इतिहास के कुछ रोचक तथ्य (Some interesting facts of History)
आज क्या आप जानते है सन् 1900 के शुरुआती दशकों में तंबाकू कंपनियों का प्रचार ठीक आज की तरह के टूथपेस्टों की तरह होता था. खुद डॉक्टर तंबाकू के सेवन को उकसाते थे। नहीं तो आज educationmasters आपके लिए लाया है इतिहास की कुछ अजीब बाते जो आपको सोचने मे मजबूर कर देंगी।
इतिहास के कुछ रोचक तथ्य (Some interesting facts of History)
- क्या आप जानते है – मध्यकाल में नकली दांतों को कैसे लगाया जाता था ? दांत युद्धों में मारे गए सैनिकों(martyrs) के होते थे, जिनकी मौत(death) के बाद उनके दांतों को निकाल लिया जाता था, ताकि वो किसी और को लग सकें।
- मैक्सिको के राजा सैंटा एना(Santa Aina) का युद्ध के दौरान पैर कट गया था जिसके बाद उस पैर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
- ऑटोमन साम्राज्य के शासक इब्राहिम प्रथम(Ibrahim First) के हरम में 300 रखैलें थी,जिनमें से एक रखैल के बेवफा होने पर उसने सभी को मारने का आदेश दे दिया था।
- 19वीं शताब्दी से पहले जानवरों(animals) पर भी मुकदमे चलाए जाते थे ।
- यूरोपीय में कुछ जगहों पर 15वीं शताब्दी में मृतकों (dead bodies)के शवों को खाया जाता था । ऐसा करने के पीछे मान्यता थी कि वो अपने रोगों से बच सकेंगे ।
- माया लोग (American species) मौत की सजा देते समय सीने को चीर कर दिल निकाल लेते थे ।
- अगर माली का राजा मंसा मूसा प्रथम (1300 की शताब्दी में राज किया) जिंदा होता, तो वो मौजूदा समय में 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया (world richest)का सबसे अमीर आदमी होता ।
- द्वितीय विश्वयुद्ध (Second World War)के दौरान बने सभी ब्रिटिश टैंक पूरी तरह से बंद होते थे । हां, अंदर रहकर ही सारे काम करने की सुविधा भी थी ।
- इंग्लैड और जंजीबार(England and Janjibaar) में युद्ध हो चुका है, जो महज 38 मिनट तक ही चला था ।
- अगर जापानी समुरई योद्धा कोई लड़ाई हार जाता था तो उसे कैद नहीं होती थी, बल्कि सम्मानजनक रूप से मरने(suicide) का मौका दिया जाता था । ऐसी स्थिति में सेप्पुकू नाम की रस्म (Ceremony)के तहत उन्हे अपने हाथों से अपनी अंतड़ियों को चीरकर शरीर से अलग कर देना होता था । ताकि वो सम्मान के साथ मौत (death)को गले लगा सके.
- क्या आपको बता है कि पुरातन रोमन (Romans)लोग पेशाब से मुंह धोते थे?
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)