banner ad

Uttarakhand GK Questions Answers for Group C Exam 2017-18

By Roopali Thapliyal | Uttarakhand | Aug 31, 2017

Uttarakhand GK Question and Answer in Hindi




  1. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में लोकसभा की कितनी सीटे है - 5 पाँच

  2. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जनपद (जिले ) में पुरुष जनसँख्या सर्वाधिक है - हरिद्धार

  3. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में कुमाऊँ मण्डल के कितने जनपद गढ़वाल मण्डल की सीमा को स्पर्श करते है -

  4. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में स्थित “ बद्रीनाथ धाम “ (Badhrinath Dham) के कपाट खोलने की तिथि किस दिन निश्चित की जाती है - बसन्त पंचमी के दिन

  5. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा प्रान्त में " विवेकानंद कृषि अनुसंधान शाला " (Vivekananda Agricultural Research Center) के संस्थापक कौन थे - बोशी सेन

  6. किस व्यक्ति को उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का आंचलिक कथाकार जाता है - शैलेश मटियानी

  7. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का आभूषण " मुन्दरी " पहना जाता है - हाथ में

  8. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में सबसे बड़ा “ कागज का कारखाना “ (Paper factory) कहाँ स्थित है - लालकुँआ

  9. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का सबसे बड़ा “ जल विधुत परियोजना ” (Hydroelectric Project) कौन सा है - टिहरी

  10. " टिंचरी बाई " का वास्तविक नाम है - ठगुली देवी

  11. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " भारतीय प्रबन्धन संस्थान " (Indian management institute) कहाँ स्थित है - काशीपुर (उधमसिंह नगर )

  12. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान " (National technical institute) कहाँ  स्थित है - श्रीनगर (पौड़ी )

  13. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " औषधीय एवं सुगंधित पौध संस्थान (सीमैप ) " कहाँ स्थित - बैजनाथ

  14. किस वर्ष उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में प्रथम बार देश में " पौध रोपण नीति " लागू की गयी थी - 6 जून 2006

  15. " लामण गीत " किस तरह का गीत है  - प्रथम गीत

  16. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की पहाड़ियों में " चाल खाल " का सम्बन्ध किससे है - जल संरक्षण

  17. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किस स्थान में " वैल्ड लाइफ इंस्टीटूट ऑफ़ इण्डिया " स्थित है - देहरादून

  18. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " लोक संस्कृति संगहालय “ (Public culture museum) कहाँ स्थित - खुटानी भीमताल

  19. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का " लखवाड़ बाँध " (Lakhwad Dam) किस नदी पर स्थित है - यमुना नदी

  20. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जनपद में " चाण्डक मंदिर " (Chandak Mandir) स्थित है -पिथौरागढ़

  21. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जनपद में " हरकी दून बुग्याल " स्थित है -  उत्तरकाशी

  22. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जनपद में " मायावती आश्रम " (Mayawati Ashram) स्थित है - चम्पावत 

  23. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा जनपद में " होमरूल लीग " (Home League) की स्थापना किस वर्ष हुई थी - वर्ष 1914

  24. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की पश्चिमी सीमा किस नदी द्धारा बनती है - टोंस नदी

  25. किस वर्ष उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में गढ़वाल पर महाराज सुदर्शन शाह (Sudharshan Shah) का पूर्ण अधिकार हुआ था - वर्ष 1815

  26. कुणिंद वंश (Kunind Empire) का सबसे शक्तिशाली शासन कौन था - अमोघभूति

  27. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किस वर्ष " कुमाऊँ परिषद् " का कांग्रेस में विलय हुआ था - वर्ष 1926

  28. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " सुस्वा " किसकी सहायक नदी है - सोंग नदी

  29. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " खटीमा काण्ड " किस वर्ष हुआ था - सितम्बर 1994

  30. किस वर्ष " उत्तराखण्ड (Uttarakhand Kranti Dal ) क्रांति दल " का विभाजन हुआ था - वर्ष 1987

  31. किस वर्ष " उत्त्तराखण्ड युवा परिषद् " का गठन हुआ था - वर्ष 1976

  32. चन्द्रवंश का प्रथम शासक कौन था - पुरुरवा

  33. उत्तराखण्ड ((Uttarakhand)) में यमुना और टोंस नदियाँ कहा पर मिलती है - कालसी (देहरादून )

  34. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी " (Administrative training Academy) कहाँ स्थित है - नैनीताल

  35. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा जनपद में किसके प्रयास से " हैप्पी क्लब " (Happy Club) की स्थापना की गयी थी - गोविन्द बल्लभ पन्त

  36. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किसको "Encyclopedia of Uttarakhand " कहाँ जाता है - डॉ शिवप्रसाद डबराल

  37. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " लघु सेवा संस्थान " कहाँ स्थित है - हल्द्वानी (नैनीताल )

  38. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " उरेडा " (Ureda ) " Renewable Energy Development Agency "  का मुख्यालय कहाँ स्थित है - अल्मोड़ा (Almora)

  39. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किस वर्ष " टिहरी हाइड्रो पॉवर डेवलपमेंट कार्पोरेशन " (Tehri Hydro Power Development Corporation) की स्थापना की गयी थी - 12 जुलाई 1988

  40. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में प्रथम रेल पथ का निर्माण कहाँ से कहाँ तक किया गया था - हरिद्वार से देहरादून

  41. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किस जनजाति (Tribe) द्धारा " बाघनाथ देवता " (Baaghnath Devta) की पूजा की जाती है  - राजी

  42. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " पुष्पावती नदी " (Pushpavati River) कहाँ बहती है - फूलों की घाटी 

  43. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में ज्योतिर्लिंगों की संख्या कितनी है - 1 एक

  44. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " कपकोट ब्लॉक " किस जनपद में स्थित है - बागेश्वर

  45. " भटवाड़ी एवं मोरी तहसील " (Bhatwadi and Mori Tehsil) उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित है - उत्तरकाशी

  46. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में कौन से “ अल्पसंख्यक वर्ग समुदाय “ (Minority Community) की संख्या सर्वाधिक है - मुस्लिम

  47. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का " राज्य का मुक्त विश्वविद्यालय " (National Open University) कहाँ स्थित है - हल्द्वानी

  48. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में " डोडीताल " कहाँ स्थित है - उत्तरकाशी

  49. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की दूसरी सबसे अधिक जनसँख्या वाली “ जनजाति “ (Tribe) कौन सी है - थारू

  50. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला “ वन्यजीव विहार “ (Wildlife Sanctury) कौन सा है - केदारनाथ वन्यजीव विहार

  51. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में "रिवर राफ्टिंग " (River Rafting) के लिए कौन सी नदी प्रसिद्ध है - गंगा   

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!