General Knowledge :सितम्बर माह का प्रथम सप्ताह - राष्ट्रीय पोषण सप्ताह
सितम्बर माह का प्रथम सप्ताह - राष्ट्रीय पोषण सप्ताह
हमारे देश मे सितम्बर (September)के महीने के प्रथम सप्ताह को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (NNW), भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, खाद्य और पोषण बोर्ड(Nutrition Board) द्वारा शुरू किया गया वार्षिक पोषण कार्यक्रम है।राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week) का यह कार्यक्रम पूरे भारत देश(India) में प्रतिवर्ष 1 से 7 सितंबर तक मनाया जाता है। पोषण सप्ताह मनाने का प्रमुख उद्देश्य भारतीय नागरिको को स्वास्थ्य(Health) के लिए पोषण के महत्व पर जागरूक करना है, जिसका विकास, उत्पादकता, आर्थिक विकास और अंततः राष्ट्रीय विकास(National ) पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है।
इतिहास (History)
पोषण शिक्षा के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य(Good Health) और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिये वर्ष 1982 में केन्द्रीय सरकार (Centrl Govt)द्वारा प्रथम बार इस अभियान( campaign) की शुरुआत (Start)की गयी क्योंकि राष्ट्रीय विकास के लिये मुख्य रुकावट के रुप में कुपोषण (Malnutrition)है। इसी लक्ष्य के लिये लोगों को बढ़ावा देने के लिये, खाद्य और पोषण बोर्ड(Nutrition board) की 43 ईकाई (महिला और बाल विभाग, स्वास्थ्य और एनजीओ) पूरे देश में कुशलता से कार्य कर रही है।
भारतवर्ष प्रत्येक वर्ष पोषण सप्ताह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राष्ट्रीय पोषण सप्ताह सितम्बर(September) के महीने मे मनाता है। इस पोषण सप्ताह की अवधि के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य (Health)की रक्षा और उनकी बेहतरी में उचित पोषण के विषय मे जन जागरूकता को फैलाने के लिए एक सप्ताह( One Weak) का अभियान संचालित किया जाता है।
कार्यक्रम का आयोजन (Event organized)
सितम्बर के प्रथम सप्ताह के दौरान कार्यक्रम (Programme)प्रबंधकों के साथ माताओं की बैठकें और ब्लॉक/जिला(Block and district) स्तर की कार्यशालाओं के आयोजन की भी योजना की जाती है। समुदाय में आईबाईसीएफ प्रथाओं में बदलाव लाने और जागरूकता को बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी (Aanganbadi Center)केन्द्रों में ग्रामीण स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य और पोषण दिवस (Nutrition Day)आयोजित किया जाता है । इसके अतिरिक्त “सार्वजनिक सुविधाओं में स्तनपान(Brestfeeding) प्रबंधन केन्द्रों पर राष्ट्रीय दिशा निर्देश हाल ही में लागू किए गए हैं ताकि स्तनपान प्रबंधन केन्द्रों की स्थापना को सरल बनाया जा सके और बीमार और समय से पूर्व जन्मे बच्चों को सुरक्षित मानव स्तन दुग्ध मिल सके।
बाल स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले महत्वपूर्ण उपाय (Important measures to promote child health)
(क) गर्भावस्था (Pregnancy)से पूर्व एवं गर्भावस्था के समय तथा स्तनपान के दौरान पर्याप्त मातृ पोषण
(ख) स्तनपान (Brest feeding)को बढ़ावा देना
(ग) छह महीने की अवस्था में स्तनपान(Brest feeding) कराने के साथ पर्याप्त व सुरक्षित पोषण एवं अनुपूरक (hard) खाद्य पदार्थों की शुरुआत, जिसे दो वर्ष या उससे अधिक उम्र तक जारी रखना
(घ) स्वस्थ वातावरण(Healthy Environment), जिसमें मूल सेवाओं की पहुंच तथा शारीरिक गतिविधि के अवसर शामिल है।
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का विषय-वस्तु (Theme)
वर्ष 2011 का विषय निर्धारित था “शुरुआत से ही अच्छा भोजन”।
वर्ष 2012 का विषय था “पोषण जागरुकता- स्वस्थ राष्ट्र का समाधान”।
वर्ष 2013 का विषय था “प्रोजेक्ट डीनरटाईम- बनाओ, खाओ और आनन्द उठाओ”।
वर्ष 2014 का विषय था “पोषक आहार देश का आधार”।
वर्ष 2015 का विषय था "बेहतर पोषण: विकास के लिए महत्वपूर्ण"।
वर्ष 2016 में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के लिए विषय-वस्तु "बेहतर पोषण के लिए जीवन चक्र दृष्टिकोण" था।
वर्ष 2017 में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के लिए विषय-वस्तु "इष्टतम शिशु और युवा बाल आहार प्रथाओं: बेहतर बाल स्वास्थ्य" था।
वर्ष 2018 में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के लिए विषय-वस्तु "भोजन के साथ आगे बढ़ें" था।
राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
प्रश्न राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह कब मनाया जाता है ?
उत्तर सितम्बर के महीने के प्रथम सप्ताह को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है।
प्रश्न पोषण सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
उत्तर पोषण सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य बेहत्तर स्वास्थ्य के लिए पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना है।
प्रश्न इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कब मनाया जायेगा ?
उत्तर राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2020, 1 सितंबर मंगलवार से 7 सितंबर सोमवार तक मनाया जायेगा।
प्रश्न प्रथम बार इस अभियान की शुरुआत कब की गयी ?
उत्तर वर्ष 1982 में केन्द्रीय सरकार द्वारा प्रथम बार इस अभियान की शुरुआत की गयी।
प्रश्न राष्ट्रीय विकास के लिये मुख्य रुकावट क्या है ?
उत्तर कुपोषण
प्रश्न वर्ष 2018 में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के लिए थीम क्या थी ?
उत्तर "भोजन के साथ आगे बढ़ें"