You can get the important general knowledge questions and answers from our page. Users can gain more General Knowledge by reading this.
मे से Rajasthan के किस district में “दशहरा मेला” लगता हैं ?
(a)जयपुर
(b) कोटा
(c) बूंदी
(d) झालावाड़
Q.2 : Rajasthan मे “मारवाड़ उत्सव” कहा पर मनाया जाता हैं ?
(a) पाली
(b) बाड़मेर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Q. 3: इनमे से कौन से festival का Arrangement बूंदी में होता हैं ?
(a) ग्रीष्मोत्सव
(b) वैलून उत्सव
(c) कजली तीजोत्सव
(d) गणगौर
Q.4 : “हाड़ौती बोली” Rajasthan के किस district में नहीं बोली जाती ?
(a) झालावाड़
(b)बारां
(c) टोक
(d) कोटा
Q.5 : ” Rajasthan में कागज पर जो picture Inscriptions जाते उसे क्या कहा जाता हैं ?
(a) मांडणा
(b) पाना
(c) सांझी
(d) फड़
Q.6 : घर की दीवारो व चबूतरे पर Rajasthan मे गोबर से क्या बनाया जाता हैं ?
(a) फड़
(b) पाना
(c) सांझी
(d) मांड़णा
Q.7 : कौन सा festival चांद दिखाई देने पर मनाया जाता हैं ?
(a) उर्से
(b) ईदुलजुहा
(c) मोहर्रम
(d) उपरोक्त सभी
Q.7 : कृष्ण भक्त मीरां बाई का temple Rajasthan मे कहा पर हैं ?
(a) झालावाड़
(b) मेड़ता ( नागौर )
(c) जोधपुर
(d) पुष्कर ( अजमेर )
Q.8 : Rajasthan मे स्थित Chaksu में शीतला माता का मेला कब भरता हैं ?
(a) वैशाख पूर्णिमा
(b) चैत्र कृष्ण 8
(c) चैत्र शुक्ला 2
(d) वैशाख शुक्ला 3
Q.9 : श्री रंगनाथ जी का temple Rajasthan के किस district में स्थित हैं ?
(a)राजसमन्द
(b) अजमेर
(c) झालावाड़
(d) कोटा
Q.10 : ज़हरू खां मेवाती किस Folk art के Options माने जाते थे?
(a) भुपंग
(b) खड़ताल
(c) कमायचा
(d) सारंगी
Q.11:Jaisalmer में Hamira gaon के निवासी पेपे खां किस Folk art के लिए प्रशिद थे ?
(a) भुपंग
(b) सुरनाई
(c) मोरचंग
(d) खड़ताल
Q.12 : Gimmick तथा रामलीला Rajasthan के किस भाग में अधिक
Popular है ?
(a) दक्षिणी
(b) पश्चिमी
(c) उत्तरी
(d) पूर्वी
Q.13 : इनमे से कौनसा Folk dance मेवाड़ के अरावली क्षेत्र में भीलजाति का है ?
(a) गन्धर्व
(b) रम्मत
(c) भवाई
(d) गवरी
Q.14 : रम्मत क्या है ?
(a) संगीतकला शेली
(b) नृत्य कला
(c) चित्रकला शेली
(d) नशे का प्रभाव
Q.15 : Rajasthan में Folk dance की सबसे Popular science कौनसी है ?
(a) ख्याल
(b) नौटंकी
(c) रामलीला
(d) रम्मत
Q.16 : वह कौनसा राज्य है जो Solar energy projects से जुड़ी Grid शुरू करने वाले राज्यों की list में पहले स्थान पर आता है ?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) जम्मू कश्मीर
Q.17 : इनमे से Rajasthan की खनिज निति के अनुसार -2015 में Illegal mining पर सजा 2 वर्ष से बढ़ाकर कितनी की गयी है ?
(a) 3 वर्ष तथा जुर्माना 20 हजार रुपए
(b) 5 वर्ष तथा जुर्माना 25 हजार रुपए
(c) 8 वर्ष तथा जुर्माना 50 हजार रुपए
(d) 4 वर्ष तथा जुर्माना 15 हजार रुपए
Q.18 : इनमे कौन-सा Rajasthan का राज्य song हैं ?
(a) घूमर
(b) केसरिया बालम
(c)प्रियतम प्रदेश गया
(d) उपरोक्त सभी
Q.19 : कौन-सा Rajasthan का State dance हैं ?
(a) गरबा
(b) गीदड़
(c) घूमर
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Q.20 बीसलदेव की प्रेमिका “राजमति” कहा के ruler की पुत्री थी ?
(a) मारवाड़
(b) मालवा
(c) मंडोर
(d) दिल्ली
Q.21 : दलपति विजय द्वारा Composed ग्रंथ “खुमाण रासो” में मेवाड़ के किस ruler की
Achievements का वर्णन हुआ हैं ?
(a) बीसलदेव
(b) महाराजा राजसिंह
(c) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
(d) हम्मीरदेव
Q.22 : “खुमाण रासो” ग्रंथ की composition किसके द्वारा की गयी थी?
(a) जयानक
(b) दलपति विजय
(c) ईसरदास
(d) विजयदान देथा
Q.23 : “पृथ्वीराज विजय” ग्रंथ की composition किसने की थी?
(a) ईसरदास
(b) चन्दरबदाई
(c) दलपति विजय
(d) जयानक
Q.24 : कौन थे Rajasthan मे बूंदी के महाराव रामसिंह के Court poet
?
(a) पदमनाम
(b) सूर्यमल्ल मिश्रण
(c) विजयदान देथा
(d) ईसरदास
Q.25 : “हालां झालारीकुण्डलिया” की composition किसके द्वारा की गयी थी?
(a) जयानक
(b) ईसरदास
(c) सूर्यमल्ल मिश्रण
(d) दलपति नाल्ह
Q.26 : कौन हैं “कान्हड़दे प्रबन्ध” ग्रंथ के Rugility?
(a) जयानक
(b) पदमनाम
(c) ईसरदास
(d) विजयदान देथा
Q.27 : किसने की Rajasthan मे प्रसिद्ध”वेली क्रिसण रूकमणी री” की composition?
(a) जयानक
(b) विजयदान देथा
(c) राठौड़ पृथ्वीराज
(d)चन्द बरदाई
Q.28 : किसने की “बाता री फुलवारी” की composition?
(a) जयानक
(b) विजयदान देथा
(c) रसखान
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.29 : कवि सूर्यमल्ल मिश्रण की किस composition में बूंदी के महाराजा राव सुर्जन सिंह की achievements का वर्णन किया गया हैं ?
(a) विर सतसई
(b) धातु रूपावली
(c) वंश भास्कर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.30 : नौटंकी तथा रामलीला Rajasthan के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है ?
(a) दक्षिणी
(b) पश्चिमी
(c) उत्तरी
(d) पूर्वी
Q.31 : सिकंदर के आक्रमण के कारण पंजाब से राजस्थान में transfer करने वाली Castes थी ?
(a) शिवी
(b) अर्जुनायन व यौधेय
(c) मालव
(d) ये सभी
Q.31: `राजस्थान में Games के विकास के लिए Nehru Youth Center की स्थापना कब हुई ?
(a) 11 नवंबर 1972
(b) 12 नवंबर 1972
(c) 13 नवंबर 1972
(d) 14 नवंबर 1972
Q.32. राजस्थान में Development of sports तथा Players को उचित अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के objective से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया ?
(a) 1947 ई.
(b) 1957 ई.
(c) 1967 ई.
(d) 1977 ई.
Q.32: राजस्थान में Basketball की Beginning कब हुई ?
(a) 1948 ई.
(b) 1950 ई.
(c) 1970 ई.
(d) 1980 ई.
Q.33: राजस्थान का State sports क्या है ?
(a) फुटबॉल
(b) वॉलीबॉल
(c) हॉकी
(d) बास्केटबॉल
Q.34: राजस्थान में Sportsmanship कहाँ बनता है ?
(a) दौसा
(b) जयपुर
(c) हनुमानगढ़
(d) कोटा
Q.35:. राजस्थान में Cricket का Start up है ?
(a) अजमेर
(b) भरतपुर
(c) जोघपुर
(d) जयपुर
Q.36: राजस्थान में Arjuna Award के समान कौन-सा Award दिया जाता है ?
(a) महाराणा प्रताप पुरस्कार
(b) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(c) गुरु वशिष्ठ अवार्ड
(d) अर्जुन पुरस्कार
Q.37: राजस्थान सरकार ने Sports ratan award की स्थापना कब की ?
(a) 1992 ई.
(b) 1993 ई.
(c) 1994 ई.
(d) 1995 ई.
Q.38: Mahajanapadas में से राजस्थान में स्थित Mahajanapadas थे ?
(a) मत्स्य
(b) अवन्ति
(c) A और B दोनों
(d) मगध
Q.39: राजस्थान के किस Archer को Arjuna Award
मिला है ?
(a) श्याम लाल मीणा
(b) लिम्बा राम
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.40: राजस्थान में खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है ?
(a) गुरु वशिष्ठ आवार्ड
(b) जवाहर आवार्ड
(c) महाराणा प्रताप अवार्ड
(d) राजस्थान खेल रत्न आवार्ड
other related links:
- Important General Knowledge Questions about Bihar – GK in Hindi
- Top 30 Current Affairs Questions & Answer for Government Exam 2018
- Most Important 50 Indian History GK Question for SSC, CGL, CHSL
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)