पंजाब राज्य का सामान्य ज्ञान एक दृष्टि मे
आज हम educationmasters आपके लिए लाए हैं पंजाब राज्य का सामान्य ज्ञान एक दृष्टि मे। कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं मे इनके विषय मे पूछ लिया जाता है आशा है हमारे इस लेख के माध्यम से आपको प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता प्राप्त हो सकेगी।
पंजाब राज्य का सामान्य ज्ञान एक दृष्टि मे
1 . पंजाब का स्थापना दिवस (foundation day) कब मनाया जाता है ? 1 नवंबर 1966
2 . पंजाब की राजधानी (capital) का नाम क्या है ? चंडीगढ
3 . पंजाब की राजकीय भाषा(state language) कौन सी है ? पंजाबी
4 . पंजाब के पहले मुख्यमंत्री (chief minister) का नाम क्या है ? श्री ज्ञानी गुरमुख सिंह मुसाफिर जी
5 . पंजाब (Punjab) के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं ? श्री अमरिंदर सिंह जी
6 . पंजाब के पहले राज्पाल (Governor) का नाम क्या है ? श्री धरम वीरा जी
7 . पंजाब के वर्तमान राज्यपाल (present Governor)का नाम क्या है ? श्री वी पी सिंह बदनौर जी
8 . पंजाब का राजकीय पशु (state animal)का नाम क्या है ?चिंकारा
9 .पंजाब का राजकीय फूल(flower) का नाम क्या है ? –कोई नहीं–
10 . पंजाब का राजकीय पेड (tree)का नाम क्या है ?शीशम
11 .पंजाब का राजकीय पक्षी (bird)कौन है ? नॉदॅर्न गोशाक
12 . पंजाब का क्षेत्रफल(area) कितना है ? 50362 वर्ग किलोमीटर
13 . पंजाब का सबसे बडा (big)नगर का नाम बताओ ? लुधियाना
14 .पंजाब के प्रमुख लोक नृत्य (dance) का नाम बताओ ? भॉगडा, गिद्दा, डफ, धमान
15 .पंजाब की प्रमुख नदीयॉ (rivers)कौन कौन सी है ? सतलुज नदी, व्यास नदी, रावी नदी, चिनाव नदी, झेलम नदी
16 . पंजाब की सीमाऐं(borders) किनसे मिलती है ?जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ, पाकिस्तान
17 . पंजाब का प्रमुख कृषि उत्पादन(agriculture Production) क्या है ? गहूॅ, मक्का, चना, दालें, मशरूम, शहद, मिर्च, आलू, कपास, दलहन
18 .पंजाब के प्रमुख पर्यटक स्थल (tourist places)कौन कौन से है ? स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाना मंदिर, जलियांवाला बाग, अकाल तख्त, आदि
19 . पंजाब के प्रमुख उद्योग (industry)बताओ ? कपड़ा, सिलाई मशीन, खेल के समान, बिजली की मशीनें, चीनी उद्योग, डेयरी उद्योग
20 . पंजाब में जिलों (District)की संख्या कितनी है ? 22
21 . पंजाब में लोक सभा (lok sabha)की सीटें कितनी है ? 13
22. पंजाब में राज्यसभा(rajya sabha) की सीटें कितनी है ? 7
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)