Interesting Facts : चीन से जुड़े बीस रोचक तथ्य#Amazing Facts
By Pooja | Interesting Facts | Jun 24, 2020
Interesting Facts : चीन से जुड़े बीस रोचक तथ्य
क्या आप जानते है चीन में स्वादिष्ट भोजन (Tasty Food )के नाम पर हर साल 4000000 बिल्लियां खाई जाती हैं ।आज educationmasters आपके लाया है चीन से जुड़े 20 ऐसे ही अजीब रोचक तथ्य जिनके बारे मे आपने कभी सुना नहीं होगा। तो चलिए नजर डालते हैं ऐसे ही अजीबोगरीब तथ्यों के ऊपर-
Interesting Facts : चीन से जुड़े बीस रोचक तथ्य
- चीन में एक बौना थीम (Dwarf Theme Park)पार्क है जिसे लिटिल लोगों के राज्य के नाम से जाना जाता है ।
- चीन में स्वादिष्ट भोजन (Tasty Food )के नाम पर हर साल 4000000 बिल्लियां (Cats)खाई जाती हैं ।
- चीन में दूसरे देशों की सोशल साइट (Social Site)चलाने पर पाबंदी है ।
- विश्व में सूअर(Pig) की कुल आबादी के 50% सूअर चाइना में रहते हैं ।
- चीन (China)में हर सेकंड लगभग 50000 सिगरेट की खपत है ।
- चीन की दीवार दुनिया में सबसे बड़ी मानव निर्मित (Human Made)संरचना है, जो 8,850 किलोमीटर (5,500 मील) लम्बी है ।
- 'पांडा(Panda)' चीन में पाए जाते हैं जो Yangtze River के पास रहते हैं ।
- 2008 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों(Olympic) की मेजबानी चीन ने की थी और बीजिंग(Beizing) में हुए यह ओलंपिक खेल इतिहास में सबसे महंगे थे । इन खेलो में लगभग 40 अरब डॉलर खर्च हुआ था ।
- पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना(Peoples Republic Of China) की स्थापना के सम्मान में 1 अक्टूबर चीन द्वारा राष्ट्रीय दिवस(National Day) के रूप में मनाया जाता है ।
- इतिहासकारों का मानना है कि फुटबॉल 1000 ई.पू. के आसपास चीन (China)में शुरू हुआ था ।
- चीन का सबसे लोकप्रिय खेल 'पिंग-पांगPing Pong)' है। ब्रिटेन मे इसे टेबल टेनिस (Table Tennis)के नाम से जाना जाता है ।
- चीन की 'Yangtze River' दुनिया की चौथी सबसे लंबी नदी है।जिसकी लंबाई 5,797 किमी (3,602 मील) तक पहुंचती है ।
- चीन की येलो नदी(Yellow River) विश्व की छठी सबसे लंबी नदी है, जिसकी लम्बाई 4,667 किमी (2,900 मील) है ।
- संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद, चीन (China)दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है ।
- चीन ने 2003 में सफलतापूर्वक अंतरिक्ष(Space) में इंसान को भेजने का कीर्तिमान स्थापित किया था ।
- चीन के राष्ट्रीय ध्वज(National Flag) को 1949 में अपनाया गया था ।
- चीन में मंदारिन, वू, यू, मिनबेई, जियांग, मिनान, जियांग, हक्का और गणन आदि भाषाएं(Languages) बोली जाती है।
- चीन की राजधानी बीजिंग(Beizing) और शंघाई(Shanghai) सबसे लोकप्रिय शहर है।
- चीन (China)की जनसंख्या की 47% आबादी शहरी क्षेत्रों में रहती हैं ।
- दुनिया में हर पांच लोगों में से एक चीनी है चीन की जनसंख्या अमेरिका(America) की तुलना में चार गुणा अधिक है ।