banner ad

Latest Uttarakhand Current Affairs 2017 | Uttarakhand Group C Exam 2017

By Ravi | General knowledge | Oct 29, 2017
Read Uttarakhand current affairs 2017 most important question for Rajkiya parivekshak re-examination, Uttarakhand Patwari, Uttarkhand lekhpal, Additional Private Secretary (APS), Uttarakhand Patwari Vdo Upcoming exam 2017-18 shared by Vyas IAS Academy Dehradun

 

Uttarakhand current affairs Important GK question 2017:




  1. भारत के किस राज्य को " पेरिस द्वितीय विश्व स्तरीय कौशल विकास उत्कृष्टता पुरस्कार " (Paris II World Skill Development Excellence Award) से सम्मानित किया - उत्तराखण्ड

  2. हाल ही उत्तराखण्ड (Uttarakhand) "  खुले में शौच से मुक्त " (Open defecation state) कौन सा राज्य बना - चौथा राज्य (Fourth state)

  3. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में सुशासन (Good governance) पर " दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन " (Two day regional conference) श्रेष्ठ अभ्यासों की प्रतिकृति की शुरुआत किस शहर में हुई - नैनीताल

  4. उत्तराखंड (Uttarakhand) में किन स्थानों में केन्द्रीय सरकार की " खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय " (Ministry of Food Processing) ने कोल्ड स्टोरेज चेन परियोजना (Cold Storage chain project) के अन्तर्गत " पांच कोल्ड स्टोरेज चेन " (Five cold storage chains) लगायी जाएगी - उधमसिंहनगर (3 ), नैनीताल (1 ), हरिद्धार (1 )

  5. केंद्र सरकार की योजना " स्वदेश दर्शन " के अन्तर्गत " उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य में पर्यटन " (Tourism in Uttarakhand State) को बढ़ावा देने के लिए किन जनपदों में 5 सर्किट विकसित करेगी - पौड़ी, नैनीताल,देहरादून,चम्पावत

  6. उत्तराखंड (Uttarakhand) में 19 वीं " राष्ट्रमंडल वन सम्मेलन " (Common wealth One Conference) 2017 में कहाँ आयोजित किया गया – वन अनुसंधान संस्थान देहरादून (Forest Research Institute Dehradun) 13 अप्रैल 2017

  7. उत्तराखंड (Uttarakhand) में मई 2017 में " पंतजलि अनुसंधान संस्थान " (Patanjali Research Institute) का उद्घाटन किसके द्धारा किया गया - नरेंद्र मोदी - ( हरिद्धार में)

  8. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के देहरादून जनपद में जनवरी 2017 में " कमांडर सम्मेलन गठबंधन " (Commander Convention Coalition) का उद्घाटन में किसने किया - नरेंद्र मोदी

  9. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किस शहर में मार्च 2017 में " अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव " (Commander Convention Coalition) का आयोजन हुआ - ऋषिकेश

  10. उत्तराखंड (Uttarakhand) में मार्च, 2017 दो सप्ताह के लिए किस स्थान पर “ भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास “ (India - Nepal military exercises) शुरू हुआ - पिथौरागढ़ (7 मार्च 2017 )

  11. उत्तराखंड (Uttarakhand) में " चारधाम राजमार्ग विकास परियोजना " (Chardham Highway Development Project) का प्रारम्भ किसने किया - नरेन्द्र मोदी

  12. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के डी के जोशी (K Joshi ) को किस केन्द्रीय शासित प्रदेश का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया - अण्डमान निकोबार

  13. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की किस महिला खिलाडी ने " ग्रीस ओपन बैंडमिंटन चैंपियनशिप " (Greece Open Badminton Championships) 2017 प्रतियोगिता जीती - कुहू गर्ग

  14. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस “ विश्वविद्यालय “ (university) को स्वच्छता में प्रथम स्थान प्राप्त (First place in cleanliness) किया - जी बी पन्त विश्वविद्यालय

  15. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस दो फिल्मों को " नेशनल साइंस फिल्म फेयर फेस्टिवल " (National Science Film Fair Festival) के लिए पुरस्कृत किया गया - वाटर टैंपल आफ हिमालयाज और कम होती दूरियां (Water Temple of Himalayas and Short Distances)

  16. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जनपद में " अन्तर्राष्ट्रीय क्यांक चैंपियनशिप " (International kink championship) का आयोजन हुआ - देवप्रयाग

  17. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जनपद में प्रदेश का " प्रथम साइबर क्राइम प्रशिक्षण केन्द्र " (First cyber crime training center) खोला गया - देहरादून

  18. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस खिलाडी ने 31 वीं " मलेशियन इंटरनेशनल ओपन मास्टर्स एथेलिटिक्स चैंपियनशिप " (Malaysian International Open Masters AthleticsThe championship) में 2 स्वर्णपदक जीते - दीपक नेगी

  19. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जिले में " होटी टूरिज्म केन्द्र " (Hoti Tourism Center) स्थापित किया जाएगा - देहरादून

  20. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का " फिल्म विकास परिषद् " (Film development council) का दूसरा उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया – जय श्रीकृष्ण नौटियाल

  21. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के वेद उनियाल जिनका हाल ही 2017 में निधन हुआ उनका सम्बन्ध था – राज्य आंदोलनकारी

  22. केन्द्र सरकार ने उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किन गांवों को मॉडल टाउन के तोर पर विकसित करने की घोषणा की है - नौकुचियाताल , भगतनपुर ,धनोल्टी ,अठूरवाला और भानियावाला

  23. उत्तराखण्ड सरकार (Uttarakhand Government)  ने " मेरे बुजुर्ग, मेरे तीर्थ योजना "  (My elders, my pilgrimage scheme ) का नाम बदल कर क्या किया है - पंडितदीनदयाल उपाध्याय मातृ तीर्थाटन योजना (Pandit Dinayal Upadhyay Maternal Pilgrim Scheme)

  24. चेन्नई में संपन्न " राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडों " (National level taekwondo) प्रतियोगिता उत्तराखण्ड के किस खिलाडी ने जीती - आस्था जोशी

  25. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय (Uttarakhand High Court) ने वर्ष 2017 में किस नदी को “ जीवित इकाई “ ( Living Entity) के रूप में मान्यता दी - गंगा नदी



 

other important uttarakhand gk links:





 

 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!