banner ad

Police Sub Inspector कैसे बने 2018

By Nabh Joshi | Career | Aug 16, 2018

How to become Police Sub-Inspector ( SI ) Exam Tips-2018



आज के युग में अधिकांश युवा वर्ग पुलिस विभाग में सम्मिलित होने का प्रयास करते है। पुलिस की भर्ती के लिए कई candidates सम्मिलित होते है
पर कुछ ही लोग इसको successfully पार कर पाते है।

यह रैंकिंग समूहों में बनती हैं ,और प्रत्येक रैंक समूह पर जाने के लिए अलग अलग योग्यताओं का होना आवश्यक है। यदि आप (Police Sub-Inspector) बनना चाहते है, तो आपको इसकी तैयारी किस
प्रकार करनी होगी, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है।

How To Become Police Sub-Inspector Exam Tips Hindi-2018



Physical Eligibility Criteria :



Police में पुरुष और महिलाओं दोनों का चयन किया जाता है तथा दोनों को अपने अपने शारीरिक स्वास्थ्य का परिचय देना होता है । सभी को अपनी आरक्षित श्रेणी के हिसाब से छूट दी जाती है ।

सामान्य वर्ग हेतु शारीरिक दक्षता टेस्ट:-
1.पुरुष की छाती बिना फुलाए कम से कम 83cm होनी चाहिए ,और फुलाने के बाद छाती कम से कम 87cm तक होना चाहिए।
2.पुरुषों का ऊंचाई 168cm होना चाहिए तथा महिलाओ की ऊंचाई 158cm तक होनी चाहिए।
3.पुरुष वर्ग को दौंड करना होगा (हर राज्य की शारीरिक दक्षता परीक्षण अलग-अलग होती है)
4. सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाओं को भी दौड़ में लेना होगा भाग तथा उसको निश्चित समय पर पूरा भी करना होगा (हर राज्य की शारीरिक दक्षता परीक्षण अलग-अलग होती है)

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निम्न्लिखित शारीरिक fitness की आवश्यकता है :-
1.पुरुष की छाती ( chest ) बिना फुलाए ( normal ) 79cm होना चाहिए और फूलने के बाद ( expanded ) 84cm तक होना चाहिए।
2.आरक्षित वर्ग में पुरुष की ऊंचाई 163cm होना चाहिए।
3.महिलाओ की ऊंचाई minimum 153cm होनी चाहिए।

Policeमें भर्ती होने के लिए योग्यता:-



Police विभाग में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता की आवश्यकता होती है। Police बननें के लिए आपको 12वीं पास होना अनिवार्य है, तभी आप
पुलिस की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। इस परीक्षा में आर्ट्स,कॉमर्स और साइंस तीनो के छात्र सम्मिलित हो सकते है। यदि आप constable hawaldar बनना चाहते है ,तो आप 12वी की परीक्षा
देने के बाद कांस्टेबल बन सकते है। इसके लिए आपको डिग्री या ग्रेजुएशन करने की आवश्यकता नहीं है । यदि आप पुलिस उप निरीक्षक बनना चाहते है तो आपको graduation पूर्ण करना अनिवार्य है।

Police उप निरीक्षक बनने के लिए परीक्षा:- graduation पूर्ण करने के पश्चात एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है। । इसके अतिरिक्त आप एसपीएस के एग्जाम दे सकते है ।

इस परीक्षा में जनरल नालेज भारतीय नीति और संविधान, भारत का इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन, विश्व की भूगोल, भारत और भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, वर्तमान कार्यक्रम, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व
,तर्क, संबंध, समानताएं और मतभेद, संख्या श्रृंखला, संख्या, शब्द, प्रतीकों या आंकड़ों के माध्यम से संबंध खोजना, भाषा, छिपे हुए आंकड़े, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि से सम्बंधित सवाल पूछे जाते है ,जिसमे आपको 4
विकल्प मिलते है और आपको सही जवाब चुनना होता है हर राज्य की लिखित परीक्षा सिस्टम अलग-अलग होते है। कई states में Police sub inspector की भर्ती परीक्षा में दोनों एग्जाम
qualify करना जरुरी है |

 

Syllabus की पूरी जानकारी लेने के लिए यहाँ click करे :



https://educationmasters.in/how-to-become-sub-inspector-in-uttarakhand-police/

Police उप निरीक्षक बनने के लिए तैयारी कैसे करें?




  1. अधिकांश अभ्यर्थी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात physical test में असफल हो जाते हैं , इसलिए इस परीक्षा की तैयारी प्रतिदिन समय सारिणी के अनुसार करनी चाहिए।

  2. परीक्षा में सफल होने के लिए आपको लगभग 6 months पूर्व से तैयारी शुरू कर देना चाहिए। तैयारी के लिए मॉडल पेपर , तथा परीक्षापयोगी कितबों का प्रयोग करना आवश्यक होता है।
    3.इसका पैटर्न संभावित प्रश्नो के अनुसार तैयार करना आवश्यक है ।
    4.परीक्षा की तैयारी के लिए किसी इंस्टिट्यूट या कोचिंग की सहायता आवश्यकतानुसार लेना आवश्यक है।

  3. written paper की तैयारी के साथ physical fitness भी आवश्यक होता है। दौड़ तथा अन्य physical test की नियमित तैयारी करनी चाहिए।

  4. paper की तैयारी पूरे आत्मविश्वास के साथ करनी चाहिए तथा study पर focus बनाये रखें।



निवेदन:- आप सभी से निवेदन है कि इस www.educationmasters.in को अपने दोस्तों एवं व्हाट्सप्प ग्रुप (Whatsapp Group) तथा अन्य सोशल नेटवर्क (Social Network) जो
भी आप उपयोग करते हों उसमे शेयर (Share) जरूर करें और एक अच्छा Exam Tips पाने में उनकी मदद करें।

Related topics :

https://educationmasters.in/how-to-become-an-excise-officer/

https://educationmasters.in/how-to-become-sub-inspector-in-uttarakhand-police/

 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!