उत्तराखंड की परीक्षाओं में पूछे गए वे सभी प्रश्न जो बहुत बार प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर ही पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नों के साथ इनके उत्तर दिए गए है। इन प्रश्नों का अध्ययन करके विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर सकते है।
- उत्तराखंड का राज्य फूल क्या है : ब्रह्म कमल
- उत्तराखण्ड में राजयसभा की कितनी सीटें है : 3
- उत्तराखंड का गठन कब हुआ था : 9 नवंबर 2000
- उत्तराखंड राज्य विधेयक लोकसभा में कब पारित हुआ था : 1 अगस्त 2000
- कस्तूरी मृग का वैज्ञानिक नाम क्या है : मास्कस काइसोगास्टर
- राज्यपाल की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है : राष्ट्रपति
- राज्य का द्वितीय विधानसभा भवन कहाँ है : भराड़ीसेण (गैरसैंण)
- हरिप्रसाद टम्टा परम्परागत शिल्प उन्नयन केंद्र कहाँ है : गरुड़ाबांज (अल्मोड़ा )
- पीतल नगरी किसे कहा जाता है : मरचूला
- राज्य की सबसे पुरानी सूती वस्त्र मिल कहाँ है : काशीपुर
- राज्य में ऑर्डिनेंस फैक्टरी कहाँ है : रायपुर (देहरादून )
- सबला योजना कब से शुरू की गयी थी : 2010
- राज्य सरकार द्वारा युवा नीति कब जारी की गयी थी : 5 सितम्बर 2011
- राज्य का पहला महिला इंजीनियरिंग कॉलेज कहाँ है : देहरादून
- उत्तराखंड उच्च शिक्षा निदेशालय कहाँ है : हल्द्वानी
- भारतीय प्रबन्ध संस्थान राज्य में कहाँ है : काशी पुर (ऊधम सिंह नगर )
- गढ़वाली बोली की प्रथम रचना कौन सी है : गोरखवाणी
- विरह किस भाषा की रचना है : गढ़वाली
- श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम की स्थापना कब हुई थी : 1977 (टिहरी )
- भक्त प्रह्लाद नामक नाटक किसने लिखा था : भवानी प्रसाद थपलियाल
- कुमाऊंनी बोली के प्रथम भाषा वैज्ञानिक कौन है : गंगादत्त उप्रेती
- गढ़वाल की दिवंगत विभूतियाँ किसने लिखी है : भक्त दर्शन
- द हिल्स के संपादक कौन थे : जॉन मैककिनन
- राजकीय वेधशाला की स्थापना कहाँ की गयी है : मनोरा पीक (नैनीताल )
- राज्य में बोली भाषा संस्थान की स्थापना कब की गयी थी : 2016
- बोली भाषा संस्थान कहाँ है : गौचर (चमोली )
- उत्तराखंड भाषा संस्थान की स्थापना कब हुई थी : 24 फरवरी 2010
- उत्तराखंड भाषा संस्थान कहाँ है : देहरादून
- लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी की स्थापना कब हुई थी : 1 सितम्बर 1959
- हाई अल्टीट्यूट प्लांट फिजियोलॉजी रिसर्च सेंटर कहाँ है : श्रीनगर
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)