Top 20+ GK Question and Answers for Patwari exam – GK in Hindi.Top 40 GK Question and Answers for Patwari exam – GK in Hindi.These are very important and latest GK Questions and general awareness 2018 questions for all competitive exams like IAS, Bank PO, SSC CGL, RAS, CDS, UPSC exams and all state-related exam. Practice with this huge collection of Basic General Knowledge Questions and Answers.
GK Question and Answers For Patwari Exam
1– संविधान में 73वां संविधान संशोधन से पूर्व पंचायती राज संबंधी क्या प्रावधान थे ?
Ans – अनुच्छेद 40 में नीति निदेशक तत्वों के तहत राज्यों को पंचायत व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए थे
2 – कौन व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना सकता है ?
Ans – जिसकी आयु 18 साल हो चुकी हो एवं गांव का मामूली तौर पर निवासी हो
3 – क्या कोई व्यक्ति एक से अधिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकता है ?
Ans – नहीं एक व्यक्ति केवल एक मतदाता सूची में ही अपना नाम दर्ज करा सकता है
4 – कोरम या गणपूर्ति किसे कहते हैं ?
Ans – बैठक में सदस्यों की जरूरी उपस्थिति संख्या को कोरम या गणपूर्ति कहते हैं
5 – सरपंच के अनुपस्थित रहने पर ग्राम सभा की अध्यक्षता कौन करेगा ?
Ans – उपसरपंच
6 – सरपंच उपसरपंच दोनों अनुपस्थित रहने पर ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा ?
7 – ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा बहुमत से निर्वाचित व्यक्ति अध्यक्षता करेगा
8 – पंचायतों का कार्यकाल कब से शुरू माना जाता है ?
Ans – प्रथम सम्मेलन की तारीख से
9 – किसी पंचायत के भंग होने पर उसका निर्वाचन कब किया जाता है ?
Ans – भंग होने के 6 महीने के भीतर
10 – भंग होने के उपरांत उपचुनाव से निर्वाचित पंचायत का कार्यकाल कितनी अवधि का होती है ?
Ans – कार्यकाल के शेष अवधि के लिए
11 – क्या कोई व्यक्ति एक से अधिक बार्ड में चुनाव के लिए खड़ा हो सकता है ?
Ans – नहीं
12 – ग्राम पंचायत की पहली बैठक कौन बुलाता है ?
Ans – ग्राम पंचायत सचिव
13 – एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम किस वर्ष आरंभ किया गया एवं है किससे संबंधित है ?
Ans – एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम इंदिरा सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 1980 को संपूर्ण देश में प्रारंभ किया गया ! इसका उद्देश्य सामुदायिक जीवन की संपूर्ण पक्षों का विकास कर ग्रामीण जीवन स्तर को ऊंचा उठाना था
14 – भारत में जिलाधीश का पद किस वर्ष स्थापित किया गया ?
Ans – भारत में जिलाधीश का पद ब्रिटिश शासन की देन है इस पद की स्थापना वारेन हेस्टिंग्स द्वारा 1772 में की गई थी
15 – किसान भारती पत्रिका कहां से प्रकाशित होती है ?
Ans – पंतनगर
16 – IVRI कहां स्थित है ?
Ans – इज्जत नगर
17 – योजना आयोग के अनुसार गरीबी की सीमा-रेखा का निर्धारण कितनी कैलोरी प्रति व्यक्ति के आधार पर किया जाता है ?
18 – ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 शहरी क्षेत्रों में 2100 कैलोरी प्रति व्यक्ति
Que – भारत में कितने प्रतिशत कृषक सीमांत कृषक है ?
19 – 50 से 55 प्रतिशत
20 – श्री निकेतन योजना का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया ?
Ans – रविंद्र नाथ टैगोर
21 – भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जिला नियोजन समितियों का जन्म हुआ ?
Ans – अनुच्छेद 243 – ZD
22 – बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans – आरबीआई
23 – बचत जमा पर ब्याज कौन तय करता है ?
Ans – संबंधित बैंक
24 – मेयर इन काउंसिल के अध्यक्ष अथवा सदस्यों द्वारा प्रत्येक प्रकरण का निराकरण कितने दिनों के अंदर किया जाना आवश्यक है ?
Ans – 30
25 – जिला कोषागार किसके नियंत्रण होता है ?
Ans – जिलाधीश
26 – राष्ट्रीय आय से क्या आशय है ?
Ans – एक राष्ट्र के नागरिकों की 1 वर्ष की शुद्ध आय का योग
27 – रेपो दर से क्या तात्पर्य है ?
Ans – बैंक द्वारा आरबीआई से रुपए उधार लेने की दर
28 – सहकारिता का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Ans – सेवा करना
29 – भूदान का अर्थ क्या है ?
Ans – निर्धनों व भूमिहीनों को स्वेच्छा से भूमि का दान
30 – मध्यप्रदेश पंचायती राज अधिनियम की धारा 44 के अनुसार सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत का सम्मेलन कितने दिनों में बुलाया जाना आवश्यक है ?
Ans – एक माह में कम से कम एक बार
31 – बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कार्य करने वाले वैज्ञानिक को दिया जाता है ?
Ans – कृषि के क्षेत्र में
32 – पंचायती राज के संदर्भ में बी आर मेहता समिति कितने स्तर का सुझाव दिया ?
Ans – त्रिस्तरीय
33 – विश्व में हरित क्रांति के जनक कौन है ?
Ans – नॉर्मन बोरलॉग
34 – भारत में हरित क्रांति के जनक कौन है ?
Ans – डॉ एम एस स्वामीनाथन
35 – भारत में बैंकों का प्रथम राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
Ans – 19 जुलाई 1969
36 – 19 जुलाई 1969 को कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था ?
Ans – 14 बैंको का
37 – जवाहर रोजगार योजना कब शुरू की गई व इसका उद्देश्य क्या था ?
Ans – 1 अप्रैल 1989 , ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना
38 – नेहरू रोजगार योजना कब शुरू की गई व इसका उद्देश्य क्या था ?
Ans – 1989 , शहरी क्षेत्रों के बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना
39 – अंत्योदय योजना कब शुरू की गई व इसका उद्देश्य क्या था ?
Ans – 1977 – 78 , गांव की गरीब परिवार को आर्थिक रुप से स्वयं पर आश्रित बनाना
40 – अंत्योदय अन्न योजना कब शुरू की गई व इसका प्रमुख उद्देश्य क्या था ?
Ans – 25 दिसंबर 2000 , निर्धनों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना
41 – 73वें संविधान संशोधन से पूर्व अधिकांश राज्यों में ग्रामीण स्थानीय शासन कितने स्तरीय था ?
Ans – त्रिस्तरीय
other related links:
- Geography GK Questions with Answer For Patwari Exam – GK in Hindi
- Most Important General Knowledge Questions About Science – GK in Hindi
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)