banner ad

Indian Constitution Questions and Answers for Competitive Exams

Indian Constitution Question and Answers in Hindi




  1. सर्वप्रथम कांग्रेस ने किस वर्ष " भारतीय संविधान "(Indian Constitution) का " प्रारूप " तैयार करने के लिए " संविधान सभा " (Constituent Assembly) की मांग की थी - वर्ष 1936

  2. किस वर्ष " कैबिनेट मिशन योजना " (Cabinet mission Scheme) के तहत " संविधान - सभा " (Constituent Assembly) का गठन हुआ था - वर्ष 1946

  3. किस वर्ष " माउण्टबेटन योजना " (Mountbatten Plan) में देश के विभाजन तथा प्रस्तावित पाकिस्तान (Proposed Pakistan) के लिए अलग संविधान सभा (Constituent Assembly) की घोषणा की गई थी - वर्ष 3 जून 1947

  4. किस वर्ष “ डॉ राजेन्द्र प्रसाद “ (Dr Rajendra Prasad) संविधान सभा (Constituent Assembly) के स्थायी अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे - वर्ष 11 दिसम्बर 1946

  5. भारतीय संविधान (Indian Constitution) के इतिहास में किस वर्ष “ प्रारूप समिति ” (Drafting Committee) का गठन हुआ था - वर्ष 29 अगस्त 1947

  6. भारतीय संविधान सभा (Indian Constituent Assembly) का प्रथम प्रारूप किस वर्ष तैयार हुआ था - वर्ष 1947

  7. किस वर्ष प्रारूप समिति द्धारा “ भारतीय संविधान “ (Indian Constitution) का “ प्रारूप ” संविधान सभा (Constituent Assembly) के अध्यक्ष को सौंपा था - वर्ष 21 फरवरी 1948

  8. किस वर्ष “ भारतीय संविधान सभा “ (Indian Constituent Assembly) ने “ भारतीय संविधान ” को अंगीकृत (Adopted) किया था - 26 नवम्बर 1949

  9. किस वर्ष से “ भारतीय संविधान “ (Indian Constitution) को पूर्ण रूप से क्रियान्वित (Executed) लागू किया गया था - वर्ष 26 जनवरी 1950

  10. किस वर्ष के अवधि के अन्तर्गत “ भारतीय संविधान “ ने सभा (Indian Constituent Assembly) ने " अस्थायी संसद " (Temporary Parliament ) का कार्य किया - वर्ष 15 अगस्त 1947 से वर्ष 1949

  11. किस वर्ष में “ भारतीय संविधान सभा ” (Indian Constituent Assembly) को तदर्थ संसद(Provisional Parliament ) के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था - वर्ष 1949

  12. भारत में किस वर्ष " पंचायती राज " (Panchayati Raj ) को विधिवत प्रारम्भ किया गया था - 2 अक्टूबर ,1959

  13. भारतीय संविधान (Indian Constitution) का 73 संशोधन किस वर्ष लागू हुआ था - वर्ष 24 अप्रैल 1993

  14. किस वर्ष " हिन्दू विवाह अधिनियम “ (Hindu Marriage Act) पारित किया गया था - वर्ष 1955

  15. भारत में किस वर्ष " सामुदायिक विकास कार्यक्रम " ( Community Development Program) की शुरुआत हुई थी - वर्ष 1952  

  16. भारत में किस वर्ष " दहेज़ निषेध अधिनियम " (Dowry Prohibition Act) लागू किया गया - वर्ष 1961

  17. स्वतन्त्र भारत में किस वर्ष से " वन संरक्षण अधिनियम " (Forest Protection Act) लागू किया गया था - वर्ष 1980

  18. भारत में किस वर्ष " बन्धुआ मजदूर व्यवस्था निवारण अधिनियम “ लागू किया गया था - वर्ष 1975

  19. भारत में किस वर्ष " लोकदायित्व अधिनियम " (Public Interest Act) की शुरुआत हुई थी - वर्ष 1991

  20. भारत में किस वर्ष " वायु प्रदूषण से बचाव और नियन्त्रण " ( Air pollution prevention and control) अधिनियम (Act) प्रारम्भ हुआ - वर्ष 1981

  21. भारत में किस वर्ष " बाल श्रम निषेध और नियमन " (Child Labor Prohibition and Regulation) अधिनियम (Act) की शुरुआत  की  गयी था  - वर्ष 1986 

  22. भारत में किस वर्ष " प्रशासनिक सुधार आयोग " (Administrative reform commission) का निर्माण किया गया था – वर्ष 1966 - 69

  23. भारत में किस वर्ष " प्रथम आम चुनाव " (First General Election) हुए थे - वर्ष 1952

  24. भारत में किस वर्ष " प्रथम वित्त आयोग " (First finance Commission) का गठन किया गया था - वर्ष 1951

  25. भारत में किस वर्ष " नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम " (Civil Rights Protection Act) बना था - वर्ष 1955

  26. भारत में किस वर्ष " पर्यावरण संरक्षण अधिनियम " (Environment Protection Act) प्रारम्भ हुआ था - वर्ष 1986

  27. भारत में किस वर्ष विपक्ष के नेता को मान्यता एवं वेतन भत्ते अधिनियम की शुरुआत की गई थी - वर्ष 1977

  28. किस वर्ष " संविधान सभा " (Constituent Assembly) की प्रथम बैठक हुई थी - 9 दिसम्बर, 1946

  29. भारत मेर किस वर्ष प्रथम बार " राष्ट्रपति शासन " (President’s Rule) लागू किया गया था - 20 जुलाई, 1951

  30. भारत में किस वर्ष " जवाहर लाल नेहरू " (Jawahar Lal Nehru) के नेतृत्व में अंतरिम सरकार (interim Government) का गठन किया गया था - सितम्बर 1946

  31. भारत के संविधान सभा (Constituent Assembly) का " प्रथम अधिवेशन " (First session) कितनी अवधि तक चला था - वर्ष 9 दिसम्बर 1946 से वर्ष 23 दिसम्बर 1946

  32. भारत में स्वतंत्रता के बाद " संविधान सभा " (Constituent Assembly) की प्रथम बैठक किस वर्ष  हुई थी  - वर्ष 31 अक्टूबर 1947

  33. संविधान निर्माण में " जवाहर लाल नेहरू " (Jawahar Lal Nehru) किस वर्ष संविधान सभा (Constituent Assembly)  में " उद्देश्य प्रस्ताव " (Objective Motion) प्रस्तुत किया था - वर्ष 22 जनवरी 1947

  34. भारत में प्रथम " संवैधानिक संशोधन अधिनियम " (Constitutional amendment act) किस वर्ष  बना था - वर्ष 1951

  35. किस वर्ष भारत का संविधान (Indian Constitution) “ अंगीकर” (Adopted) किया गया था - वर्ष 26 नवम्बर,1949

  36. भारत में किस वर्ष संविधान सभा (Constituent Assembly) ने " राष्ट्रध्वज "(National flag) का प्रारूप स्वीकार  किया गया था - 26 जुलाई 1947

  37. भारत में किस वर्ष संविधान सभा (Constituent Assembly) ने " राष्ट्रगान "(National anthem) अंगीकृत(Adopted) किया गया था - 24 जनवरी 1950

  38. किस वर्ष राष्ट्रीय गान(National Anthem) का प्रथम बार कलकत्ता अधिवेशन(Kolkatta Session) में गाया  गया था - वर्ष 27 दिसम्बर 1911

  39. किस वर्ष सर्वप्रथम “ वन्देमातरम गीत” (Vande Matram) को कांग्रेस अधिवेशन(Congress Session) में गाया गया था - वर्ष 1896

  40. किस वर्ष " ध्वज संहिता भारत " ( Flag code india) का स्थान " भारतीय ध्वज संहिता " (Indian flag code) ने लिया था  - वर्ष 26 जनवरी 2002

  41. संविधान सभा (Constituent Assembly) के सम्मुख 13 दिसम्बर 1946 जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) द्धारा प्रस्तुत “ उद्देश्य प्रस्ताव ” (Objective motion) को को किस वर्ष पारित किया गया था - वर्ष 22 जनवरी 1947

  42. किस वर्ष डॉ भीमराव अम्बेडकर (Dr Bheem Rao Ambedkar) की अध्यक्षता में “ ड्राफ्टिंग कमेटी”(Drafting Committee) का गठन हुआ था - वर्ष 29 अगस्त 1947

  43. सर्वप्रथम किस वर्ष “ संविधान का प्रारूप “ (Draft of Constitution) प्रकाशित(Publish) किया गया था - वर्ष 1948

  44. किस वर्ष 42 वां संविधान संशोधन ( Constitution Amendment Act) किया गया था - वर्ष 1976

  45. किस वर्ष “ संविधान सभा “ (Constituent Assembly) का चुनाव निश्चित किया गया था - वर्ष 1946

  46. किस वर्ष “ संविधान सभा ” (Constituent Assembly) की अन्तिम बैठक सम्पन्न हुई थी - 24 जनवरी ,1950

  47. किस वर्ष जवाहर लाल नेहरू(Jahwar Lal Nehru) ने अन्तरिम सरकार(Intirm Government) का गठन किया था - वर्ष 1946

  48. किस वर्ष " नगर पालिका " से सम्बन्धित 74 वां “ संशोधन अधिनियम ” लागू हुआ था - वर्ष 1 जून 1993

  49. किस वर्ष भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतू “ राज्य पुनर्गठन आयोग “(State Reorganization Commission) की स्थापना की गयी थी -  वर्ष 1953

  50. किस वर्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) को “ संविधान सभा “(Constituent) के लिए “ स्थायी सदस्य “(Permanent Member) निर्वाचित किया गया था - वर्ष 11 दिसम्बर 1946    

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!