Top 30 important Uttarakhand GK Questions for UKPSC Exam in Hindi
By radhika jagwan | Uttarakhand | Apr 13, 2019
उत्तराखंड की परीक्षाओं से सम्बंधित ऐसे प्रश्नों का संकलन जो इस बार होने वाली उत्तराखंड की परीक्षाओं में पूछे जा सकते है। इन प्रश्नों का अध्ययन करके परीक्षा में अच्छे अंक लाये जा सकते है।
- पेटशाला के शिलाश्रयों की खोज कब हुई थी : 1989
- ज्ञानचंद को गरुण की उपाधि किस सुल्तान के द्वारा दी गयी थी : फिरोज शाह तुगलक
- कुमाऊं परिषद् का दूसरा अधिवेशन कहाँ हुआ था : हल्द्वानी में
- कुमाऊं परिषद् के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी : तारा दत्त गैरोला
- राज्य के थारू और बोक्सा आदिवासी को जनजाति कब घोषित किया गया : 1967
- हैप्पी क्लब की स्थापना कब हुई थी : 1903 में
- बद्रीदत्त पांडे बाल गंगाधर तिलक से सर्वप्रथम कहाँ मिले थे : 1905 बनारस कांग्रेस में
- शक्ति साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन कब हुआ था : 1918
- कुमाऊं परिषद् का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था : अल्मोड़ा में
- उत्तराखंड का राज्य पशु क्या है : कस्तूरी मृग
- रक्षा सूत्र आंदोलन कहाँ हुआ था : टिहरी के भिलंगना क्षेत्र में
- राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है : गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
- सर्वाधिक कस्तूरी मृगों वाला वन्य जीव विहार कौन सा है : अस्कोट वन्य जीव विहार
- नंदा देवी जैवमण्डलीय सुरक्षित क्षेत्र को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर कब घोषित किया गया : 1988
- भारत सरकार द्वारा स्थापित कस्तूरी मृग अनुसन्धान केंद्र राज्य में कहाँ है : पिथौरागढ़ के पास महरौली में
- फूलों की घाटी में कौन सी नदी बहती है : पुष्पावती नदी
- राज्य का कौन सा उद्यान एशियाई हाथियों के लिए प्रसिद्ध है : राजा जी राष्ट्रीय उद्यान
- राज्य का कुल कितना भाग पर्वतीय है : 86.07 %
- राज्य की सबसे पुरानी नहर कौन सी है : ऊपरी गंग नहर
- टिहरी परियोजना का शिलान्यास कब किया गया था : 1972
- राज्य में प्रमुख लीची उत्पादक जिला कौन सा है : देहरादून
- राज्य में पर्यटन के विकास के लिए कौन सा मॉडल अपनाया गया है : सिंगापुर मॉडल
- पार्क ऑफ़ द ग्रेट आर्क का विकास कहाँ किया जा रहा है : सर्वे ऑफ़ इंडिया परिसर देहरादून में
- हेमकुंड साहिब कितनी पहाड़ियों से घिरा हुआ है : 7
- राज्य में शहीद केसरी चंद मेला कब लगता है : चोलीथात (देहरादून )
- राज्य में वासुदेव मंदिर कहाँ है : जोशीमठ (चमोली )
- मसूरी की सबसे ऊँची छोटी कौन सी है : गनहिल पहाड़ी
- हजरत अलाउद्दीन अहमद साबिर की दरगाह कहाँ है : पिराने कलियर (रुड़की )
- पिथौरागढ़ किस घाटी में बसा है : सोर घाटी
- बग्वाल मेला कब लगता है : रक्षाबंधन के अवसर पर