- वह व्यक्ति जिसके कुल का पता ज्ञात न हो – अज्ञातकुल
- जिसे दबाया न जा सके – अदम्य
- वह व्यक्ति जो किसी पक्ष का समर्थन करता है – अधिवक्ता
- वह स्त्री जिसके पति ने दूसरा विवाह कर लिया हो – अध्गूढा
- अल्प कम वेतन पानेवाला- अल्पवेतनभोगी
- अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला- स्वयंसेवक
- अपने पद से हटाया हुआ- पदच्युत
- अपने परिवार के साथ है जो- सपरिवार
- अपने ही बल पर निर्भर रहने वाला– स्वावलम्बी
- जिसका कोई दूसरा उपाय न हो – अनन्योपाय
- जिसका उचारण न किया जा –अनुच्चरित
- किसी प्रस्ताव समर्थन करने की क्रिया – अनुमोदन
- जिसका मन दूसरी और हो – अन्यमनस्यक
- वह व्यक्ति जिसका कोई निश्चित घर या ठिकाना न हो – अनिकेत
- किसी वस्तु को पाने की तीव्र इच्छा – अभीप्सा
- जिसके आर – पार दिखाई न दे – अपारदर्शक
- जो व्यक्ति बहुत कम बोलता करता – अल्पभाषी
- जो बिना वेतन लिए कार्य करता हो – अवैतनिक
- किसी महल के भीतरी भाग – अन्तः पुर
- जिसके पास कुछ न हो या थोड़ा भी न हो – अकिंचन
- वह स्त्री जो सूर्य को न देख सके – असूर्यम्पश्या
- जिस व्यक्ति का जन्म छोटी जाती मैं हुआ हो – अन्त्यज
- जो सदियों से चलता आ रहा हो – अनवरत
- जो काम समय पर न हुआ हो – असामयिक
- जो बात पहले कभी न सुनी हो – अश्रुतपूर्व
- जो मानव के योग्य या लायक न हो – अमानुषिक
- जब वर्षा का आभाव हो – अनावृष्टि
- जो मनुष्य आत्मा व परमात्मा को अलग अलग न मानता हो – अद्वेतवादी
- जिसे कहा न जा सके – अकथनीय
- जिसकी गर्दन सुन्दर हो – सुग्रीव
- जंगल में लगने वाली आग – दावानल
- जो व्यक्ति बहुत बोलता हो – बहुभाषी
- जिस जगह पहुंचा न जा सके – दुर्गम
- जो एक दूसरे पर आश्रित हो – अन्योन्याश्रित
- वह सांय काल की बेला जब पशु जंगल से चर करके घर आते है – गोधूलि
- दो पर्वतों के बीच की भूमि – उपत्यका
- किसी भी कार्य को देर से करने वाला व्यक्ति – दीर्घसूत्री
- वह स्त्री जिसे उसके पति ने त्याग दिया हो – परित्यक्ता
- जिसे आसानी से प्राप्त किया जा सके – सुलभ
- जो सदैव के लिए रहता हो – शाश्वत
- जो साहित्य से सम्बन्ध रखता हो – साहित्यिक
- जो युद्ध करने का ईछुक हो – युयत्सु
- जो जीवन या जीने की इच्छा रखता हो – जिजीविषा
- जो एक स्थान पर टिक्क कर न रहता हो – यायावर
- जो पूछने योग्य हो – पृष्टव्य
- जो मरने की इच्छा रखता हो – मुमूर्षा
- किसी मत को मानने वाला – मतानुयायी
- पृथ्वी का शास्त्र जनता हो – भूगर्भ शास्त्री
- जो विश्वास करने योग्य हो – विश्वसनीय
- बोलने की इच्छा रखने वाला –विवाक्षा
- बिजली की तरह चमक रखने वाला – विधुत्प्रभ
- जिस स्त्री का पति जीवित हो –सधवा
- जिसका जवाब न दिया जा सके – अनिस्तिर्ण
- जो वस्त्र पहले न पहना गया हो – अप्रहत छिपे वेश में रहना– छद्मवेश
- छह कोने वाली आकृति – षट्कोण
- जो स्वयं पैदा हुआ हो- स्वयंभू
- जो कभी नष्ट न हो- अनश्वर
- जो मांस नहीं खाता– निरामिष
- शाक का आहार करता हो –शाकाहारी
- जो व्याकरण जानता हो – वैयाकरण
- जो नष्ट होने वाला हो – नश्र्वर
- जो सबको समान भाव से देखे – समदर्शी
- जो मोक्ष चाहता हो- मुमुक्षु
- जो सर्वशक्ति संपन्न हो – सर्वशक्तिमान
- दूर की बात को सोचने वाला – दूरदर्शी
- मन में होने वाला ज्ञान – अन्तर्ज्ञान
- अपने को धोखा देने वाला –आत्मप्रवंचक
- आकाश को चूमने वाला- गगनचुंबी
- जो इस लोक से संबंध रखने वाला हो – ऐहलौकिक
- अनुचित बात के लिए आग्रह करना – दुराग्रह
- जिस पर उपकार किया गया हो –उपकृत
- जो बाहर से आने वाला हो – आगन्तुक
- जिसने अण्डे से जन्म लेने वाला हो – अण्डज
- अच्छे चरित्र वाला- सच्चरित्र
- आदि से अन्त तक- आद्योपान्त
- आत्मा व परमात्मा का अलग-अलग होना न मानने वाला- अद्वेत्यवादी
- ऊपर की और आने वाला श्वास- उच्छवास
- आग से झुलसा हुआ- अनलदग्ध
- अध्ययन पढ़ना का काम करने वाला- अध्येता
- अन्य से सम्बन्ध न रखने वाला- अनन्य
- आवश्यकता से अधिक वर्षा- अतिवृष्टि
- आगे का विचार करने वाला- अग्रसोची
- अवश्य होने वाला- अवश्यम्भावी
- जो आलोचना के योग्य- आलोच्य
- जो आँखों से परे हो – परोक्ष
- जो आँखों के सामने- प्रत्यक्ष
- अपनी हत्या स्वयं करना- आत्महत्या
- अवसर के अनुसार बदल जाने वाला – अवसरवादी
- अपने देश से दुसरे देश में समान जाना- निर्यात
- अपने परिवार के साथ- सपरिवार
- जो माता की हत्या करने वाला- मातृहंता
- जो मरने की इच्छा रखता हो – मुमूर्षा
- वह नायिका जिसका पति विदेश जाने को हो – प्रवत्स्यपतिका
- वह स्त्री जिसका पति परदेश गया हो- प्रोषितपतिका
- शयन करने की इच्छा – सुषुप्सा
- हाथ में चक्र धारण करनेवाला- चक्रपाणि
- क्षुधा से आतुर- क्षुधातुर
- 2017 exam uगुरु के समीप रहनेवाला विद्यार्थी- अन्तेवासी
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)