – PRADHAN MANTRI UJWALA YOJNA




  • Pradhan Mantri ujwala yojna प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को बलिया उत्तरप्रदेश से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की

  • इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को अगले 3 वर्षो के भीतर 5 करोड़ रूपये नि:शुल्क घरेलू एलपीजी (LPG) सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

  • Official Website: pmujjwalayojana.com



  



अटल पेंशन योजना –ATAL PENSION YOJNA




  • Atal PensionYojna अटल पेंशन योजना योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई थी

  • इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में 18 से 40 वर्ष की आयु के लोगो द्धारा दिए गए योगदान के आधार पर 60 वर्ष के पश्चात 1000 रूपये से 5000 रुपये तक प्रतिमाह पेंशन दी जाती है।

  • Official Website: jansuraksha.gov.in



 



 



PANDIT DIN DAYAL UPADHAYAY SRIMEV JAYTAI YOJNA



दीन दयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना -




  • दीन दयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना 17 अक्टूबर 2014 को जारी की गयी थी

  • इस योजना का उद्देश्य श्रम क्षेत्र में पारदर्शिता सुनिश्चित करना तथा औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल योजना बनाना है।

  • इसके तहत श्रम निरीक्षण एकीकृत भविष्यनिधि खाता नवम्बर तथा श्रम मंत्रालय में एकल खिलाडी निष्पादन जैसी योजनाएँ शामिल है।

  • Official Website: efilelabourreturn.gov.in



SWACH BHARAT MISSION



स्वच्छ भारत मिशन




  • Swach Bharat Mission स्वच्छ भारत मिशन 2 अक्टूबर 2014 से इस अभियान का प्रारम्भ किया गया है।

  • यह निर्मल भारत कार्यकम का संशोधित रूप है इसका लक्ष्य वर्ष 2019 अर्थात महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती तक भारत को स्वच्छ बनाना है।

  • Official Website: swachhbharat.mygov.in



 



 



STARTUP INDIA /STAND UP INDIA



स्टार्ट अप इण्डिया /स्टैण्डअप इण्डिया



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2015 को लाल किले की प्राचीर से( Start Up Indian) इण्डिया योजना को आरम्भ करने की घोषणा की थी।




  • भारतीय युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए इन योजनाओं का आरम्भ किया गया है।

  • STAND UP स्टैण्डअप योजना के तहत बैंको के द्धारा (SC/ST) एससी /एसटी तथा महिला उद्यमियों को (10 lakh ) दस लाख रूपये से (1crore ) एक करोड़ तक के लोन दिए जाते है

  • स्टार्टअप ( StarUp India) योजना के तहत नया उद्यम (स्टार्टअप प्रारम्भ करने वाले उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की छूट तथा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। Official Website: finmin.nic.in



SMART CITY MISSION



स्मार्ट सिटी योजना




  • SMART CITY 25 जून 2016 को स्मार्ट सिटी योजना को प्रारम्भ किया गया।

  • इस योजना के तहत देशभर में स्मार्ट सिटी विकसित किए जायेगा।

  • इस योजना के तहत चुने गए शहरों में आवास ,स्वास्थ्य ,संचार ,परिवहन ,शिक्षा जैसे क्षेत्रों में निवेश कर अवसंरचनात्मक विकास किया जायेगा।

  • इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2015 -2020 के लिए 50,000 करोड़ रूपये का उपलब्ध किया गया है।



Website: www.smartcities.gov.in



 



 



SABKE LIYE AVAS YOJNA



सबके लिए आवास योजना -




  • केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना सबके लिए आवास हेतु 29 अगस्त 2015 को नो राज्यों के 305 शहरों का चयन किया गया।

  • इस योजना के तहत वर्ष 2022 तक शहरी क्षेत्रो में रहने वाले गरीबों के लिए 2 करोड़ आवासों का निर्माण किया जाना है।



PRADHAN MANTRI SUKANYA DHAN YOJNA



प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना -




  • सुकन्या समृद्धि योजना इस योजना की शुरुआत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 22 जनवरी 2015 को की गयी।

  • इस योजना के तहत कन्या के माता -पिता द्धारा उसकी 10 वर्ष की आयु तक बैंक से खाता खोजकर

  • एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 1000 हजार और अधिक से 15 लाख रूपये जमा करा जा सकते है.

  • Official Website: nsiindia.gov.in



 



PRADHANMANTRI SURAKSHIT MATRITVA ABHIYAN



 



प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान



       9 जून 2016 में प्रारम्भ की गई इस योजना का उद्देश्य सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देना है।




  • इस अभियान के तहत प्रत्येक माह को नो तारीख की प्रत्येक जिला चिकित्सालय में लगने वाले विशेष केम्प में महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व की जानकारी दी जाती है।

  • इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि (गर्भावस्था के 4 महीने के बाद) के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं का न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जाएगा।

  • इस कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता यह हैं, कि प्रसव पूर्व जांच सेवाएं ओबीजीवाई विशेषज्ञों/चिकित्सा अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों/चिकित्सकों को हर महीने की माननीय प्रधानमंत्री जी ने मन की बात की हाल की कड़ी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व नवीं तारीख को उनके जिलों में सरकारी चिकित्सकों के प्रयासों के साथ स्वैच्छिक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं।

  • अभियान के लक्ष्य और शुरूआत के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा निजी क्षेत्र के स्त्री रोग विशेषज्ञों/चिकित्सकों से उनकी स्वैच्छिक सेवाएं देने की अपील की।



   Website - www.nrhmhp.gov.in



 



PRADHAN MANTRI HRIDAY YOJNA



प्रधानमंत्री ह्रदय योजना




  • ह्रदय योजना की शुरुआत 21जनवरी 2015 को की गई थी। इसका पूरा नाम नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड आग्मेन्टेशन ह्रदय योजना है

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य (Heritage) विरासत शहरों को विकसित करना है।

  • इस योजना का संचालन शहरी विकास मंत्रालय (Urban Development ministry) कर रहा है।

  • Official Website: hridayindia.in



 



                                                                                  



 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!