General Knowledge :Important information about Venus Planet in Hindi
आज हम educationmasters आपके लिए लाए हैं हमारे ब्रह्माण्ड मे सूर्य के चक्कर लगाते हुए आठ ग्रहो मे से एक शुक्र ग्रह के विषय मे कुछ रोचक जानकारी। हमारा ब्रह्माण्ड कई रहस्यों को दबाए हुए है। हमारा सौर मंडल हमको विस्मृत करता है अनुशासन से चक्कर लगाते आठ ग्रहो के विषय मे सोचकर।साथ ही ग्रहो के रहस्य हमे और अधिक हैरान कर देते हैं तो चलिए जानते हैं शुक्र ग्रह के विषय मे हैरान करने वाली बातें
General Knowledge :Important information about Venus Planet in Hindi
- सौर मंडल (Solar System) का छठवां सबसे बड़ा ग्रह है शुक्र ग्रह (Venus Planet)
- शुक्र ग्रह (Venus Planet) सूर्य और चन्द्रमा (Moon)के बाद सबसे अधिक चमकने बाला ग्रह है।
- बुध ग्रह(Mercury) के बाद शुक्र सूर्य (Sun) के निकटतम दूसरा ग्रह है।
- सूर्य (Sun)का एक चक्र पूरा करने में शुक्र ग्रह (Venus)को 225 दिनों का समय लगता है।
- पृथ्वी (Earth) के समान ही आकार वाला शुक्र ग्रह (Venus)पृथ्वी का सबसे निकटतम मित्र है।
- अपनी धुरी का एक चक्र पूरा करने में शुक्र ग्रह(Venus) को इसे 245 दिनों का समय लगता है।
- भोर का तारा (Evening Star)तथा सांझ का तारा नाम से शुक्र ग्रह को पहचाना जाता है।
- सूर्य से औसत दूरी शुक्र ग्रह(Venus) की 10,82,08,600 किमी है।
- शुक्र ग्रह(Venus) का भू मध्य रेखा का घेरा लगभग 38,025 किलोमीटर है।
- शुक्र ग्रह का अपना कोई भी उपग्रह (Subplanet)नहीं हैं।
- शुक्र ग्रह पर सल्फुरिक एसिड(Salfuric Acid) के बादलों की मोटी – मोटी परतें कई किलोमीटर तक विस्तारित हैं।
- शुक्र ग्रह (Venus)की सतह का ताप लगभग 500 डिग्री सेल्सियस यानि के 864 डिग्री फारेनहाइट है।
- शुक्र ग्रह (Venus)पर पलायन वेग 10.3 किमी या 6.4 मील प्रति घंटा है।
- यह आकाश में चन्द्रमा के पश्चात सबसे चमकीली प्राकृतिक वस्तु (Shining natural Thing)है
- पूर्व मे रोमन (Roman)और ग्रीक के लोग शुक्र ग्रह (Venus)को दो ग्रह समझते थे।
- ग्रीक में सुबह दिखने बाले तारे को Phasphorus और शाम (evening)को दिखने बाले तारे को Hosporus कहते थे।
- इसकी सतह पर वायुमंडलीय दबाव पृथ्वी (Earth)की तुलना मे 92 गुना है।
- शुक्र ग्रह (Venus)पर ज्वालामुखी भी पाए जाते हैं और तकरीवन 166 के आसपास ज्वालामुखी इसके अंदर हैं।
- शुक्र का वायुमंडल मुख्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)और नाइट्रोजन (Nitrogen)की एक छोटी मात्रा से मिलकर बना है।
Click here to read other General Knowledge questions
- General Knowledge :Amazing Facts About Mars planet in Hindi
- General Science: Major Chemical Compounds and Their Formulas
- General Knowledge :Leading Environment and Human Rights Organization
- General Knowledge :First In Space(G.k In Hindi) #अंतरिक्ष मे प्रथम
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)