मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्वत # Major Mountains of Madhya Pradesh
आज हम educationmastersआपके लिए लाये हैं मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्वत श्रेणियों के नाम और उनके विषय मे संक्षेप मे जानकारी। मध्य प्रदेश की अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओ मे इनके विषय मे पूछ लिया जाता है। आशा है हमारे लेख के माध्यम से आपको प्रतियोगी परीक्षाओं मे अंक अर्जित करने मे सहायता मिलेगी।
मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्वत # Major Mountains of Madhya Pradesh
राजपीपला पर्वत श्रेणी (Rajpeepla Mountain range)
राजपीपला पर्वत श्रेणी (Rajpeepla Mountain range) मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग से शुरू होकर पूर्व में बुरहानपुर दर्रे तक जाती है। राजपीपला (Rajpeepla)की पहाड़ियां, अखरानी पहाड़िया, बड़वानी पहाड़िया, बीजागढ़ तथा असीरगढ़ पहाड़िया इसी भाग में है। राजपीपला पर्वत श्रेणी से ही ताप्ती नदी (Tapti River)का उद्गम होता है।
सतपुड़ा पर्वत श्रेणी (Satpuda Mountain Range)
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर दर्रे के पूर्व(East) में सतपुड़ा श्रेणी है, सतपुड़ा की अधिकतम ऊंचाई वाली चोटी धूपगढ़ है (1350 मीटर) जो महादेव पर्वत(Mahadev Parvat) श्रेणी में ही स्थित है ।
विंध्यांचल पर्वत श्रेणी (Vindhyanchal Mountain Range)
विंध्यांचल पर्वत श्रेणी (Vindhyanchal Mountain Range)का कगारी क्षेत्र राज्य में अवस्थित है। विंध्यांचल पर्वत श्रेणी पूर्व East से भांडेर-कैमूर श्रेणी से पश्चिम में मुरैना आदि तक मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा निर्धारित करता है।
मैकल पर्वत श्रेणी (Machal Mountain Range)
मैकल पर्वत श्रेणी(Machal Mountain range) का पूर्वी भाग मैकल का पठार कहलाता है। मैकल पर्वत श्रेणी की पूर्वी (East )सीमा अर्धचन्द्राकार है।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)