Uttarakhand GK Questions Answers for Group C Exam 2017-18
By Roopali Thapliyal | Uttarakhand | Aug 31, 2017
Uttarakhand GK Question and Answer in Hindi
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में लोकसभा की कितनी सीटे है - 5 पाँच
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जनपद (जिले ) में पुरुष जनसँख्या सर्वाधिक है - हरिद्धार
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में कुमाऊँ मण्डल के कितने जनपद गढ़वाल मण्डल की सीमा को स्पर्श करते है -
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में स्थित “ बद्रीनाथ धाम “ (Badhrinath Dham) के कपाट खोलने की तिथि किस दिन निश्चित की जाती है - बसन्त पंचमी के दिन
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा प्रान्त में " विवेकानंद कृषि अनुसंधान शाला " (Vivekananda Agricultural Research Center) के संस्थापक कौन थे - बोशी सेन
- किस व्यक्ति को उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का आंचलिक कथाकार जाता है - शैलेश मटियानी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का आभूषण " मुन्दरी " पहना जाता है - हाथ में
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में सबसे बड़ा “ कागज का कारखाना “ (Paper factory) कहाँ स्थित है - लालकुँआ
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का सबसे बड़ा “ जल विधुत परियोजना ” (Hydroelectric Project) कौन सा है - टिहरी
- " टिंचरी बाई " का वास्तविक नाम है - ठगुली देवी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " भारतीय प्रबन्धन संस्थान " (Indian management institute) कहाँ स्थित है - काशीपुर (उधमसिंह नगर )
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान " (National technical institute) कहाँ स्थित है - श्रीनगर (पौड़ी )
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " औषधीय एवं सुगंधित पौध संस्थान (सीमैप ) " कहाँ स्थित - बैजनाथ
- किस वर्ष उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में प्रथम बार देश में " पौध रोपण नीति " लागू की गयी थी - 6 जून 2006
- " लामण गीत " किस तरह का गीत है - प्रथम गीत
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की पहाड़ियों में " चाल खाल " का सम्बन्ध किससे है - जल संरक्षण
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किस स्थान में " वैल्ड लाइफ इंस्टीटूट ऑफ़ इण्डिया " स्थित है - देहरादून
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " लोक संस्कृति संगहालय “ (Public culture museum) कहाँ स्थित - खुटानी भीमताल
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का " लखवाड़ बाँध " (Lakhwad Dam) किस नदी पर स्थित है - यमुना नदी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जनपद में " चाण्डक मंदिर " (Chandak Mandir) स्थित है -पिथौरागढ़
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जनपद में " हरकी दून बुग्याल " स्थित है - उत्तरकाशी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जनपद में " मायावती आश्रम " (Mayawati Ashram) स्थित है - चम्पावत
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा जनपद में " होमरूल लीग " (Home League) की स्थापना किस वर्ष हुई थी - वर्ष 1914
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की पश्चिमी सीमा किस नदी द्धारा बनती है - टोंस नदी
- किस वर्ष उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में गढ़वाल पर महाराज सुदर्शन शाह (Sudharshan Shah) का पूर्ण अधिकार हुआ था - वर्ष 1815
- कुणिंद वंश (Kunind Empire) का सबसे शक्तिशाली शासन कौन था - अमोघभूति
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किस वर्ष " कुमाऊँ परिषद् " का कांग्रेस में विलय हुआ था - वर्ष 1926
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " सुस्वा " किसकी सहायक नदी है - सोंग नदी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " खटीमा काण्ड " किस वर्ष हुआ था - सितम्बर 1994
- किस वर्ष " उत्तराखण्ड (Uttarakhand Kranti Dal ) क्रांति दल " का विभाजन हुआ था - वर्ष 1987
- किस वर्ष " उत्त्तराखण्ड युवा परिषद् " का गठन हुआ था - वर्ष 1976
- चन्द्रवंश का प्रथम शासक कौन था - पुरुरवा
- उत्तराखण्ड ((Uttarakhand)) में यमुना और टोंस नदियाँ कहा पर मिलती है - कालसी (देहरादून )
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी " (Administrative training Academy) कहाँ स्थित है - नैनीताल
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा जनपद में किसके प्रयास से " हैप्पी क्लब " (Happy Club) की स्थापना की गयी थी - गोविन्द बल्लभ पन्त
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किसको "Encyclopedia of Uttarakhand " कहाँ जाता है - डॉ शिवप्रसाद डबराल
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " लघु सेवा संस्थान " कहाँ स्थित है - हल्द्वानी (नैनीताल )
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " उरेडा " (Ureda ) " Renewable Energy Development Agency " का मुख्यालय कहाँ स्थित है - अल्मोड़ा (Almora)
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किस वर्ष " टिहरी हाइड्रो पॉवर डेवलपमेंट कार्पोरेशन " (Tehri Hydro Power Development Corporation) की स्थापना की गयी थी - 12 जुलाई 1988
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में प्रथम रेल पथ का निर्माण कहाँ से कहाँ तक किया गया था - हरिद्वार से देहरादून
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किस जनजाति (Tribe) द्धारा " बाघनाथ देवता " (Baaghnath Devta) की पूजा की जाती है - राजी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " पुष्पावती नदी " (Pushpavati River) कहाँ बहती है - फूलों की घाटी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में ज्योतिर्लिंगों की संख्या कितनी है - 1 एक
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " कपकोट ब्लॉक " किस जनपद में स्थित है - बागेश्वर
- " भटवाड़ी एवं मोरी तहसील " (Bhatwadi and Mori Tehsil) उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित है - उत्तरकाशी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में कौन से “ अल्पसंख्यक वर्ग समुदाय “ (Minority Community) की संख्या सर्वाधिक है - मुस्लिम
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का " राज्य का मुक्त विश्वविद्यालय " (National Open University) कहाँ स्थित है - हल्द्वानी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " डोडीताल " कहाँ स्थित है - उत्तरकाशी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की दूसरी सबसे अधिक जनसँख्या वाली “ जनजाति “ (Tribe) कौन सी है - थारू
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला “ वन्यजीव विहार “ (Wildlife Sanctury) कौन सा है - केदारनाथ वन्यजीव विहार
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में "रिवर राफ्टिंग " (River Rafting) के लिए कौन सी नदी प्रसिद्ध है - गंगा