Today, we are sharing the most important GK Question Answers for SSC CGL Exam 2017-18 helps you to enhance your learning and will be helpful for candidates who are preparing for SSC CGL Exam and other Competitive Exam. The list of this GK Question answers is shared by Amazon Coaching Center Dehradun | Best Bank & SSC Coaching Institute.
- पोखरन में अणु विस्फोटन कब हुआ था – 18 मई, 1974
- ‘डूरण्ड रेखा’ किस देशों की महत्वपूर्ण सीमा के बीच में है – पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान
- कौनसा राजमार्ग दिल्ली एवं लखनऊ को जोड़ता है – एनएच.24
- किस बन्दरगाह को ‘आँफ स्प्रिंग आँफ पार्टीशन’ कहा जाता है, क्योंकि इसका विकास विभाजन के
- पश्चात् कराची बन्दरगाह की एवज में किया गया था – कांडला बन्दरगाह
- केन्द्रीय सरकार ने ‘गाँव की ओर एक कदम’ की नीति स्वीकार करते हुए एक योजना जिसका नाम
- ‘भारत निर्माण योजना’ था, प्रारम्भ की। यह योजना कब शुरू हुई – 16 दिसम्बर, 2005
- ब्राजील की प्रथम महिला राष्ट्रपति किसको चुना गया – डिमला रोजेफ
- कंप्यूटर प्रोग्राम में एरर्स की करेक्शंस को क्या कहते हैं – डीबगिंग
- कंप्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है – हार्डवेयर
- किस जंतु में तंत्रिका तंत्र नहीं होता – एमीबा
- हड्डियों के जोड़ पर यूरिक ऐसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना किस रोग का कारण बनता है – गठिया
- मोटर कार के धुएं से मानसिक रोग पैदा करने वाला प्रदूषक का नाम क्या है – सीमा
- मोंगिया पत्तन किस राष्ट्र में स्थित है – बांग्लादेश
- प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन.सा रंग सबसे अधिक विचनल दर्शाता है – बैंगनी
- कोयले की खानों में विस्फोट करने वाली गैस प्रायः कौन सी होती है – मीथेन
- भारत का राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न का अवार्ड किसे मिला था – डाँ. एस. राधाकृष्णन
- भारत में सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय का नाम क्या है – भील
- संसद की किस वित्तीय समिति में राज्य सभा का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता? प्राक्कलन समिति
- राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है – छह वर्ष
- ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है – साहित्य
- संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव बनने वाला पहला अफ्रीकी राष्ट्रीय व्यक्ति कौन था – बुतरोस गाली
- लाल लाजपत राय किसके विरद्ध प्रदर्शन कर रहे थे, जब वे पुलिस की नृशंसता का शिकार हुए – अंग्रेजो
- प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर का निर्माण किसने किया था – चंदेल राजाओं ने
- भारत के स्थलाड्डतिक मानचित्र को कौन.सा संगठन बनाता है – भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण
- कौन.सा देश सबसे अधिक टिंबर पैदा करता है – संयुक्त राज्य
- किसी क्षेत्र में जनसंख्या का घनत्व किसकी संख्या से मापा जाता है – लोगों की
- कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्ड्डष्ट गैस कौन सी है – रैडोन
- वसुंधरा शिखर सम्मेलन कहां हुआ था – ब्राजील
- मार्च 2011 को जापान में आए जोरदार भूकंप एवं सुनामी द्वारा जिन न्यूक्लीय रिएक्टरों की
- भारी क्षति के फलस्वरूप विकिरण का रिसाव हुआ, वे किस जगह थे – फुकुशीमा में
- ब्लड गु्रप की खोज किसने की – लैंड स्टेनर
- अहिंसा का चरम स्वरूप किस धर्म में सर्वाधिक पालन किया जाता है – जैन धर्म
- हिंदू कानून जिनकी देन है वह कौन थे – मनु
- चंद्रगुप्त मौर्य ने अपनी जिंदगी के आखिरी दिन किस स्थान पर गुजारे थे – श्रवणबेलगोल
- मुगलकाल में न्यायालयों में किस भाषा का प्रयोग किया जाता था – पर्सियन
- 1605 में डचों ने सबसे पहले भारत में जहां अपना अधिकार जमाया, वह कौन सा स्थान था- मसूलीपटनम
- महात्मा गांधी ने किस साप्ताहिक अंग्रेजी अखबार का संपादन किया – यंग इंडिया
- भारत में सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री बने रहने वाले व्यक्ति कौन हैं – ज्योति बसु
- जिप्सीयों का मूल निवास स्थान कहां था – मिश्र
- भारत में सबसे गहरी खान कहां स्थित है – कोलार
- इस समय भारत में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला खनिज पदार्थ कौन सा है – कोयला
- कोंकण रेलवे लाईन की लंबाई कितने कि.मी. है – 760 कि.मी.
- वी द पीपुल नामक प्रसिद्ध किताब किसने लिखी – नाना पालकीवाला
- मिस किम कैंपबेल किस देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री हैं – कनाडा
- अनसाँलिसिटेड ईमेल को क्या कहते हैं – स्पैम
- प्रेजेंटेशन/स्लाइड शो तैयार करने के लिए सामान्यतः कौन-सा एप्लिकेशन प्रयोग किया जाता है -पावरपाइंट
- युआन कहां की मुद्रा है – चीन
- नीलगिरि पहाडि़यों में पेड़ की कौन सी सामान्य जाति है –यूकेलिप्टस
- सियाचिन जाने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री कौन था – मनमोहन सिंह
- चेचक के लिए टीके वैक्सीने का आविष्कार किसने किया था – एडवर्ड जेन्नर
- ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था – दादाभाई नौरोजी
- विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा भारतीय कंपरियों के शेयरों और बांडों की खरीद क्या कहलाती है –विदेशी प्रत्यक्ष निवेश
- अन्तरास्टीय किर्केट मे सबसे ज्यादा रन किसके नाम है – सचिन तेंदुलकर
- अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय कहां स्थित है – विएना
- भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नागरिक को कितनी आयु पूरी कर लेनी चाहिए – 35 वर्ष
- किसने कहा था अच्छा नागरिक अच्छा राज्य बनाता है और बुरा नागरिक बुरा राज्य बनाता है – अरस्तू
- बुद्ध को प्रबोध कहां प्राप्त हुआ था – बोधगया
- शिवाजी का राज्याभिषेक कब हुआ था – 1674 ईसवी में
- भारत में द्वैध शासन की प्रणाली किस वर्ष शुरू की गई थी – 1919
- कौन ‘यंग इडिया’ और ‘हरिजन’ का संपादक था – महात्मा गांधी
- पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी कौन सा है – शुतुर्मुर्ग
- रिंहद बांध परियोजना से किन राज्यों की सिंचाई होती है – उत्तर प्रदेश और बिहार
- समस्त अंतरिक्ष यान प्रचालन का मर्म केंद्र एम.सी.एफ मास्टर कंट्रोल फेसिलिटीद्ध का मुख्यालय कहां है – कर्नाटक
- भारत में सबसे लंबी सिंचाई नहर कौन सी है – इंदिरा गाँधी नहर
- मोनेजाइट बालू में कौन सा खनिज पाया जाता है – थोरियम
- किस पादप को ‘शाकीय भारतीय डाँक्टर’ कहते हैं – आंवला
- मानव.रूधिर का PH क्या है – 7.4
- शरीर में सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथि कौन सी है – अवटु थाइराइड
- संसार का विशालतम स्तनधारी कौन सा है – व्हेल
- प्रसिद्ध नारा ‘गरीबी हटाओ’ किस पंचवर्षीय योजना के दौरान दिया गया था – चोथी 1969
- भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः किस क्षेत्र में दिखाई देती हैं – कृषि
- यदि सूरत में बनी वस्तुएं मुंबई या दिल्ली में बेची जाएं, तो यह कौन सा व्यापार हुआ – आंतरिक व्यापार
- जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृति हो, उसे क्या कहते है – सुलभ मुद्रा
- जो वस्तुएं दुर्लभ हों और उनकी आपूर्ति सीमित हो, उन्हें क्या कहते है – आर्थिक वस्तुएं
- होम रूल लीग किसने शुरू की थी – बाल गंगाधर तिलक
- पल्लवों की राजधानी का नाम क्या था – कांची
- ‘नूरजहां’ का मूल नाम क्या था – मेहरुन्निसा
- 1905 में बंगाल प्रांत को दो भागों में किसने बांटा था – लाँर्ड कर्जन
- उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है – 15 मार्च
- फासिज्म किसमें विश्वास रखता है – बल में
- भारत सरकार के बजट आंकड़ों में कुल व्यय और कुल प्राप्तियों के बीच अंतर को क्या कहते हैं –राजकोषीय घाटा
- पुस्तक ‘कामायनी’ के रचयिता कौन हैं – जयशंकर प्रसाद
- भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन करने के लिए कौन सी सरकारी एजेंसी उत्तरदायी है- केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
- वर्तमान मे भारत की विकास दर कितनी है – 0 दर
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था – बदरुद्दीन तैयब जी
- दिल्ली के मुख्यमंत्री का क्या नाम है – अरविन्द केजरीवाल
- सामान्यतः बैंक सावधि जमा अधिकतम कितनी अवधि के लिए स्वीकार करते हैं – 10 वर्ष
- सेबी किस तरह की संस्था है – सांविधिक
- पंजाब का मुख्यमंत्री कोन हैं – प्रकाश सिंह बादल
- रबी मौसम किन महीनों के बीच को माना जाता है – अक्तूबर से मार्च
- भारत में जनगणना कितने वर्ष के अंतराल पर की जाती है – 10 वर्ष
- अधिसूचना के अनुसार, 29 जून 2011 से कौन.से सिक्के बंद हो गये – 25 पैसे
- ‘अकल पै’ के नाम से प्रसिद्ध अनंत पै ने किस काँमिक श्रृंखला की रचना की थी – अमर चित्रकथा
- एल्युमिनियम का प्रमुख अयस्क कौन.सा है – बाँक्साइट
- जनगणना 2011 के अनुसार देश में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या कितनी है – 940
- गांधीजी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तैने कहिए का रचयिता कौन है – नरसी मेहता
- स्वेज नहर किस सागरों को जोड़ती है – भूमध्यसागर और लाल सागर
- किसी पेड़ की लगभग सही आयु क्या गिनकर ज्ञात की जा सकती है – तने में वलयों की संख्या
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)