Uttarakhand general knowledge question in hindi for patwari exam
- उत्तराखंड भारत का –27वाँ राज्य है
- क्षेत्रीय नेता जिन्होंने प्रथम बार उत्तराखंड राज्य के निर्माण का विचार दिया –इंदर सिंह नायाल
- उत्तराखंड के प्रथम कमिश्नर – Gardener
- ‘‘हुक्का क्लब’’ स्थित है –अल्मोड़ा में
- उत्तराखण्ड राज्य का एकमात्र क्षय रोग चिकित्सालय स्थित है –भवाली में
- रामगंगा नहरों की श्रृखंला की कुल लम्बाई है –3200 कि.मी.
- उत्तराखण्ड में वनों का वैज्ञानिक प्रबन्ध शुरू हुआ –1884 में
- 3 मई 2001 को प्रदेश का पहला बजट 2001-2002 किन्होंने प्रस्तुत किया? डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक
- उत्तराखंड के पब्लिक सर्व्हिस कमीशन के प्रथम चेयरमेन हैं – एन. पी. नवानी
- 30 सदस्यीय अंतरिम उत्तराखंड विधानसभा का पहला सेशन हुआ –12 जनवरी 2001
- प्रसिद् गौचर मेला कब से प्रारम्भ हुआ था? 1943 से
- नैनीताल के संस्थापक हैं –पी. बैरोन
- राष्ट्रकवि सुमित्रानंदन पंत का निवासस्थान है – कौसानी (अल्मोड़ा)
- भागीरथी एवं मन्दाकिनी नदियों का संगम होता है –देवप्रयाग में
- बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट एण्ड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग सेंटर स्थित है –रुड़की में
- देश के उच्च न्यायालयों (हाई कोर्टों) के बीच उत्तराखंड के उच्च न्यायालय का दर्जा (रैंक) है –20वाँ
- भूकंप को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड को किस जोन में रखा गया है? –जोन 4 तथा 5
- उत्तराखंड में सबसे अधिक महिला साक्षरता है – देहरादून में
- उत्तराखंड में सिंचित क्षेत्र है –5%
- उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान कितने वर्ग कि.मी. में फैला हुआ है?- 1552 वर्ग किमी0
- उत्तराखंड के अन्तिम राजा थे –प्रद्युम्न शाह
- भारत में पौधों का संग्राहलय कहा जाता है –उत्तराखण्ड
- उत्तराखण्ड में स्थित भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (1936) कितने किमी0 पर फैला हुआ है? – 82 किमी0
- उत्तराखण्ड में निम्न में से किस स्थान से तिब्बत नेपाल के साथ व्यापार किया जाता है?पिथौरागढ़
- उत्तराखण्ड में सर्वाधिक लम्बे समय चलने वाला मेला है –पूर्णागिरी
- बौद्ध ग्रन्थों में उत्तराखण्ड के लिए किस नाम का उल्लेख मिलता है? हिमवन्त
- चंद राजाओं का राजचिन्ह था –गाय
- कालिदास द्वारा वर्णित कण्वाश्रम निम्न में से किस नदी के तट पर था?- मालिनी
- आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबन्ध केन्द्र कहाँ स्थित है – सचिवालय परिसर देहरादून
- रानीखेत नगर की स्थापना हुई –1869 में
- देव संस्कृति विश्वविद्यालय किस जनपद में है –हरिद्वार
- जिला साक्षरता समिति का अध्यक्ष कौन होता है?- जिलाधिकारी
- गोपेश्वर के त्रिशूल पर अंकित लेख (1268 ई.) में जिस शासक की विजयों का वर्णन मिलता है वह है – अशोक चल्ल
- 110 महत्वपूर्ण प्रश्न भारत और दुनिया से सम्बंधित सामान्य ज्ञान पटवारी में सहायक
- उत्तराखंड से सम्बंधित महत्वपूर्ण gk in hindi पटवारी में सहायक
- इतिहास से सम्बंधित मुख्य प्रश्न उत्तर सहित पटवारी परीक्षा में सहायक
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)