General Knowledge :List of Important War Treaties in Indian History in Hindi
General Knowledge :List of Important War Treaties in Indian History in Hindi
आज हमeducationmasters आपके लिए लाए हैं विश्व के इतिहास में हुई प्रमुख युद्ध सन्धियों के विषय मे जानकारी।कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इनके विषय मे पूछ लिया जाता है। आशा है हमारा यह लेख आपको प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता दिलाएगा।
General Knowledge :List of Important War Treaties in Indian History in Hindi
अलीनगर की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई - बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला और ईस्ट इंडिया कम्पनी के बीच09 फरवरी, 1757 ई.- इलाहाबाद की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई -रॉबर्ट क्लाइव और बादशाह शाहआलम द्वितीय के बीच 1765 ई.
- मसुलीपट्टम की सन्धि कब हुई – 23 फरवरी, 1768 ई.
- बनारस की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई -प्रथम अवध के नवाब शुजाउद्दौला तथा ईस्ट इंडिया कम्पनी के बीच 1773 ई.
- बनारस की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई - द्वितीय राजा चेतसिंह और ईस्ट इंडिया कम्पनी के बीच 1775 ई.
- सूरत की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई - राघोवा (रघुनाथराव) और अंग्रेज़ों के बीच 1775 ई.
- पुरन्दर की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई - मराठों तथा ईस्ट इंडिया कम्पनी के बीच 1776 ई.
- बड़गाँव की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई - ईस्ट इंडिया कम्पनी की सरकार की ओर से कर्नल करनाक और मराठों के बीच 1779 ई.
- सालबाई की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई - ईस्ट इण्डिया कम्पनी और महादजी शिन्दे के बीच 1782 ई.
- बसई की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई -मराठा पेशवा बाजीराव द्वितीय और अंग्रेज़ों के बीच 31 दिसम्बर, 1802 ई.
- देवगाँव की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई - रघुजी भोंसले और अंग्रेज़ों के बीच 17 दिसम्बर, 1803 ई.
- सुर्जी अर्जुनगाँव की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई - अंग्रेज़ों और दौलतराव शिन्दे के बीच 1803 ई.
- अमृतसर की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई -रणजीत सिंह और ईस्ट इंडिया कम्पनी के बीच 25 अप्रैल, 1809 ई.
- पूना की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई - पेशवा बाजीराव द्वितीय और अंग्रेज़ों के बीच 1817 ई.
- उदयपुर की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई - उदयपुर के राणा और अंग्रेज़ सरकार के बीच 1818 ई.
- गंडमक की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई - वाइसराय लॉर्ड लिटन और अफ़ग़ानिस्तान के अपदस्थ अमीर शेरअली के पुत्र याक़ूब ख़ाँ के बीच 1879 ई.
- सुगौली सन्धि कब और किस किसके बीच हुई -ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी और नेपाल के बीच 04 मार्च, 1816 ई.
- लाहौर की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई - अंग्रेज़ों और सिक्खों के बीच 09 मार्च, 1846 ई.
- वर्साय की सन्धि कब और किस किसके बीच हुई - जर्मनी और गठबन्धन देशों (ब्रिटेन, फ्रान्स, अमेरिका, रूस आदि) के बीच 28 जून 1919 ई.
Click here to other General Knowledge Questons :-
- General Knowledge :List of Parliament of the World’s Major Countries
- General Knowledge :List of Major Indian Ports and their Places in Hindi
- General Knowledge :Names of major canals of the world and general information about them
- General Knowledge :Chief Investigation Committee and Commission of India