banner ad

ज्‍वालामुखी से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी प्रश्न

By Team Raja | General knowledge | Jan 28, 2019
We are sharing  Top 30 Volcano related Important Question & Answer Today.Which can help you in  all competitive examinations.Read This  careful  and remember it because it  will help You.

Top 30 Volcano Related Important Question & Answer in Hindi




  • ज्‍वालामुखी से कौन सी निकलती है -कार्बनडाई ऑक्‍साइड 

  • जब ज्‍वालामुखी बढ़ जाता है उसे क्या कहा जाता है -काल्‍डोरा

  • जिन ज्‍वालामुखी से सदैव लावा निकलता है उन्‍हें क्या कहा जाता है- सक्रीय ज्‍चालामुखी

  • ज्‍वालामुखी के लावा से बने हल्‍के और छिद्र युक्‍त शिलाखण्‍ड को क्या कहा जाता है -प्‍यूमिस

  • जब ज्‍वालामुखी 10000 वर्षों तक शान्‍त रहे उसको क्या कहा जाता हैं - मृत ज्‍वालामुखी

  • विश्‍व का सबसे ऊॅचा ज्‍वालामुखी कहाँ स्थित है - पर्वत इक्‍वाडोर (19613 फीट )

  • विश्‍व की सबसे बडी ज्‍वालामुखी पेटी किसको कहा जाता है -प्रशांत महासागर

  • वर्तमान समय में विश्व में सक्रिय ज्वालामुखियों की संख्या कितनी है- लगभग 500

  • ज्‍वालामुखी के मुख को क्या कहा जाता है -क्रेटर

  • कौन सा महाद्वीप है जहाँ एक भी ज्‍वालामुखी नहीं है – ऑस्‍ट्रेलिया

  • प्रकृति का सुरक्षा वाल्‍व किसको कहा जाता है - ज्‍वालामुखी

  • वह कौन सी ज्‍वालामुखी है जिसमें अकसर उद्गार होती है – जाग्रत ज्‍वालामुखी

  • विश्वा का सर्वाधिक सक्रिय ज्‍वालामुखी कौन-सा है -किलायू

  • पृथ्‍वी की सतह के नीचे द्रवीभूत शैल को क्या कहते है -मैग्‍मा

  • ज्‍वालामुखी माउण्‍ट एटना कौन से द्वीप में स्थित है- सिसली

  • स्ट्राम्बोली किस प्रकार का ज्वालामुखी कहलाता है- जाग्रत

  • भारत में मटमैला ज्वालामुखी कहाँ स्थित है-बाराटांग द्वीप

  • भारत का एकमात्र जीवित ज्वालामुखी -बंजर द्वीप

  • अग्नि वलय कहा जाता है- प्रशांत परिमेलखा

  • कौन से स्थलाकृति का निर्माण ज्वालामुखी क्रिया से नहीं होता है- विसर्प

  • ज्वालामुखी निर्मित आन्तरिक स्थलाकृति को कहा जाता है -डाइक

  • EL-MISTI ज्वालामुखी कौन से देश में है -पेरू

  • सक्रिय ज्वालामुखी बैरन द्वीप कहा स्थित है -अंडमान-निकोबार

  • धूलकणों और राख के संगठित टुकडो को कहा जाता है -टफ

  • ज्वालामुखी पर्वतों की श्रृखंला को कहते है -फोसा मैग्ना

  • ऐसे घुंआरे जिनसे अधिक मात्रा में गंधक निकलता है उसे कहा जाता है -सोल्फतारा

  • ओजस डेल सालाडो स्थित है -एंडीज पर्वतमाला में

  • वह कौन सा ज्वालामुखी है जिसकी आकृति गोभी के फूल जैसी होती है-वल्केनियन

  • ज्वालामुखी के कितने प्रकार होते हैं-3 (सक्रिय ज्वालामुखी,प्रसुप्त ज्वालामुखी और मृत या शांत ज्वालामुखी )

  • ज्वालामुखी में जलवाष्प की कितनी मात्रा होती है-80-90 %



Hope IAS – Important GK UKPCS Main Exam Questions

What is Earth Origin? – Current Pollution of Earth | GK Questions on Pollution

Top 20 Reasoning Questions For VDO, SSC CGL, CHSL, Railway Exams – GK in Hindi

 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!