banner ad

देश दुनिया के अजीबोगरीब रोचक तथ्य(Strange interesting facts of country world)

By Pooja | General knowledge | Jun 21, 2020

देश दुनिया के अजीबोगरीब रोचक तथ्य(Strange interesting facts of country world)


क्या आप जानते है ?कछुवा 200-250 साल तक जिंदा रहते हैं। नहीं तो आज हम आपके लिए लाए है देश दुनिया के कुछ अजीबो गरीब रोचक तथ्य जो आपको चकित कर देंगेदेश दुनिया के अजीबोगरीब रोचक तथ्य(Strange interesting facts of country world)

देश दुनिया के अजीबोगरीब रोचक तथ्य(Strange interesting facts of country world)



  • शतरंज (Chess)खेलने से दिमाग की बैद्धिक क्षमता में सुधार आता है और जटिल प्रश्नों को सुलझाने की शक्ति बढ़ती है।

  • मछलियाँ(Fishes) कभी आँखें बंद नहीं करती।

  • शुतुरमुर्ग (Ostrich)की आंखें उनके दिमाग से ज्यादा बड़ी होती हैं।

  • डॉल्फिन (Dolphin)पांच से आठ मिनट तक अपनी सांस रोक कर रख सकती है।

  • कछुवा (Turtile)200-250 साल तक जिंदा रहते हैं।

  • एक स्वस्थ इंसान(Healthy Human) एक साल में लगभग चार महीने सोता है

  • एक छिपकली का दिल एक मिनट में 1000 बार धड़कता है।

  • TYPEWRITER अंग्रेजी का एक ऐसा शब्द है, जो कंप्यूटर(Computer) के कीबोर्ड पर एक ही लाइन में टाइप होता है।

  • Uncopyrightable इकलौता 15 अक्षरों वाला शब्द है, जिसमें कोई भी अक्षर दोबारा नहीं आता।

  • गिरगिट(Chameleon) इकलौता ऐसा जीव है, जो एक ही समय में दो अलग-अलग दिशाओं में देख सकते हैं।

  • बोतल पर जो एक्सपायरी डेट (Expiry DAteलिखी होती है, वो पानी की नहीं बल्कि बोतल की होती है। पानी तो खराब ही नहीं होता है।

  • ऑक्टोपस (Octopus)के तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं। यही नहीं, उनके आठ पैर भी होते हैं।

  • होवरक्राफ्ट हवाई गद्दों वाला एक ऐसा वाहन है, जो जल और जमीन के साथ-साथ बर्फीली सतह और कीचड़ पर भी आसानी से दौड़ सकता है।

  • शुक्र ग्रह(Venus) का एक दिन पृथ्वी के एक साल के बराबर होता है।

  • कंगारू (Kangaroo)एक ऐसा जानवर है जो उल्टा नही चल सकता है, और हाथी एक ऐसा जानवर है जो कूद नहीं सकता है।

  • ब्लू व्हेल (Blue Whale)एक बार में 2 हजार गुब्बारे जितनी सांस लेती है और इतनी ही सांसों को छोड़ती है।

  • नासा(NASA) के अनुसार संस्कृत कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए सबसे अच्छी भाषा है।

  • एक पेन्सिल में इतना ग्रेफाइट(Grafite) होता है कि इससे 35 मील लंबी लाइन खींच सकते हैं और करीब 45000 शब्द लिखे जा सकते हैं।

  • एक तितली (Butterfly)का दिल एक मिनट में 500 बार धड़कता है

  • एटीएम (ATM)का पिन 6 अंक का होता था लेकिन एटीएम आविष्कारक की पत्नी को केवल 4 अंक ही याद रहते थे इसलिए इसे 4 अंक का कर दिया गया।

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!