पटवारी परीक्षा में सहायक सामान्य ज्ञान

By Vikash Suyal | General knowledge | Oct 04, 2015
previous paper for uttarakhand patwari exam 2015-16 . sample paper for uttarakhand patwari & lekhpal  exam. solved previous paper 2003 uk patwari exam.


  1. उत्तर प्रदेश राजमार्ग भू-नियंत्रण अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था – 1945

  2. अम्बेडकर विशेष रोजगार [एवीआरवाई] के अन्तर्गत सामान्य श्रेणी लाभार्थियों के लिए उपलब्ध इकाई लागत प्रतिशतता एवं अधिकतम आर्थिक सहायता [सब्सिडी] धनराशि क्या है – 33%, 75000

  3. दोपहर भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत,  दोपहर  भोजन के पकाने, परोसने व उपभोग करने में स्वछता का ध्यान रखने के लिए जाँच-पड़ताल कितनी आवृत्ति पर करनी चाहिए – दैनिक

  4. एक ग्राम पंचायत में महिलाओ के पद के लिए कितने प्रतिशत पद आरक्षित होने चाहिए – 50%

  5. ब्रिटिश शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में भूमि पंजीकरण किस अधिकारी द्वारा किया जाता है – लेखपाल

  6. राज्यसभा में कितनी सीटें उत्तर प्रदेश से है – 31

  7. बीपीएल सूचियों से छुटे हुए बीपीएल परिवारों को लाभ पहुँचाने के लिए कौन-सि योजना प्रारम्भ की गई – मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना

  8. कौन सा एक उत्तर प्रदेश राज्य के अधीनस्थ न्यायिक सेवा के रूप में कार्य करता है – बाँदा

  9. जैव-विविधता को परिभाषित किया जाता है – किसी पर्यावरण में विभिन्न प्रजातियों की श्रेणी

  10. हाथी दांत का पैमाना हड़प्पीय सन्दर्भ में मिला है – लोथल में

  11. चन्द्रगुप्त मौर्य ने सेल्यूकस को किस वर्ष में पराजित किया था – 305 ई.पू.

  12. Second बौद्ध समिति का आयोजन कहाँ हुआ था – वैशाली में

  13. कौन से नगर का उल्लेख कनिष्क के ‘रबतक अभिलेख’ में नहीं है – चम्पा

  14. चम्पा किस महाजनपद की राजधानी थी – अंग

  15. कौन भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय था – लॉर्ड रीडिंग

  16. केरल में प्रथम साम्यवादी राज्य सरकार का गठन किया गया था – वर्ष 1957 में

  17. हिंदी रचनाओं में कौन-सी पहले लिखी गई थी – मृगावती 1530

  18. ‘भारतीय राष्ट्रीय जैविक-विविधता प्राधिकरण’ स्थापित किया गया – 2003, चेन्नई में

  19. किसानों के लिए ‘किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ लाई गई है – 1998-1999 में

  20. वाणिज्य विभाग की दीर्घकालीन दृष्टि में भारत को विश्व के व्यापार का मुख्य खिलाड़ी बनाना है – वर्ष 2020 तक

  21. भारत में ‘विशेष आर्थिक क्षेत्र [सेज] ‘ नीति घोषित की गई – अप्रैल, 2000 में

  22. ‘वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाईजेशन’ स्थित है – जेनेवा में 1 जनवरी,1995

  23. भारत का कुल माल व्यापार का प्रतिशत जीडीपी वर्ष 2004-05 में 29.5% से बढकर वर्ष 2012-13 में कितने प्रतिशत हो गया – 6%

  24. वर्ष 2011-12 में भारत का बाहरी व्यापार का आँकड़ा पहुँच गया लगभग - 101000 करोड़

  25. भारत में कौन-सी वस्तु [कमोडिटी] के निर्यात अधिकतम होता है – कृषि एवं सह्बद्द उत्पाद

  26. दो दल वाली तिलहनी फसल कौन-सी है – लोबिया

  27. पिली [पित] क्रान्ति सम्बन्दित है – तिलहन उत्पादन से

  28. ‘राष्ट्रीय केला अनुसंधान केन्द्र’ स्थित है – त्रिची में ( केरल )

  29. किस प्रान्त में दलहन का उत्पादन सर्वाधिक है – मध्य प्रदेश

  30. कौन सूक्ष्म तत्व नहीं है - गन्धक

  31. कृषि क्षेत्र का शीर्ष बैंक है – नाबार्ड

  32. कौन-सा वितामिन शारीर में भण्डारित नहीं होता है – वितामन –c

  33. कौन-सा वायु प्रदूषक सर्वाधिक हानिकारक है – कार्बन मोनोक्साइड

  34. जलीय फर्न, जिसे जैव-उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जीता है वह है – एजोला

  35. अफीम प्राप्त किया जाता है – बिना पके फल के लैटेक्स से

  36. ऑक्सीजन, जो प्रकाश-संश्लेषण उत्तपन होती है, आती है – क्लोरोफिल से

  37. कौन फलों के पकने में बढावा देता है – एथिलीन

  38. प्रकाश-संश्लेषण में कौन सा प्रकाश सबसे अधिक प्रभावकारी होता है – लाल

  39. कौन से विटामिन में कोबाल्ट होता है – विटामिन B12

  40. गोल्डन चावल एक प्रचुरतम स्रोत है – विटामिन A

  41. दृश्य वर्णक्रम में सबसे कम तरंगदैर्ध्य वाला रंग है – बैगनी

  42. ‘एटीएम’ से तात्पर्य है - ऑटोमेटे डटेलर मशीन

  43. सदिश कौन-सी राशी है - विस्थापन

  44. सुमेलित कौन-सा नहीं है – कपडे धोने का सोडा-पोटेशियम

  45. ब्रिटिश सरकार द्वारा लन्दन में भारतीय नेताओका प्रथम गोलमेज सम्मलेन कब बुलाया गया – 1930

  46. किसने सर्वप्रथम भारत में एक पृथक मुस्लिम राज्य का प्रस्ताव रखा था – मुहम्मद इकबाल

  47. भारतीय रास्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कोन था – W C बनर्जी

  48. ख्वाजा मौइनुद्दीन चिस्ती शिष्य थे – ख्वाजा उस्मान हारुनी



 

सरकारी नौकरियों, जीके अपडेट्स और करेंट अफेयर्स की ताज़ा जानकारी सबसे पहले पाने के लिए:

banner ad
Vikash Suyal

Vikash Suyal

Vikash Sharma is an education expert and digital learning strategist with over 10 years of experience in the Indian education ecosystem. As the founder of EducationMasters.in, he is dedicated to helping students and job aspirants stay updated with the latest government exams, results, and career guidance. His articles combine verified information, real-world insights, and easy-to-understand explanations — empowering readers to make informed academic and career decisions. Vikash strongly believes in the mission “Education for Everyone” and continuously works to make reliable educational updates accessible to students across India. 📍 Based in Dehradun, Uttarakhand

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!