- मैक्सिको में एक रेगिस्तान है , जिसमें एक श्रेत्र है जिसे ‘शाँति खंड’ अथवा ‘जोन ऑफ़ साइलेंस’ कहा जाता है. यहाँ पर आप साफ-साफ टी. वी सिगनल और रेडियों सिगनल नही आ सकता. स्थानिय लोंगो का कहना है कि कई बार यहाँ पर आसमान में आग के गोले बरसते हैं.
- आयरलैंड ऐसा देश है जो कि अमरीका को छोड , दुनिया में दुसरे स्थान पर सबसे ज्यादा साफटवेयर उत्पादित करता है.
- ऊठ को ‘रेगिस्तान का जहाज’ कहा जाता है इसलिए नही कि यह बहुत सारा सामान ले जा सकता ब्लिक इसलिए क्योंकि यह रेगिस्तान में भी बिना पानी पीए 15 दिनों तक रह सकता है. इसके शरीर की संरचना इस प्रकार है कि यह बहुत ही कम पानी का उपयोग करता है और दूसरा इसे पेशाब बहुत कम आता है.
- एक अध्ययन ने अनुसार पूर्वी देशों के भोजन की पैदावार का 27 प्रतीशत हिस्सा कुडे के डिब्बों में फेका जाता है. फिर भी 1 से 2 अरब लोगों को कम भोजन मिलता है ओर इतने ही लोग मोटापे से परेशान हैं.
- बिल गेट्स का पहले एक कंम्पनी थी ‘Traff-O- Data’ जो ऐसे यंत्र बनाती थी जो कि सड़क पर स्थति किसी बिन्दु से गुजरने वाली कारों की गिणती रिकार्ड करते थे.
- एक काँच की गेंद, एक रबड़ की गेंद से ज्यादा उछलती है और मजबूत स्टील की गेंद एक पूरी काँच की बनी हुई वस्तु से ज्यादा उछलती है.
- रेडियोएक्टिविटी के कारण हमारे आधे दाँतो की रचना बदलकर बेकार हो सकती है.
- पैसों के नोट आम पेपर से नही बने होते। इन्हें बनाने के लिए एक स्पेशल कॉटन और मलमल का मिश्रण लिया जाता है.
- 1932 में जब नकद धन की कमी हो गई थी तब अमेरीका के टेनिनो शहर में बहुत कम समय के लिए नोट लकडी के बुरादे से बनाए गए थे.
- चाँदी के गहने शुद्ध चाँदी के गहने नही बने होते बल्कि यह 92.5 प्रतीशत चाँदी और 7.5 प्रतीशत तांबे के बने होते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि चाँदी बहुत ही नर्म तत्व है.
- कागज के उत्पादन में अनाज का उपयोग जिल्द बनाने के तौर पर किया जाता है. अनाज का उपयोग इस लिए किया जाता ता कि printing के समय ink फैले ना. घटीया कागज का इस्तेमाल इस लिए नही किया जाता है क्योंकि जब आप अपने अखबार के ऊपर कुहनी रख कर पढ़ते है तब वह काली हो जाती है
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)