banner ad

Names of various scientific instruments and their uses

By Pooja | Article | Sep 09, 2020

Names of various scientific instruments and their uses


आज हम educationmasters आपके लिए लाए हैं विभिन्न वैज्ञानिक यंत्रो के नाम और उनके उपयोग के विषय माय जानकारी। कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इनके विषय मे पूछ लिया जाता है। आशा है हमारा यह लेख आपको प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता तक पहुचायेगा।

Names of various scientific instruments and their uses



  1.   किस उपकरण के द्वारा विद्दुत ऊर्जा का संग्रह किया जाता है, इस विद्दुत को आवश्यक पड़ने पर काम मे लाया जाता है -अक्यूमुलेटर (Accumulator)

  2. किस उपकरण का प्रयोग वायु एवं गैस का भार तथा घनत्व ज्ञात करने मे होता है।-एयरोमीटर (Aerometer)

  3. किस उपकरण का उपयोग उड़ते हुए विमान की ऊँचाई नापने के लिए किया जाता है। -अल्टीमीटर (Altimeter)

  4. किस उपकरण का उपयोग विद्दुत धारा को मापने के लिए किया जाता है। -अमीटर (Ammeter)

  5. यह उपकरण हवा की शक्ति तथा गति को मापता है।-अनिमोमीटर (Anemometer)

  6. यह उपकरण ध्वनि की तीव्रता को मापने के काम मे आता है। -ऑडियोमीटर (Audiometer)

  7. किस उपकरण का उपयोग लघु धारा (माइक्रो एम्पियर) को नापने मे करते हैं। -बेलिस्टिक गैल्वानोमीटर (Ballistic Galvanometer)

  8. इसका उपयोग लोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगाने के लिए करते हैं। - ऑडियोफोन (Audiophone)

  9. इसके द्वारा वायुमण्डल के दाब में होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है। -बैरोग्राफ (Barograph)

  10. यह उपकरण वायु दाब मापने के काम आता है।-बैरोमीटर (Barometer)

  11. यह उपकरण दूर की वस्तुएं देखने के काम आता है।-बाइनोक्यूलर (Binocular)

  12. इसके द्वारा बेलनाकर वस्तुओं के अंदर तथा बाहर के व्यास मापे जाते हैं तथा इससे वस्तु की मोटाई भी मापी जाती है।-कैलीपर्स (Calipers)

  13. यह उपकरण तांबे का बना होता और ऊष्मा की मात्रा ज्ञात करने के काम में आता है।-कैलोरीमीटर (Calorimeter)

  14. इस उपकरण का उपयोग अंत: दहन पेट्रोल इंजनो में होता है। इस यंत्र से पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण बनाया जाता है। -कारबुरेटर (Carburettor)

  15. इसके द्वारा ह्रदय-गति की जाँच की जाती है। इसको कार्डियोग्राम भी कहते हैं।-कार्डियोग्राम (Cardiogram)

  16. यह उपकरण जलयानों पर लगा होता है। इससे सही समय का पता चलता है। - क्रोनोमीटर (Chronometer)

  17. इस उपकरण को छोटी-छोटी फिल्म को बड़ा करके पर्दे पर लगातार क्रम में पक्षेपण के लिए प्रयोग किया जाता है।- सिनेमाटोग्राफ (Cinematograph)

  18. इस उपकरण के द्वारा किसी स्थान पर उत्तर-दक्षिण दिशा का ज्ञान होता है।-कम्पास-बॉक्स (Compass Box)

  19. यह एक प्रकार की गणितीय यांत्रिक व्यवस्था है। इसका उपयोग गणितीय समस्याओं एवं गणनाओं को हल करने में होता है।-कम्प्युटर (Computer)

  20. इस उपकरण की सहायता से आवेशित कणों जैसे नाभिक कण प्रोटोन, इलेक्ट्रॉन आदि को त्वरित किया जाता है।-साइक्लोट्रोन (Cyclotron)

  21. इस उपकरण उपयोग घनत्व ज्ञात करने में किया जाता है।-डेनसिटीमीटर (Densitymeter)

  22. इसका उपयोग अपनी बात तथा आदेश दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए रिकॉर्ड किया जाता है। -डिक्टाफोन (Dictaphone)

  23. यह उपकरण किसी स्थान पर नमन कोण मापने के लिए प्रयोग किया जाता है।-नमनमापी

  24. इस यंत्र का प्रयोग इंजन द्वारा उत्पन्न की गई शक्ति को मापने में होता है।-डायनेमोमीटर (Dynamometer)

  25. इसका प्रयोग चित्रों को पर्दे पर प्रक्षेपण के लिए किया जाता है।-ऐपीडास्कोप (Epidiascope)

  26. यह यंत्र समुद्र की गहराई नापने के लिए प्रयोग किया जाता है।- फैदोमीटर (Fathometer)

  27. इस यंत्र का उपयोग छोटे विद्युत परिपथों में विद्युत धारा की दिशा एवं मात्रा ज्ञात करने में किया जाता है।-गैल्वेनोमीटर

  28. इस उपकरण की सहायता से रेडियो एक्टिव स्त्रोत के विकिरण की गणना की जाती है।-गाइगर मूलर काउंटर (Geiger-Muller Counter)

  29. इस यंत्र के द्वारा पानी की सतह पर तेल की उपस्थिती ज्ञात की जाती है। -ग्रेवीमीटर (Gravimeter)

  30. इस यंत्र से घूमती हुई वस्तुओं की गति ज्ञात की जाती है। -गाइरोस्कोपे (Gyroscope)

  31. इस उपकरण के द्वारा द्रवों का आपेक्षित घनत्व ज्ञात करते हैं।-हाइड्रोमीटर (Hydrometer)

  32. यह पानी के अंदर ध्वनि-तरंगो की गणना करने में काम आने वाला यंत्र है। - हाइड्रोफोन (Hydrophone)

  33. इसकी सहायता से वायुमंडल मे व्याप्त अद्रता मापी जाती है। -हाइग्रोमीटर (Hygrometer)

  34. इसका प्रयोग बारीक तारों के व्यास नापने के काम आता है।- स्क्रूगेज (Screw Gauge)

  35. इस उपकरण द्वारा प्राप्त चित्रों को इस उपकरण के ऊपर देखा जाता है ।- किलोस्कोप टेलीविज़न

  36. इसके द्वारा रेखा-गणितीय आकृति भिन्न-भिन्न प्रकार की दिखाई देती है। -कैलिडोस्कोप

  37. यह उपकरण ऊँची इमारतों के ऊपर उनके भागों पर लगा दिया जाता है, जिससे बिजली का कोई प्रभाव नही पड़ता और इमारतें सुरक्षित रहती है।-लाइटिंग कंडक्टर

  38. जिसके द्वारा ध्वनि को दूर स्थान तक पहुंचाया जाता है।-मेगाफोन

  39. गैस का दाब ज्ञात करने में इसकी मदद ली जाती है।-मेनोमीटर

  40. यह एक प्रकार का पैमाना है जिसकी सहायता से मिमी के हजरवें भाग को ज्ञात कर सकतें हैं। -माइक्रोमीटर

  41. यह छोटी वस्तुओं को आवर्धित करके बड़ा कर देता है। जिन वस्तुओं की आँखों से नहीं देखा जा सकता , इस उपकरण से देखा जा सकता है।-माइक्रोस्कोप

  42. यह उपकरण किसी वस्तु को बहुत छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने के काम आता है, जिनका सूक्ष्म अध्ययन करना होता है।-माइक्रोटोम

  43. पहिये वाली गाड़ी द्वारा चली दूरी नापने के काम आता है।-ओडोमीटर

  44. विद्युतीय तथा यांत्रिक कंपनों को ग्राफ पर चित्रित करने वाला उपकरण है।-ओसिलोंग्राफ

  45. पनडुब्बियों में उपयोग होने वाला ऐसा उपकरण, जिसकी सहायता से पानी में डूबे हुए को पानी के ऊपर का दृश्य दिखाई पड़ता है।-परिस्कोप

  46. यह विद्धयुत-वाहक बालों की तुलना करने में लघु प्रतिरोधों के मापन में तथा वोल्टमीटर व अमीटर के केलिब्रिशन में काम आता है।-पोटेनशियोमीटर

  47. दूर स्थित वस्तुओं के ताप को ज्ञात करने हेतु इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।पायरोमीटर

  48. ध्वनि-लेखन के काम आने वाला उपकरण को फ़ोनोग्राफ कहते हैं।-फ़ोनोग्राफ

  49. यह दो स्त्रोत के प्रदीपन तीव्रता की तुलना करने के काम आता है। -फोटामीटर

  50. यह फोटोग्राफ एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाने वाला उपकरण है। - फोटो टेलीग्राफ

  51. यह कृत्रिम मौसम उत्पन्न करने के काम आने वाला उपकरण है।- साइटोट्रोन

  52. यह वर्षा नापने के काम में आने वाला यंत्र है।-रेनगेज

  53. इस यंत्र का उपयोग विकिरण की माप के लिए किया जाता है।-रेडियोमीटर

  54. यह एक ऐसा उपकरण है, जिसकी सहायता से दूर स्थान की घटनाओं को बेतार प्रणाली से दूसरे स्थान पर देखा जा सकता है।-रेडियो टेलिस्कोप

  55. यह पारदर्शी माध्यमों का अपवर्तनांक ज्ञात करने वाला उपकरण है।-रिफरेक्ट्रोमीटर

  56. यह भूकंप का पता लगाने वाला उपकरण है।- सिस्मोंग्राफ

  57. यह प्रकाश के लिए खानों में उपयोग होने वाला उपकरण है। इसकी सहायता से खानों में होने वाले विस्फोट को बचाया जा सकता है।-सेफ्टी लैंप

  58. यह किसी ऊंचाई (मीनार आदि) को नापने में काम आने वाला उपकरण है।-सेक्सटेंड

  59. आवर्तित गति से घुमने वाली वस्तुओं की चाल को इस उपकरण की सहायता से ज्ञात करते हैं।-स्ट्रोवोंस्कोप

  60. यह गति को परदर्शित करने वाला उपकरण है, जो कि कार, ट्रक आदि वाहनों में लगा रहता है।-स्पिडो मीटर

  61. यह पानी के अंदर चलने वाला छोटा जलयान है, जिसकी सहायता से समुद्र कि सतह पर होने वाली हलचल का भी ज्ञान होता है।-सबमेरीन

  62. यह गोलीय ताल कि वक्रता की त्रिज्या ज्ञात करने के काम आता है।-स्फेरोमीटर

  63. इस उपकरण की सहायता से गतिशील वस्तु का चित्र दूसरे स्थान पर प्रदर्शित किया जा सकता है।- टेली फोटोग्राफी

  64. यह समाचार प्राप्त करने का उपकरण है, जिसकी सहायता से स्वत: ही समाचार टाइप होते रहतें हैं।- टेलीप्रिंटर

  65. इसके अंतर्गत दो स्थानों के मध्य समाचारों का सीधा आदान प्रदान होता है।- टेलेस्क

  66. इस उपकरण की सहायता से दूर की वस्तुओं को स्पष्ट देखा जा सकता है।-टेलिस्कोप

  67. इसके प्रयोग से किसी वस्तु का ताप एक निश्चित बिन्दु तक बनाए रखा जाता है।- थर्मोस्टेट

  68. यह अनुप्रस्थ तथा लम्बवत कोणो की माप ज्ञात करने के कम आता है।-थियोडोलाइट

  69. सूर्य किरणों की तीव्रता का निर्धारण करने वाला उपकरण है।-ऐक्टिओमीटर

  70. यह वायुयानों तथा मोटर नाव की गति को नापने वाला उपकरण है।- टैकोमीटर


Click here to read these latest General Knowledge Questions :-


banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!