Rajasthan G.K : राजस्थान एक नजर मे #Rajasthan at a glance
By Pooja | General knowledge | Jul 08, 2020
राजस्थान एक नजर मे #Rajasthan at a glance
आज हम educationmastersआपके लिए लाए हैं राजस्थान का सामान्य ज्ञान एक नजर मे। राजस्थान के विषय किसी भी प्रकार की जानकारी बहुत विस्तृत हैं। अतः हम आपके लिए राजस्थान का संक्षिप्त परिचय लाए। आशा है हमारा यह लेख आपको अवश्य प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता तक ले जायेगा।
राजस्थान एक नजर मे #Rajasthan at a glance
राजस्थान का स्थापना दिवस(Foundation Day )कब मनाया जाता है ? 30 मार्च 1949
राजस्थान की राजधानी (Capital)का नाम क्या है ? जयपुर (Jaipur)
राजस्थान की राजकीय भाषा (Language)कौन से है ? हिंदी(Hindi)
राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री (CM)कौन थे ? श्री हीरा लाल शास्त्री जी(Heera Lal Shastri)
राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री (CM)का नाम क्या है ?अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)
राजस्थान के पहले राज्पाल(Governor) कौन थे ? श्री सरदार गुरुमुख निहाल सिंह जी(Sardar Gurmukh nihal)
राजस्थान के वर्तमान राज्यपाल(Governor) का नाम बताओ ?श्री कालराज मिश्रा (Shri Kalraaj Mishra)
राजस्थान का राजकीय पशु(State Animal) कौन सा है ?चिंकारा(Chinkara) , ऊँट (Camel)
राजस्थान का राजकीय फूल (State Flower)का नाम क्या है ? रोहिडा (टेकोमेला उण्डुलता)
राजस्थान का राजकीय पेड(State Tree) कौन सा है ? खेजडी (Jand)
राजस्थान का राजकीय पक्षी (State Bird)का नाम बताओ ?गोडवान
राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है ? 342239 वर्ग किलोमीटर
राजस्थान का सबसे बडा नगर कौन सा है ?जयपुर (Jaipur)
राजस्थान के प्रमुख लोक नृत्य(Folked Dance) कौन कौन से है ? धूमल, घापाल, फूंदी, पनिहारी, जिन्दाद नेजा
राजस्थान की प्रमुख नदीयॉ(Rivers) कौन कौन सी है ? चम्बल, बेडच, लनी, घग्घर, बनास, पार्वती, बाणगंगा
राजस्थान की सीमाऐं (Brder)किन राज्यों को जोड़ती है ? पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पाकिस्तान
राजस्थान का प्रमुख कृषि उत्पादन क्या है ? बाजरा, ज्वार, मक्का, गेहूॅ, जौ, चना, तिलहन, गन्ना, कपास, चावल
राजस्थान के प्रमुख पर्यटक (Tourist Place)स्थलों का नाम बताओ ? चित्तौडगढ, रणथम्भौर, जूनागढ, हवामहल, जलमहल, पुष्कर, दिलवाडा मंदिर
राजस्थान के प्रमुख उद्योग कौन कौन से है ? वस्त्र, सीमेंट, शीशा, चीनी, कीटनाशक, संगमरमर, कृत्रिम रेशम, उर्वरक
राजस्थान में जिलों (District)की संख्या कितनी है ? 33
राजस्थान में लोक सभा की सीटें कितनी है ? 25
राजस्थान में राज्यसभा की सीटें कितनी है ?10