Uttarakhand GK in Hindi 2020, Uttarakhand known as Uttaranchal. Uttarakhand was formed November 9th 2000 out of Uttar Pradesh and adjoining Himalaya region. we are sharing 100 general knowledge questions related to Uttarakhand. These below will cover Uttarakhand History Questions, Uttarakhand Geography Questions & Uttarakhand Economics Questions.
Uttarakhand GK in Hindi 100 Most important Gk question 2020 van daroga exam
- उत्तराखण्ड का राज्य वन्य पशु कौन है – कस्तूरी मृग
- उत्तराखण्ड में प्रस्तावित जिले कौन से है – यमुनोत्री ,कोटद्धार ,डिड़ीघाट ,रानीखेत
- साक्षरता की दृष्टि से उत्तराखण्ड का देश में कौन सा स्थान है – 17 वा
- जनसंख्या की दृष्टि से उत्तराखण्ड का देश में कौन सा स्थान है- 20 वा
- क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड का देश में कौन सा स्थान है – 18 वा
- उत्तराखण्ड का वन क्षेत्र कितने वर्ग क्षेत्रफल किमी में फैला है – 34651 किमी
- उत्तराखण्ड का कुल क्षेत्रफल कितना है – 53483 वर्ग किमी
- उत्तराखण्ड का नाम उत्तरांचल से उत्तराखण्ड किस वर्ष परिवर्तित हुआ – 1 जनवरी 2007
- उत्तराखण्ड किस वर्ष अस्तित्व में आया था – 9 नवम्बर 2000
- उत्तराखण्ड के राज्य पशु का वैज्ञानिक नाम क्या है – moschus chrysogaster
- उत्तराखण्ड के राज्य पक्षी का क्या नाम है – मोनाल
- उत्तराखण्ड के राज्य पक्षी का वैज्ञानिक नाम क्या है – lomphophorus impegenous
- उत्तराखण्ड के राज्य पुष्प का नाम क्या है – ब्रह्म कमल
- उत्तराखण्ड के राज्य पुष्प का साइंटिफिक नाम क्या है – saussurea obvallata
- उत्तराखण्ड के राज्य वृक्ष का क्या नाम है – बुरांस
- उत्तराखण्ड के राज्य वृक्ष का वैज्ञानिक नाम क्या है – rhododendron arboretum
- ब्रह्म कमल उत्तराखण्ड में हिमालय की पहाड़ियों में कितने फुट उच्चाई पर मिलते है – 12 -15 हजार फुट ऊंचाई
- उत्तराखण्ड का प्रथम उल्लेख किसमे मिलता है – ऋग्वेद
- राज्य सरकार द्धारा राज्य प्रतीक चिन्हों का निर्धारण किस वर्ष किया गया – 2001
- उत्तराखण्ड के लिए “उत्तर- कुरु “शब्द को प्रयोग ककिस ग्रन्थ में प्रयुक्त किया गया है – ऐतरेय ब्राहमण
- उत्तराखण्ड का प्रथम ऐतिहासिक राजवंश किसे माना जाता – कार्तिकेयपुर राजवंश को
- उत्तराखण्ड में शासन करने वाली प्रथम राजनीतिक शक्ति कौन थी – कुणिन्द शासक
- प्राचीन ग्रंथो में केदारनाथ को किस नाम से जाना जाता था – भृंगतुंग
- उत्तराखण्ड में देश की कुल कितने प्रतिशत जनसँख्या निवास करती है – 0.84 % प्रतिशत
- उत्तराखण्ड में राज्य के वनों की नीलामी के लिए आंदोलन कब हुए थे – वर्ष 1977
- उत्तराखण्ड में मुख्या फैसले कौन सी है – धान ,गेहू चना
- उत्तराखण्ड में टिहरी विरासत का विलय किस वर्ष हुआ – 1949
- उत्तराखण्ड में कत्यूरी घाटी कुमांऊँ में स्वतंत्र राज्य की नीव किस शासक ने डाली थी –बसन्त देव
- उत्तराखण्ड का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है – 1.69% प्रतिशत
- उत्तराखण्ड में प्राचीन काल में शिवालिक पहाड़ियों को क्या कहा जाता था- मेनका
- उत्तराखण्ड में मसूरी की पहाड़ी हिमालय की किस श्रेणी में आती है – मध्य हिमालय श्रेणी
- ब्रिटिश उत्तरांचल को संयुक्त प्रान्त आगरा व अवध का अंग कब बनाया गया था – वर्ष 1912
- उत्तराखण्ड में प्रथम,स्वतंत्रता सैनानी होने का गौरव किस व्यक्ति को प्राप्त है – कालू सिंह महरा
- उत्तराखण्ड में मेती आंदोलन का उद्देश्य किससे था – वृक्षारोपण को बढ़ावा देने से
- उत्तराखण्ड में टिहरी प्रान्त में ढोढक आंदोलन किससे सम्बन्धित था – मजदूरो से
- उत्तराखण्ड में अल्मोडा में नशाबंदी किस वर्ष लागू हुई थी – जून 1984
- उत्तराखण्ड में नैनीताल में किस वर्ष कुमाऊँ विश्विद्यालय की स्थापना की गई थी – 1973
- उत्तराखण्ड का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है – अल्मोड़ा
- उत्तराखण्ड का सर्वाधिक जनसँख्या वाला जिला कौन सा है – हरिद्धार
- उत्तराखण्ड में सर्वाधिक दशकीय जनसँख्या वृद्धि वाला जिला कौन सा है – उधमसिंह नगर
- उत्तराखण्ड में 2011 के अनुसार कुल कितनी प्रतिशत साक्षरता है – 79.63 %
- उत्तराखण्ड में 0 -6 वर्ष तक के शिशिओं की कुल कितनी जनसँख्या है – 13,28 ,844
- उत्तराखण्ड में सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है- हरिद्धार 817
- उत्तराखण्ड में न्यूनतम घनत्व वाला जिला कौन सा है – उत्तरकाशी 41
- उत्तराखण्ड का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है – देहरादून (85.24%)
- उत्तराखण्ड में न्यूनतम साक्षरता वाला जिला कौन सा है –उधमसिंह नगर (74.44%)
- उत्तराखण्ड का न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है – हरिद्धार 879
- उत्तराखण्ड का सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला कौन सा है –रुद्रप्रयाग (94.97%)
- उत्तराखण्ड में न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला कौन सा है – हरिद्धार (82.36%)
- उत्तराखण्ड में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला कौन सा है – देहरादून (79.61%)
Uttarakhand GK question in Hindi 2020
- उत्तराखण्ड में न्यूनतम महिला साक्षरता ;वाला जिला कौन सा है – टिहरी गढ़वाल (61.77%)
- उत्तराखण्ड में उत्तर रेलवे का अंतिम स्टेशन कौन सा है – देहरादून
- उत्तराखण्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या कितनी है – 254
- उत्तराखण्ड में प्राचीन काल में शिक्षा के दो प्रमुख केन्द्र कौन से थे – बद्रिकाश्रम एवं कण्वाश्रम
- उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा निदेशालय कहा स्थित है – haldwani (नैनीताल )
- उत्तराखण्ड में दून विश्वविध्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई – 2004
- राज्य में 2004 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना कहा की गयी थी – ऋषिकेश
- उत्तराखण्ड में अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा )का मुख्यालय कहा स्थित है – अल्मोड़ा
- उत्तराखण्ड विधुत निगम का गठन कब किया गया – अप्रैल 2001
- उत्तराखण्ड में कागज उध्योग का मुख्य केन्द्र कह स्थित है – उधमसिंह नगर
- उत्तराखण्ड में टिहरी हाइड्रो पावर डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन का गठन किस वर्ष किया गया – जुलाई 1988
- उत्तराखण्ड में टिहरी हाइड्रो पावर डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन का गठन किस वर्ष किया गया – जुलाई 1988
- उत्तराखण्ड में सड़को की सर्वाधिक लंबाई किस मण्डल में है – गढवाल मण्डल
- उत्तराखण्ड में प्रसिद्ध स्थल गंगोत्री किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर है – राजमार्ग संख्या 108
- उत्तराखण्ड में प्रथम रेल लाइन कब शुरू की गयी थी – 1884
- उत्तराखण्ड में प्रथम रेल लाइन कहा से कहा तक बिछाई गयी थी – किच्छा से काठगोदाम
- उत्तराखण्ड में सबसे छोटी रेल लाइन का टर्मिनल स्टेशन किस स्थान पर है – टनकपुर (चंपावत )
- उत्तराखण्ड में सबसे पुरानी सूती वस्त्र इकाई कहा स्थित है – काशीपुर (उधमसिंह नगर )
- उत्तराखण्ड में गोरी देवी कन्या धन योजना के तहत कितनी धनराशि प्रदान की जाती है – 25 हजार रुपए
- उत्तराखण्ड में सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा वाला जिला कौन सा है – पिथौरागढ़
- उत्तराखण्ड में वनों की नीलामी के लिए किस वर्ष आंदोलन किया गया – 1977
- कुमाऊँ का पहला जिला कौन सा बना – गढ़वाल (वर्ष 1839 में )
- उत्तराखण्ड में लोहारीनाग पाला जल विधुत परियोजना किस नदी पर है – भागीरथी नदी पर
- उत्तराखण्ड में उत्यासू बाँध परियोजना किस नदी पर स्थित है – अलकनंदा
- उत्तराखण्ड में वनों का वैज्ञानिक प्रबंधन कब शुरू हुआ – 1884
- उत्तराखण्ड में किस स्थान पर वन्य जन्तु रक्षक प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया – कालागढ
- उत्तराखण्ड में सबसे पहली वन पंचायत नियमावली किस वर्ष बनी – 1931
- उत्तराखण्ड में जड़ी- बूटी शोध संस्थान स्थित है – गोपेश्वर
- उत्तराखण्ड में नया लोकायुक्त कानून किस वर्ष बना – नवम्बर 2011
- उत्तराखण्ड में मूल्य वर्धित कर (VAT )किस वर्ष लागु किया गया था – 1 अप्रैल 2005
- उत्तराखण्ड में कुल कितने केन्द्रीय विश्वविध्यालय है – 1 (एक)
- उत्तराखण्ड में कुमाऊँ विश्विविधालय की स्थापना किस वर्ष की गयी – 1973
- उत्तराखण्ड में गांधी जी ने देहरादून की यात्रा किस वर्ष की थी- 1916
- उत्तराखण्ड में गढ़वाल नाम कब अस्तित्व में आया – 1515 ई में
- उत्तराखण्ड में डिबेटिंग क्लब की स्थापना किस वर्ष की गयी थी – 1870
- गाँधी जी ने गढ़वाल क्षेत्र की यात्रा वर्ष की – 16 -24 अकटूबर (1929
- उत्तराखण्ड में रूपकुण्ड ताल किस जिले में स्थित है – चमोली
- उत्तराखण्ड के किस ताल का आकर अंडाकार है – भेँकताल
- उत्तराखण्ड में विनयोग माउंटेन क्लेव वन्य जीव विहार की स्थापना किस वर्ष हुई थी -1993
- राज्य में बेलीडान की खेती कुमाऊँ क्षेत्र में कब शुरू की गई थी – 1903 में
- उत्तराखण्ड में समन्वित डेयरी विकास परियोजना कब शुरू की गयी थी – 2002 -2003 में
- उत्तराखण्ड में कौन सी नदी रूपिन -सुपिन हिमनद से निकलती है – टोंस नदी
- उत्तराखण्ड में श्री-ऋषि बल्लभ सुन्दरियाल के नेतृत्व में दिल्ली में पृथक राज्य की मांग हेतु प्रदर्शन किस वर्ष किया गया – 1968
- उत्तराखण्ड में क्रान्ति दल का विभाजन किस वर्ष हुआ था – 1987 में
- उत्तराखण्ड में “सुसवा” किसकी सहायक नदी है – सौंग नदी
- रामगंगा नदी की कुल लम्बाई कितनी है – 600 किमी
- “युगवाणी ” समाचार पत्रिका देहरादून से किस वर्ष शरू किया गया – 1941 में
- उत्तराखण्ड में “खटीमा काण्ड” किस वर्ष हुआ था – 1994
- उत्तराखण्ड के किस ताल का आकर पंचभुजाकार है – नल – दमयंती ताल
- उत्तराखण्ड में किस ताल के निकट नन्दा देवी मंदिर स्थित है – लिंगताल
- उत्तराखण्ड में सर्वाधिक वनक्षेत्र किस जिले में स्थित है – पौड़ी
Other Important GK One liner Questions in Hindi 2020
- उत्तराखण्ड से सम्बंधित संक्षिप्त विवरण सामान्य ज्ञान व् (uk GK question in hindi
- Uttarakhand Forest Guard objective GK question answer in Hindi
- Uttarakhand FCI Watchman Syllabus & Exam Pattern 2017
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)