उत्त्तराखण्ड समूह ग पटवारी, लेखपाल, राजकीय परिवेक्षक, ग्राम विकास अधिकारी 2017-18 परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सामन्य ज्ञान
By Ravi | General knowledge | Oct 13, 2017
Vyas IAS Academy Dehradun sharing Uttarakhand Top level gk question in Hindi, Helpful for Uttarakhand Upcoming Nayab tehsildar, Patwari, lekhpal, village development officer, forest guard exams, etc..
Uttarakhand Top Level gk: Quiz
Uttarakhand Top Level gk: Quiz
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में " राष्ट्रपति शासन " (President’s Rule) कब से कब तक रहा - 27 मार्च 2016 से 11 मई 2016
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के नैनीताल जिले (Nainital district) की सीमा को कितने जिलों की सीमाएँ छूती है - (4) चार
- किस वर्ष उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के औली में पहली बार शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था - वर्ष 1983
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के गढ़वाल के " पंवार शासकों " (Panwar rulers) की प्रथम राजधानी कौन बनी - चाँदपुरगढ़ी
- " केदारनाथ घाटी " (Kedarnath valley) में किस वर्ष " प्राकृतिक-आपदा " (Natural calamity) घटित हुई थी - जून 16 -17 ( 2013)
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) राज्य में एकमात्र (Indian Institute of Management) (IIM) कहाँ स्थित है - काशीपुर में
- " तोल्छा एवं माच्छा " जनजातियाँ (tribes) निवास करती हैं - नीति एवं माणा घाटी में
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) " सोनानदी वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी " (Sonandi Wildlife Sanctuary) कहाँ स्थित है – पौड़ी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का प्रथम " डेरी संघ " (Dairy union) कहाँ स्थित है – हल्द्वानी (Haldwani)
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) किस मुख्यमंत्री ने पंचायतों में महिलाओं के लिए 50 % स्थान आरक्षित किया -भुवनचंद्र खंडूरी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के टिहरी राज्य (Tehri State) का प्रथम राजा कौन था- सुदर्शन शाह (Sudarshan Shah)
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का प्रथम " नृजातीय समूह " (Ethnic group) किसे माना जाता है– कोल
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का प्रथम " डेरी संघ " (Dairy union) कहाँ स्थित है– हल्द्वानी (Haldwani)
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का प्रथम " नृजातीय समूह " (Ethnic group) किसे माना जाता है- कोल
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) से लोकसभा (Loksabha ) के लिए सर्वाधिक बार चुने जाने वाले राजनेता कौन थे – मानवेन्द्र शाह (Manvendra shah)
- " द्रोणागिरी पर्वत " (Dronagiri Mountains) किस घाटी में स्थित है- नीति घाटी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) गढ़वाल की वीरांगना " तीलू रौतेली " (Tilu Routeli) की भव्य प्रतिमा (Magnificent statue) कहाँ स्थित है- बीरोखाल (Pauri )
- " महरूड़ी कस्तूरी मृग अनुसंधान केन्द्र " की स्थापना किस वर्ष हुई थी- वर्ष 1977
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के राज्य पक्षी " मोनाल " (Monal) का वैज्ञानिक नाम (scientific name) क्या है - लोफोफोरस इम्पीजेंस (Lophophorous impejenous )
- प्राकृतिक धरोहरों (Natural Heritage) के संरक्षण – संवर्धन (Conservation - Promotion) के लिए विश्व के प्रथम प्राकृतिक धरोहर केन्द्र (world First Natural Heritage Center) स्थापना कहाँ की गई- देहरादून
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में स्थित प्रसिद्ध " फूलों घाटी " (Flower valley ) को किस वर्ष यूनेस्कों (UNESCO ) द्धारा " विश्व धरोहर " (World heritage) घोषित किया गया है- वर्ष 2005
- " नन्दा देवी बायोस्फीयर " (Nanda Devi Biosphere) को किस वर्ष " विश्व धरोहर " (World heritage) में शामिल किया गया- वर्ष 1988
- उत्तराखण्ड में कुल कृषि भूमि में से कितने प्रतिशत भूमि पर चावल बोया जाता है - 6 %
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के " कार्तिकेयपुर राजवंश " (Kartikeyapur Dynasty) की " राजभाषा " (Official language) क्या थी- संस्कृत
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) में " कृषि योग्य भूमि " कितनी है- 13 %
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) के किस जिले में " गणनाथ " (Ganath) का मेला लगता है- अल्मोड़ा
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के " रिन्यूवेबल एनर्जी डेवलेपमेंट "(Renewable Energy Development) (UREDA ) का मुख्यालय किस जिले में स्थित है- अल्मोड़ा
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा के निकट " लाखुउड्यार " (Lakulundar) पर लाल रंग उकेरी गई मानव आकृतियों किस काल की है- पाषण काल
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जनपद में " थांगला दर्रा " (Thangala Pass) स्थित है- उत्तरकाशी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) राज्य " नहान पर्वत श्रृंखलाए " (Nahan mountain range) कहाँ स्थित है – (हल्द्वानी) Haldwani
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जिले का वन क्षेत्र सर्वाधिक है- पौड़ी गढ़वाल
- उत्त्तराखण्ड (Uttarakhand) में " हर्बल रिसर्च इंस्टीट्यूट " (Herbal research institute) कहाँ स्थित है- (गोपेश्वर (चमोली )
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand)में " वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया " (Wild Life Institute of India) कहाँ स्थित है- देहरादून
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) का " अंचारिक कथाकार " किसे माना जाता है - शैलेश मटियानी
- उत्तराखण्ड अल्मोड़ा जनपद में स्थित " विवेकानन्द कृषि अनुसंधान सेन्टर " (Vivekanand Agricultural Research center) के संस्थापक कौन थे - बोशी सेन
- किस ब्रिटिश यात्री (British travelers) ने नैनीताल की खोज की थी - पी.बैरन (barren )
- उत्तराखण्ड में प्रसिद्ध " जौलजीवी मेला " किस जनपद सम्पन्न होता है - पिथौरागढ़
- उत्तराखण्ड के काशीपुर में प्रेम सभा की स्थापना किसने की थी - पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त
- उत्तराखण्ड में " क्रान्तेश्वर महादेव " का मन्दिर कहाँ स्थित है - चम्पावत
- उत्तराखण्ड में " नारायण आश्रम " का निर्माण किसने करवाया था - नारायण स्वामी
- उत्तराखण्ड में " शंकु गुफा " कहाँ स्थित है - देवप्रयाग (टिहरी )
- उत्तराखण्ड के किस जिले में प्राकृतिक झीलों की संख्या सबसे अधिक है - बागेश्वर
- उत्तराखण्ड में गोपेश्वर किस नदी के किनारे स्थित है - अलकनन्दा
- उत्तराखण्ड में किसने वर्ष 1988 में " उत्तरांचल उत्थान परिषद् " का गठन किया था - सोबन सिंह जीमा
- उत्तराखण्ड में " इण्डिया इस्टीट्यूट ऑफ रिमोड सेंसिग " कहाँ स्थित है - देहरादून
- उत्तराखण्ड में " इन्द्रा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी " (Indra Gandhi National Forest Academy) कहा स्थित है - देहरादून
- उत्तराखण्ड में " न्यायिक एवं विधिक अकादमी " (Judicial and legal academy) कहाँ स्थित है - भवाली (नैनीताल)
- उत्तराखण्ड में " ग्राम्य विकास संस्थान " (Judicial and legal academy) कहाँ स्थित है - रुद्रपुर (उधम सिंह नगर)
- उत्तराखण्ड में " औषधीय एवं सुगन्धित पौध संस्थान " कहाँ स्थित है - पन्तनगर (उधम सिंह नगर)
- उत्तराखण्ड में " इण्डियन इस्टीट्यूट आयुर्वेद ड्रग रिसर्च संस्थान " कहाँ स्थित है - ताडीखेत (अल्मोडा)