banner ad

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस कनेक्शन | pardhanmantri ujjwala yojna

By Naaz malik | Government Schems | Sep 25, 2023

 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना क्या हैं (what is PM Ujjwala Yojana):

हल ही के वर्षो में पुरे विश्व को करोना जैसी भयंकर बीमारी से गुज़ारना पड़ा था, ओर भारत भी इस बीमारी से घिरा हुआ था ऐसे  कठिन समय मैं भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी कल्याणकारी  योजनाएं उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana)लोगो  को मदद पहोचने मैं काफी मददगार रही थी, सरकार द्वारा चलायी गयी उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana)  से गरीबो को बहुत लाभ पहुच रहा है, उज्जवला योजना (Ujjwala yojana) वह योजना है जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब  परिवारों / बी पी ऐल कार्ड धारक 18 वर्षीय से  ऊपर की महिलाओ को मुफ्त में सिलेंडर उपलभ्ध कराया जाता है,

उज्ज्वला योजना (Ujjwala yojana) में  योजना के तहत 3200 रुपए का अनुदान गैस एजेंसी को दिया जाता है | जिसमे से 1600 रूपए केंद्र सर्कार द्वारा और 1600 रूपए तेल कंपनी द्वारा वहन किया जाता है | उज्जवला योजना (Ujjwala yojana) द्वारा कोरोना काल में  सरकार द्वारा तीन माह के लिए सिलेंडर मुफ्त कराया था|

महिलाओ की सुरक्षा तथा स्वच्छ  वातावरण बनाने के उद्देश्ये से (प्रधानमंत्री उज्जवला योजना) को शुरू किया गया, गरीब परिवारों के पास सिलेंडर खरीदने के पैसे नहीं होते है इसलिए ये योजना चलायी गयी ताकि सब गरीब परिवार का लाभ उठा सके|

 

उज्जवला योजना की शुरुवात कैसे हुई | (How did Ujjwala Yojna start)

1 मई 2016 को प्रधानपामंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन ' के नारे के साथ  शुरू की गयी एक मेह्ताव्कांशी योजना है| जिसका उद्देश्य भारतीय रसोइयों को धुआँ रहित और पर्यावरण साफ़ रखना है सरकार द्वारा 2019 तक 5 करोड़ परिवारों तक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना था | जिसमे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग मुख्य थे| उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) (NDA)  सरकार की सबसे सफल योजनाओ में से एक है | सरकार द्वारा कोरोना काल मे इस योजना के लाभारतीयो को तीन माह तक फ्री सिलेंडर उपलब्ध करवाया गया था|

 

 

  Ujjwala Yojana Overview (अवलोकन)
   

1.

योजना का नाम

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना   

2.

शुरुवात

1 मई 2016

3.

किसने शुरू की

PM Narendra Modi

4.

कहाँ से शुरु हुई

बलिया, उत्तर प्रदेश

5.

उद्देश्य

फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना

6.

आधिकारिक वेबसाइट

https://www.pmuy.gov.in/

7.

उज्जवला योजना टोल फ्री नंबर

18002666696

8.

लाभार्थी

18 वर्ष से अधिक की भारतीय महिलाएं

9.

योजना श्रेणी

Central govt

 

 

प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के  उद्देश्य (Objectives of Ujjwal Scheme)

 

उज्जवला योजना लागू करने के बहुत उद्देश्य है, जो की नीचे दिए गए है |

 

·      घर पे गैस के आने से साल में लाखो पेड़ो का कटान बच जायेगा|

·      महिला शस्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा |

·      रसोई को धुआँ मुक्त  बनाना |

·      खाना पकने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना |

·      जीवाश्म ईंधन (fossil fuels) का उपयोग काम करना | क्योकि इसमें ग्रामीण इलाके में बीमारियों का खतरा बना रहता है |

·      ग्रामीण इलाको मैं प्रदूषण काम होना |

 

 

PMUY हेतु पात्रता (Eligibility of PMUY)

 

  • महिला होनी चाहिए|
  • महिला की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए|
  • आवेदक महिला BPL परिवार की होनी चाहिए|
  • आवेदक महिला के परिवार से किसी अन्य के नाम उज्जवला योजना का सिलंडर नहीं होना चाहिए|

 

 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई कैसे करे (How to apply free gas connection in PM Ujjawal yojana)

 

 

आपको अपने नज़दीकी गैस एजेंसी जाना होगा जहा आपको (उज्ज्वला योजना ) के बारे मैं पूछेंगे तो आपको आवेदन फॉर्म दिया जायेगा  जिसे भरकर गैस एजेंसी को देना होगा| साथ ही आपसे कुछ दस्तावेज़ मांग सकते है जिसकी सूचि हम नीचे दे रहे है|

 

 पीएम उज्जवला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज़(Documents required for PM Ujjwala scheme)

 

  1. आधार कार्ड (Adhar card)
  2. पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)
  3. बपीएल कार्ड, राशन कार्ड (BPL card, Rashan card)
  4. बैंक पासबुक (Passbook)
  5. आयु परमाण पत्र (Age Certificate)
  6. बपीएल सूचि (प्रिंट) (BPL list in print)

 


Contact

हमने इस आर्टिकल में उज्जवला योजना से सम्बंधित सभी जानकारी का साझा किया है यदि आपको इससे सम्बंधित कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पैर कांटेक्ट कर सकते

 18002666696

 

FAQ

    

प्रश्र 1प्रधानमंत्री उज्जवला योजना किससे सम्बंधित है ?

उत्तर-     उज्जवला योजना द्वारा गरीब परिवारों की महिलाओ को मुफ्त मैं सिलेंडर दिया जाता है|

 

प्रश्र 2प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कब शुरू हुई थी?

उत्तर-    उज्जवला योजना देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2016 में शुरू की हुई थी |

 

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!