banner ad

Indian Economics 50 gk questions & Answers in Hindi upcoming exams

By Ravi | Economics | Oct 09, 2017
Vyas IAS Academy sharing Indian economics best objective gk question answers in hindi Important for upcoming UKPSC, UKPCS, uttarakhand Group c,  uttarakhand patwari, lekhpal, VDO, Nayab Tahsildar, Samiksha Adhikari, Rajkiya parivekshak exams 2017

Indian Economics : 50 Important Gk question-answers




  1. भारत में किस वर्ष " प्रतिभूति विनियम बोर्ड " (Securities regulation board) की स्थापना हुई थी - वर्ष 1988

  2. भारत सरकार का सबसे अधिक " राजस्व " (Revenue) अर्जित करने वाला एकमात्र श्रोत कौन सा है - प्रत्यक्ष कर (Direct tax)

  3. राज्य के " राजकोषीय घाटे " (Fiscal deficit) की " वित्तीय व्यवस्था " (Financial system) में सर्वाधिक अंश किसका होता है - केन्द्रीय सरकार से ऋण का

  4. नाबार्ड (NABARD ) किसका नाम है - कृषि सहायक विशिष्ट बैंक (Agricultural assistant special bank)

  5. नाबार्ड (NABARD ) का प्रमुख कार्य क्या है - पुनर्वितीय संस्था के रूप काम करना (Working as a rehabilitation institution)

  6. किस प्रणाली के अनुसार " भारतीय रिजर्व " (Reserve Bank of India) बैंक नोट जारी करता है - न्यूनतम आरक्षण प्रणाली (Minimum reservation system)

  7. किसके द्धारा भारत में " ऋण नियन्त्रण " (Debt control) का प्रचालन किया जाता है - भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)

  8. कौन सा कर (TAX ) केन्द्रीय सरकार (Central Government) द्धारा वसूला जाता है और " वित्त आयोग " (Finance Commission) की सिफारिशों के आधार पर केन्द्र और राज्यों में बाँटा जाता है - केन्द्रीय उत्पाद शुल्क (Central excise duty)

  9. " मुक्त बाजार " (Open market )से क्या तात्पर्य है- आयात एवं निर्यात (Import and export) पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होना

  10. " मुद्रास्फीति "(Inflation) से बाजार की वस्तुओं पर क्या प्रभाव पड़ता है- वस्तुएँ महंगी हो जाती है

  11. " मुद्रास्फीति " (Inflation) के समय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में किस वर्ग को सर्वाधिक हानि होती है - लेनदेन वर्ग को

  12. ऐसी मुद्रा जिसकी " आपूर्ति माँग " ((Supply demand)) की अपेक्षा अधिक हो क्या कहलाती है - सॉफ्ट करेन्सी (Soft currency)

  13. ऐसी मुद्रा जिसकी " आपूर्ति माँग " (Supply demand) की अपेक्षा कम हो क्या कहलाती है - हार्ड करेन्सी (Hard currency)

  14. " विदेशी मुद्रा विनिमय " (foreign currency exchange) का का अवशेष कारोबार क्या कहलाता है - हवाला (Hawala)

  15. वह मुद्रा जिसमे " शीघ्र पलायन " कर जाने की प्रवृत्ति होती है क्या कहलाती है - हॉट मनी (Hot money)

  16. भारत का " आर्थिक सर्वेक्षण " (Economic survey) प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है - भारतीय रिजर्व बैंक द्धारा

  17. भारत में सबसे पुराना " स्टॉक एक्सचेंज " (Stock exchange) कौन सा है - बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज (Bombay Stock Exchange)

  18. किसके द्धारा भारत के " शेयर बाज़ार " (Stock market) पर प्रभावशाली नियन्त्रण रखा जाता है - सेबी (SEBI )

  19. भारत की " राष्ट्रीय आय "(National income) का अंश किस क्षेत्र से आता है - तृतीया क्षेत्र

  20. " गाँधीवादी अर्थव्यवस्था " (Gandhi economy) किस सिद्धान्त (The theory) पर आधारित थी - ग्रामीण सहकारिता (Rural co-operatives)

  21. किस संस्था द्धारा " टैरिफ और ट्रेड " (Tariff and trade) के सामन्य अनुबन्ध (General agreement) को बदल दिया गया था - WTO (world trade organization )

  22. " अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष " (International Monetary Fund ) का मुख्यालय (headquarters) कहाँ स्थित है - वाशिंगटन (Washington)

  23. भारत की " राष्ट्रीय आय "(National income) का प्रमुख श्रोत क्या है- सेवा क्षेत्र (Service sector )

  24. किस विधि द्धारा भारत में " राष्ट्रीय आय "(National income) की गणना की जाती है - उत्पत्ति गणना विधि एवं आय विधि (Genesis Calculation Method and Income Method )

  25. किस आधार पर भारत में " राष्ट्रीय आय " (National income) की गणना की जाती है- चालू एवं स्थिर दोनों मूल्यों के आधार पर

  26. भारत की कुल श्रम शक्ति का 64 प्रतिशत किस क्षेत्र में लगा है- कृषि क्षेत्र (agricultural sector)

  27. भारत में " रिजर्व बैंक " (Reserve Bank) का राष्ट्रीयकरण (Nationalization) किस वर्ष किस वर्ष हुआ था - वर्ष 1942

  28. भारत में " भारतीय रूपये " (Indian rupees) का सर्वप्रथम " अवमूल्यन " (Devaluation) किस वर्ष किया गया - वर्ष 1949

  29. वर्ष 1934 में सर्वप्रथम किसने भारत " नियोजित अर्थव्यवस्था " (Planned economy) नामक पुस्तक लिखी थी -एम.विश्वेश्वरैया (M. Vishwaswaraya)

  30. " केन्द्र एवं राज्य "(Central and state) के बीच " वित्तीय विवादों "(Financial disputes) के निपटारे हेतु ,कौन मुख्य एजेन्सी है - वित्त आयोग (Finance Commission)

  31. भारत में बैंकों का बैंक (Bank of India in India) किसे कहा जाता है- भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)

  32. " निगम कर " (Corporation tax) किसके द्धारा लगाया जाता है - केन्द्र सरकार

  33. " हजारी लाल समिति "(Hajari lal committee) का सम्बन्ध किस नीति से था - औद्योगिक नीति (Industrial policy) से

  34. " प्रति व्यक्ति आय " (Per capita income) होती है - राष्ट्रीय आय / कुल जनसंख्या (National income / total population)

  35. भारत में " राष्ट्रीय आय "(National income) की समिति (committee) का गठन किस वर्ष किया गया था - वर्ष 1949

  36. " आय कर " (Income tax) से प्राप्त राशि किसको जाती है - केन्द्र और राज्य सरकार

  37. " मुद्रस्फीति "(Inflation) के समय कर की दरों में क्या प्रभाव पड़ेगा - वृद्धि

  38. भारत में " राष्ट्रीय आय " (National Income) के प्राक्कलन (Estimate) किसके द्धारा तैयार किये जाते है - केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन(Central statistical organization) द्धारा

  39. भारत में किस देश के मॉडल पर " आर्थिक नियोजन " (Financial planning) की अवधारणा आधारित है - सोवियत संघ (the Soviet Union)

  40. विदेश (foreign) में वस्तुएँ घरेलू विक्रय दाम (Domestic sales) से कम दाम पर बेचने को क्या कहते है - पाटना (डंपिंग )

  41. किसी अर्थव्यवस्था (Economy) में क्षेत्रों को सार्वजानिक (Public) और निजी क्षेत्रों (Private areas) में किस आधार पर वर्गीकृत (Classified) किया जाता है - उद्यमों का स्वामित्व (Enterprises ownership)

  42. किसने " सर्वोदय योजना " (Sarvodaya Yojana) का विकास - जय प्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan)

  43. किसे भारत में " रोलिंग प्लान " (Rolling plan) को लागू करवाने का श्रेय दिया जाता है - डी.टी.लकड़ावाला (T. Lakdawala)

  44. भारत की किस सरकार द्धारा देश में " विकेंद्रित नियोजन " (Decentralized planning) की धारणा को लागू किया (Janata Party Government)

  45. किस वर्ष भारत में " किसान क्रेडिट कार्ड योजना " (Kisan Credit Card Scheme) प्रारम्भ हुआ - वर्ष 1998

  46. भारत में " राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान " (National agricultural marketing institute) कहाँ स्थित है - जयपुर (Jaipur )

  47. भारत में किस वर्ष " विदेशी विनिमय प्रबंध अधिनियम " (Foreign exchange management act)  लागू किया गया - वर्ष 2003

  48. भारत में संसद द्धारा किस वर्ष " विशेष आर्थिक जोन अधिनियम " (Special Economic Zone Act) पारित किया गया - वर्ष 2005

  49. कौन " न्यूनतम समर्थन मूल्य " (Minimum Support Price) का निर्धारण करता है - कृषि लागत व मूल्य आयोग (Agricultural cost and value commission)

  50. जिस " विदेशी मुद्रा " (foreign currency) में " शीघ्र देशांतरण " (Quick migration) की प्रवृत्ति " हो उसे क्या कहा जाता है - गरम मुद्रा (Hot money)



Read other most important general knowledge for Government exams:





 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!