banner ad

Bhakti Movement (Bhakti Andolan) GK Questions and Answers

Bhakti Movement GK Question Answer in Hindi




  1. भक्ति रस (Bhakti Ras) कवयित्री मीराबाई (Mirabai) का सम्बन्ध किस शासक से था - राजपूत शासक की पत्नी

  2. गुरु नानक (Gurunank) का धर्म उपदेश क्या है - मानव बंधुत्व

  3. प्रसिद्ध " रामचरित्रमानस " (Ramcharitrmanas) किसके द्धारा लिखा गया था - तुलसीदास

  4. प्रसिद्ध भक्ति रस (Bhakti Ras) कवयित्री मीराबाई (Mirabai) किस राज्य से सम्बंधित थी - राजस्थान

  5. मीराबाई (Mirabai) के पति का नाम क्या था - राजकुमार भोजराज

  6. “ बुद्ध और मीराबाई “ के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य क्या था - संसार दुखपूर्ण है

  7. " ब्राहा सत्य है और जगत मिथ्या (भ्रम या माया है) यह उक्ति किसके द्धारा दी गयी है - शंकराचार्य

  8. किसकी शिक्षाओं द्धारा महाराष्ट्र (Mahrashtra) में “ भक्ति सम्प्रदाय “ फैला था - संत ज्ञानेश्वर

  9. “ भक्ति आंदोलन “(Bhakti Movement) के प्रारम्भिक प्रतिपादक कौन थे - रामानुज आचार्य

  10. किसके द्धारा " जाति - पाति पूछे नहिं कोई ,हरि को भजे सो हरि का होई "  पंक्तियाँ  दी गयी है – रामानन्द(Ramanand)

  11. किस वर्ष गुरुनानक (Gurunanak) का जन्म हुआ था - वर्ष 1469

  12. गुरुनानक (Gurunank) का जन्म किस स्थान पर हुआ था - तलवडी

  13. " दास बोध " के रचयिता कौन थे - रामदास

  14. शिवजी (Shivaji) के आध्यात्मिक गुरु कौन थे - रामदास

  15. किसको “ बंगाल(Bengal) और उड़ीसा(Orissa) “ में “ वैष्णववाद “ (Vaishnavism) को लोकप्रिय बनाने का श्रेय है - चैतन्य

  16. भक्त “ तुकाराम “ (Tukaram) किस “ मुग़ल सम्राट “(Mughal Empire) के समकालीन(Contemporary) थे - जहांगीर

  17. " यदि संस्कृत देवभाषा है तो क्या मेरी मातृभाषा (मराठी ) दस्यु भाषा है " यह उक्ति किसकी है - एकनाथ

  18. “ अद्वैतवाद के सिद्धांत “ (Principles of Advaitaism) के प्रतिपादक कौन थे  - शंकराचार्य

  19. कबीरदास (Kabirdas) किस शासक के समकालीन (Contemporary) थे - सिकन्दर लोदी

  20. कबीरदास (Kabirdas) का जन्म किस स्थान पर हुआ था - वाराणसी के लतरतारा में

  21. कबीरदास (Kabirdas) का जन्म कब हुआ था - 1425 में

  22. किसके द्धारा " निर्गुण भक्ति पंथ “ (Nirguna bhakti sect) का प्रसार हुआ था - कबीरदास

  23. किसके अनुयायी (Follower) को " कबीरपंथी " (Kabirpanthi) कहा जाता है - कबीरदास

  24. " अचिंत्य भेदाभेदवाद दर्शन " (Non-intrusive vigilance philosophy) का प्रतिपादन किसने किया था - चैतन्य

  25. किस स्थान पर " चैतन्य "  का जन्म हुआ था  - पश्चिम बंगाल के नादिया  जिले में

  26. " गुरुग्रन्थ साहब " (Gurugrantha sahib) में किसकी वाणी संकलित है - नानक वाणी

  27. " गोसाई संघ " (Gausai Council) की स्थापना किसने की थी - चैतन्य ने

  28. किस काल को “ स्वर्णकाल ” (Goldenperiod)  कहा जाता है - भक्ति काल

  29. “ सूरदास ” (Surdas) के गुरु कौन थे - बल्लभाचार्य

  30. “ अष्टछाप “ (Octal chart) के सर्वश्रेष्ठ भक्त कवि कौन हैं - सूरदास

  31. रामधारी सिंह दिनकर को किस रस के कवि कहा जाता  हैं - वीर रस

  32. " रामचरितमानस " (Ramcharitramanas) में किस रस को " प्रधान रस " के रूप में मान्यता मिली है - भक्ति रस

  33. “ गीत गोविन्द “ (Geet Govind) के रचीयता कौन थे  - जयदेव

  34. किसने “ पुष्टि मार्ग “ के दर्शन की स्थापना की थी - वल्ल्भाचार्य ने (Ballabhacharya)

  35. “ रामानुज “ (Ramanuja) के अनुयायियों (Followers) को क्या कहा जाता था - वैष्णव

  36. किनके द्धारा “ भक्ति आंदोलन “ (Bhakti Movement) का प्रारम्भ किया गया था  - आलवर - नयनार सतों

  37. सर्वप्रथम किस आचार्य ने “ भक्ति को दार्शनिक आधार “ प्रदान किया था - आचार्य रामानुज

  38. किसको भक्ति आंदोलन (Bhakti Movement) को दक्षिण भारत से उत्तर भारत तक प्रचारित करने का श्रेय दिया जाता है – रामानंद (Ramanand)

  39. पंजाब में “ भक्ति आंदोलन “ (Bhakti Movement )के अग्रदूत कौन थे - नानक

  40. संत कबीर का जन्म किस स्थान पर हुआ था - मगहर /वाराणसी

  41. " नामदेव " किस राज्य से सम्बंधित थे  - महाराष्ट्र (Maharashtra)

  42. " चैतन्य महाप्रभु " किस राज्य से सम्बंधित थे - बंगाल (Bengal)

  43. " पदावली " के रचनाकार कौन है - विद्यापति

  44. " बीजक " के रचनाकार कौन है – कबीरदास (Kabirdas)

  45. " सूरदास " (Surdas ) के रचनाकार कौन थे - सूरदास (Surdas)

  46. कबीरदास (Kabirdas) के गुरु कौन थे  - रामानंद (Ramanand)

  47. किस स्थान से “ भक्ति आंदोलन “ (Bhakti Movement) की शुरुआत हुई थी  - दक्षिण भारत

  48. किसने “ भक्ति साधना “ को मोक्ष मार्ग बताया था – रामानंद (Ramanand)

  49. किस स्थान पर “ रामानुजाचार्य “ (Ramanujacharya) हुआ था - पेरम्बुर

  50. “ विशिष्टवाद “ (Specialism) का सम्बन्ध किसने दिया था - रामानुजाचार्य (Ramanujacharya)

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!