General Science Objective Questions and Answers for Competitive Exams
By Roopali Thapliyal | Science | Jul 26, 2017
General Science Questions Answers in Hindi
- मानव का कौन सा अंग यूरिया (Urea) को शरीर (Body) से अलग करते हैं – गुर्दे (Liver)
- मानव त्वचा का रंग किस कारण बनता है – मेनालिन के कारण
- किस पदार्थ (matter) को कच्चे फलों को पकाने में स्तेमाल किया जाता है - एसिटिलीन
- शरीर के लिए विटामिन डी (Viatmin D) का निर्माण कौन करती है - हमारी त्वचा
- " सूरज के प्रकाश " में कौन सा विटामिन (Vitamin) पाया जाता है - D,K
- समुद्र की गहराई नापने में किस तरह का यंत्र प्रयोग किया जाता हैं - अल्टी मीटर द्वारा
- किस वैज्ञानिक ने डी.एन. ए. (DNA) संरचना का माडल दिया था - वाटशन व क्रिक ने
- प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व (Element) कौन सा है - यूरिया
- संसार का सबसे बडा पुष्प कौन सा है - रेफ्लेसीया
- किस विटामिन (Vitamin) में कोबाल्ट (Cobalt) पाया जाता है - B12
- किस विटामिन (Vitamin) से " एनिमिया "( Anemia) ठीक हो जाता है - B12
- किस विटामिन(Vitamin) के कमी से " रतौधी रोग " (Chronic Diseases) होता है - विटामिनA
- कौन सा रोग " विटामिन B " (Vitamin) की कमी से होता है - बेरी बेरी
- शरीर का कौन सा अंग " टायफायड " (Typhoid) से प्रभावित होता है -आंत
- किसने " रेबिज के टीके " (Rabies vaccine) की खोज की - लुई पाश्चर ने
- " हैजा व टीबी " (Cholera and tuberculosis) के जीवाणुओं(Bacteria) की खोज की थी - राबर्ट कोच(1982)
- कौन सा तत्व " रक्त " (Blood) में पाया जाता है - लौह तत्व
- " एक्स किरणे "(X radiation) किस तरह की किरणे हैं - विधुत चुम्बकीय किरणें
- सूर्योदय से पहले सुर्य दिखने का कारण - प्रकाश का अपवर्तन
- " इन्द्रधनुष "(Rainbow) बनने का क्या कारण है - अपवर्तन
- ताप बढने पर ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पडता है - बढ़ जाती है
- यदि हम चन्द्रमा पर से आकाश देखे तो कैसा दिखाई देगा - काला
- किस कारण से “ कृत्रिम वर्षा ” (Artificial Rain) होती है - सिल्वर आयोडायड के कारण
- किस रोग में " साल्क टीका " (Salt vaccine) लगाया जाता है - पोलियो
- पीलिया रोग (Jaundice Disease) से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है - यकृत
- किस यंत्र से “ वायुमडलीय दाब ” (Atmospheric Pressure) को नपा जाता हैं - बैरो मी से
- मनुष्य के शरीर में “ पियुष ग्रन्थि “ कहाँ होती है - मस्तिष्क के आधार में
- किस योगिक पदार्थ के उपस्थिति से पत्तियों का रंग हरा होता हैं - क्लोरोफिल के कारण
- किस पदार्थ के उपस्थिति से आतिसबाजी (Fireworks) में हरा रंग होता है - बेरियम के कारण
- “ क्लोरोफ्लोरो कार्बन “ (Chlorofluorocarbons) अधिकतर कहाँ प्रयोग किया जाता है - रेफ्रिजरेटर
- प्राकृतिक “ रेडियोएक्टिवता “ (Radioactivity) की खोज किसके द्धारा की गई थी - हेनरी बेकुरल
- “ हीलियम परमाणु “ (Helium Atom) में इलेक्ट्रॉनों के निर्गमन से वह किस आयन में बदल जाता है - धनात्मक हीलियम
- प्रकाश के “ पूर्ण आन्तरिक परावर्तन” (Full internal reflection) की परिघटना किस अवस्था में नहीं होती - प्रकाश के पानी से काँच में जाने के समय
- “ न्यूक्लियर रियक्टरों “ (Nuclear reactors) में “ न्यूट्रॉन ” (Neutron) की की गति को मन्द करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है - विमन्दक
- किस वैज्ञानिक ने “ मरकरी थर्मामीटर “ (Mercury thermometer) का आविष्कार किया था – फारेनहाइट
- किस “ एल्युमिनियम लवण “ (Aluminum salts) का प्रयोग आमतौर पर रक्तस्राव को रोकने के लिए किया जाता है - पोटाश एलम
- " प्रतिरक्षण तकनीक " (Immunization technique) का विकास किसने किया था - लुईस पाश्चर
- श्वसन (Respiration) का “ नियन्त्रण मस्तिष्क ” के किस भाग से होता है - मेडुला ऑब्लांगेंटा
- हरे कच्चे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है - एथिलीन
- कैंसर के उपचार में किस “ चिकित्सा पद्धति “ (Medical Practice) का प्रयोग किया जाता है - कीमोथेरेपी
- वायु में “ नाइट्रोजन गैस “ (Nitrogen gas) के लिए प्रतिस्थापित “ निष्क्रिय गैस “ कौन सी है ,जिसका प्रयोग गहरे समुद्र में गोताखोरों द्धारा किया जाता है - हीलियम
- “ साबुनीकरण ” (Saponification) प्रक्रिया से प्राप्त एल्कोहॉल कौन सा होता है - ग्लिसरॉल
- प्रथम “ एन्टीबायोटिक “ (Antibiotic) की खोज किसने की थी - अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
- “ सिरका व अचार “ मे किस तरह का अम्ल (Acid) होता है - एसिटिक अम्ल
- “ निबू एवं नारंगी “ में किस तरह का अम्ल (Acid) होता है - साइट्रिक अम्ल
- किस कारण से दूध खट्टा होता है - उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण
- चुनावों में मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही कौन सी होती है - सिल्वर नाइट्रेट
- पृथ्वी अपने अक्ष (Axis) पर कहाँ को घूमती है - पश्चिम से पूर्व की ओर
- “ प्याज व लहसुन “ में किस तरह की गंध होती है - उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण
- किस वैज्ञानिक (Scientist) ने x-किरणों की खोज की थी -रोन्ट्जन ने
- गेहूँ के दानों में कौन से दो प्रोटीन(Protein) पाए जाते है - एल्ब्यूमिन व ग्लूटेनिन
- कौन सा तत्व (Element) वायु में रखे जाने पर अंधेरे में दीप्ति उत्पन्न करता है - श्वेत फॉस्फोरस
- मानव शरीर में किसका पाचन(Digestion) नहीं हो पाता है - सेल्यूलोस
- बायोडीजल(Bio Biodiesel) का मुख्य श्रोत क्या है - जैट्रोफा या रतनजोत
- पौधों के " आंतरिक संरचना " के अध्ययन को क्या कहा जाता है - शारीरिकी
- किस रंग का " अपवर्तनांक " (Refractive index) सबसे अधिक होता है - बैंगनी
- लेंस का मात्रक क्या है - डायोप्टर
- " रडार की प्रणाली " (Radar system) किस सिद्धान्त (Principle) पर आधारित है - रेडियों तरंगों का परावर्तन
- सिद्धान्त(Principle) पर " लेसर " कार्य करती है - विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन
- मोटर कार में " शीतलन तन्त्र " (Cooling System) कार्य करता है - केवल संवहन
- कौन सी एक प्रक्रिया " जीवित प्राणियों " (living beings) के शरीर में होने वाली पाचक प्रक्रिया है - प्रोटीनों का ऐमिनो अम्लों में विघटन
- किस वायुमण्डल में " मिथेन " (Methane) उपस्थित है - बृहस्पति
- कौनसा " प्रोटीन " (Protein) पाचन में सहायक “ एन्जाइम ” (Enzyme) है ? - ट्रिप्सिन
- किस अम्ल (Acid) के एकत्र होने से " माँसपेशियाँ " (Muscle) में थकान होती है - लैक्टिक अम्ल
- किस उपकरण (Equipment) का प्रयोग " समुद्र " की गहराई नापने के लिए किया जाता है - फ़ेदोमीटर
- कौन से धातु " अम्ल एवं क्षार " (Acid and base) के साथ क्रिया करने पर “ हाइड्रोजन “ (Hydrogen) निकालती है - जिंक
- किस वैज्ञानिक ने " जीव विज्ञान शब्द " का प्रयोग सर्वप्रथम किया था - लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
- एक ही प्रकार के “ परमाणुओं “ से मिलकर बना पदार्थ कहलाता है - तत्व
- कौन सा धातु होते हुए भी “ विधुत का कुचालक “ है - सीसा
- किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है - ग्रेफाइट,आयोडिन
- किस कारण " कपूर " के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर नाचते हैं- पृष्ठ तनाव के कारण
- पानी का अधिकतम घनत्व (Maximum Density) किस “ सेल्सियस “ (Celsius) पर होता है - 4°C पर
- किस विज्ञान का सम्बन्ध " जीवधारियों " के अध्ययन से होता है कहलाता है - जीव विज्ञान
- " फाइकोलॉजी " (Phylology) में किसका अध्ययन किया जाता है - शैवाल
- किस वर्ष " मात्रकों " की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति लागू की गई - 1971 ई.
- बर्फ़ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि, दाब (Pressure) बढ़ाने पर बर्फ़ का गलनांक - घट जाता है
- “ जीव विज्ञान “ (Biology) की किस शाखा के अंतर्गत " पर्यावरण " (Environment) का अध्ययन किया जाता है - पारिस्थितिकी
- फूलों के " संवर्द्धन " (Enhancement) के विज्ञान को क्या कहते हैं - फ़्लोरीकल्चर
- किसी पिण्ड में " असंतुलित बल " (Unbalanced force) द्धारा उत्पन्न “ त्वरण ‘’ (Acceleration) कहलाता है - बल के अनुक्रमानुपाती
- “ निकट दृष्टिदोष " (myopia) से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है - अवतल लेंस (Concave lens)
- “ दूर दृष्टिदोष " (Far sightedness) से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है - उत्तल लेंस(convex lens)
- किन प्रभाव के अंतर्गत " परमाणु घड़ी " कार्य करती है - पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव (Piezoelectric effect)
- किस “ सिद्धान्त “ ( Principle ) के अनुसार " क्वार्टज घड़िया " (Quartz Clock) कार्य करती हैं - दाब विधुत प्रभाव
- किस वैज्ञानिक ने “ प्रोटॉन” (Proton) की खोज की थी - रदरफ़ोर्ड (Rutherford)
- किन किरणों की " भेदन क्षमता " (Penetration Capacity) सबसे अधिक होती है - ग़ामा किरणों (Ghama Rays)
- किस काँच का प्रयोग धूप के चश्मे के लिए किया जाता है – क्रुक्स (Crooks)
- मानव शरीर में " पोलियो का वाइरस "( Polio virus) किस माध्यम से प्रवेश करता है - दूषित भोजन तथा जल से
- किस “ वैज्ञानिक यंत्र” (Scientific instrument) से मस्तिष्क की बीमारी को पहचाना जाता है - ई.ई.जी
- “ निद्रा रोग “ (Sleeping sickness)नामक बीमारी किस जीव से होती है - ट्रिपैनोसोमा नाम के एककोशीय जीव से(The cortical organisms named Trypanosoma)
- कौन सा रोग “जीवाणु “ (Bacteria) से होता है - तपेदिक
- शहद का “ प्रमुख घटक “ (Major Component) कौनसा है – फ्रक्टोज (Fructose)
- मानव शरीर में “ विटामिन 'ए' “ (Vitamin 'A') कहाँ संचित रहता है - यकृत में
- " विटामिन सी " (Vitamin C ) का सबसे उत्तम स्रोत कौनसा है - आँवला
- “ हृदय की धड़कन” (Heart Beat) नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन सा खनिज आवश्यक है - पोटैशियम (Potassium)
- पालक के पत्तों में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है - लोहा
- श्वेत (सफ़ेद) “ रक्त कणिकाओं “ (Blood cells) का क्या कार्य होता है - रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
- किस “ रुधिर वर्ग “ (Blood Group ) का व्यक्ति सर्वदाता रक्त(Universal Doner) दाता होता है - O group
- मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में कहाँ सम्पन्न होता है - छोटी आँत(Small Intestine)
- कौन-सा आहार " मानव शरीर " में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है - पनीर
- “ मार्मिकोलॉजी” (Psychicology) में किसका वैज्ञानिक अध्यन्न किया जाता है - चींटियों का