banner ad

Indian Judiciary General knowledge in hindi

By Vikash Suyal | General knowledge | Mar 05, 2017

  1. भारत में संघीय न्यायलय (Fedral Court ) की स्थापना किस वर्ष हुई थी - 1 अक्टूबर 1937

  2. भारत में संघीय न्यायालय (Fedral Court) की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत हुई थी - भारत सरकार अधिनियम 1935

  3. भारत में संघीय न्यायलय के प्रथम  मुख्य न्यायाधीश कौन थे - मैरिस ग्वेयर

  4. भारत में उच्चतम न्यायालय(Supreme Court )के न्यायाधीशों की वर्तमान स्वीकृति संख्या कितनी है - 31

  5. भारत के किस न्यायालय में Armed force tribuinel act सशस्त्र सेना न्यायाधिकरण अधिनियम 2007 के प्रावधान के अनुसार कोर्ट मार्शल की अपील की जा सकती है - सर्वोच्च न्यायालय

  6. भारतीय संविधान के किस Artical अनुच्छेद में न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति संसद के पास निहित है - ARTICAL -124

  7. भारत के उच्च न्यायालय High Court में  न्यायाधीशों की सेवानिवृति की आयु सीमा कितनी होती है - 62 वर्ष 

  8. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत (Supreme Court )उच्चतम न्यायालयों के न्यायाधीशों के वेतन का निर्धारण संसद द्धारा बनाई गयी विधि के तहत किया जाता है - अनुच्छेद 125 (1 )

  9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश राष्ट्रपति को सम्बोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख से अपना पद त्याग सकता है - अनुच्छेद 124 (2 ) a

  10. भारत में संविधान की अंतिम व्यांख्या करने का अधिकार किस न्यायालय को है - सर्वोच्च न्यायालय

  11. भारत में राष्ट्रपति को उच्चन्यायालय की स्वायत्तता की रक्षा हेतु न्यायाधीशों की नियुक्ति करते समय किससे विचार विमर्श करना पड़ता है - मुख्य न्यायाधीश

  12. भारत में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति किस न्यायालय में होती है - सर्वोच्च न्यायालय

  13. भारत सरकार तथा एक या अधिक राज्यों के बीच के Dispute विवादों का निर्णय भारत के किस न्यायालय की अधिकारिता में आते है - सर्वोच्च न्यायालय

  14. वर्ष 1973 में केशवानन्द भर्ती (Keshwanand Bharti) बनाम केरल राज्य मामले में उच्चतम न्यायालय की 13 सदस्यीय संविधान पीठ ने किस सिद्धान्त का प्रतिपादन किया - संविधान के मूल ढाँचे का

  15. भारत में किस अनुच्छेद(article) के अंतर्गत सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय में दाखिल की जा सकती है - अनुच्छेद -142

  16. भारत में किस (Article)अनुच्छेद के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय को अपने द्धारा सुनाए गए निर्णय या आदेश में पुनर्विलोकन Review करने की शक्ति प्राप्त है - अनुच्छेद -137

  17. भारतीय संविधान का सरंक्षक अभिरक्षक Custodian Guard किस न्यायालय को घोषित किया गया है - सर्वोच्च न्यायालय

  18. भारत में विधायी शक्तियों Legislative Power की संघीय सूची में समाविष्ट किसी विषय के सम्बन्ध में भारत के उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने का अधिकार संसद को किस अनुच्छेद के अन्तर्गत दिया गया है - अनुच्छेद 138 (1 )

  19. भारत में उच्चतम न्यायालय कानून या तथ्य के विषय में भारत के राष्ट्रपति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत परामर्श देता है जब राष्ट्रपति उससे ऐसे विषय के लिए कहता है - अनुच्छेद -143 (1 )

  20. संविधान के किस अनुच्छेद Article के तहत सर्वोच्च न्यायालय भारतीय नागरिको के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करता है - अनुच्छेद -32

  21. भारत में किसी भी न्यायालय में चल रहे वाद की सुनवाई किसी अन्यत्र न्यायालय भेजने का अधिकार किसके पास है - सर्वोच्च न्यायालय

  22. भारत में मूल अधिकारों का प्रवर्तन भारत के किन न्यायालय के अंतर्गत आते है - उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय

  23. भारत में संविधान की मूल सरंचना Basic structure के सिद्धान्त का श्रोत किसको मन जाता है - न्यायिक व्यांख्या

  24. भारत का सर्वोच्च न्यायालय किस तरह का न्यायलय है - अभिलेख न्यायालय

  25. भारत में जनहित याचिका ( PIL ) Public Interest litigation किन न्यायालयों में प्रस्तुत की जाती है - सर्वोच्च न्यायालय उच्चन्यायालय

  26. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद Article के अंतर्गत विहित है की भारत के उच्च्तम न्यायालय की सम्पूर्ण कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी - अनुच्छेद 348

  27. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद Article के अंतर्गत धन विधेयक Money bill के सम्बन्ध में विशेष प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है - अनुच्छेद -109

  28. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद Article के अनुसार संसद संविधान के किसी भी भाग में(Amendment) संशोधन कर सकती है - अनुच्छेद - 368

  29. भारत की लोकसभा में( Anglo Indian) आंग्ल - भारतीय समुदाय के सदस्यों को मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है - राष्ट्रपति

  30. भारतीय संसद में किसके द्धारा राज्य सभा में (12 सदस्य )बारह सदस्य मनोनीत किये जाते है - राष्ट्रपति

  31. भारतीय संसद में उच्च न्यायालय(High Court) के वेतन - भत्ते किसके द्धारा पारित किये जाते है - राज्य की संचित निधि द्धारा

  32. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरीक्षण Judicial Review किस पर आधारित है - विधि द्धारा स्थापित प्रक्रिया

  33. भारतीय संसद द्धारा विश्व संसदीय प्रणालियों में कौन सा अभिनव चर्चा प्रक्रिया समाविष्ट की गई है – शून्यकाल

  34. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद Artical लोक प्रशासको को संवेधानिक सरंक्षण Constitution Protection प्रदान करता है - अनुच्छेद 311

  35. Article अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राज्य में (President Rule) राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितनी अवधि के लिए मान्य रहता है - तीन वर्ष तक

  36. भारतीय संविधान Indian Constitution के किस अनुच्छेद द्धारा सिखों द्धारा कृपाण धारण करना और लेकर चलना धार्मिक स्वतन्त्रता का अंग माना गया है - अनुच्छेद 25

  37. भारतीय संविधान Indian Constitution के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति ,संसद के दोनों सदनों द्धारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते - अनुच्छेद 111

  38. भारत के संसद के (Upper house )अपर हाउस को क्या कहते हैराज्यसभा

  39. भारतीय संविधान Indian constitution के किस Article अनुच्छेद में उच्चतम न्यायालय को परामर्शदाती बनाया गया हैअनुच्छेद-143

  40. भारतीय संविधान Indian constitution के किस Article अनुच्छेद में जिला न्यायधीशों की नियुक्ति का Provision प्रावधान है - Artical  - 233

  41. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद Article में धन विधेयक Money Bill की परिभाषा उदित की गयी है - अनुच्छेद 110

  42. भारतीय संविधान Indian constitution के किस अनुच्छेद में उच्चतम न्यायालय की स्थापना और गठन की व्याख्या की गयी है - अनुच्छेद 124

  43. भारत के सर्वोच्च न्यायालय Supreme court of India के जजों का वेतन किससे आहरित होता हैसंचित निधि से

  44. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद से  हटाने की प्रक्रिया  हैमहाभियोग द्धारा

  45. भारतीय संविधान Indian constitution के किस अनुच्छेद के अंतर्गत् संविधान सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान प्रदान करता हैअनुच्छेद-129

  46. भारतीय संविधान में सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की आधारभूत संरचना Basic Infrastructure की घोषणा किस मामले में की थी— Keshwanand Bharti केशवानंद भारतीवाद में

  47. भारतीय संविधान Indian Constitution में जनहित याचिका (IPR) कहाँ दायर की जा सकती हैभारत के सर्वोच्च न्यायालय में

  48. यदि भारत के  राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अनुपस्थित हों तो भारत के राष्ट्रपति पद को कौन संभालता हैभारत का मुख्य न्यायाधीश

  49. भारतीय संविधान में मूल रूप से मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीशों की व्यवस्था सर्वोच्च न्यायालय में की गई थी— 7 सात

  50. भारतीय संविधान में व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का संरक्षण किन न्यायालयों द्धारा किया जाता है - सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!