CTET | UPTET 2018 – शिक्षा मनोविज्ञान 40 महत्वपूर्ण प्रश्न

बाल विकास के महत्वपूर्ण 40 प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जाते हैं for CTET HTET REET UPTET PGT PRT TGT AND ANY TET शिक्षा मनोविज्ञान एवं सिद्धान्त-
प्रश्न -1- मनोविज्ञान के Parent माने जाते है?
उत्तर – विलियम जेम्स
प्रश्न -2- मनोविज्ञान को Definitive science of behavior किसने माना है?
उत्तर – वाटसन
प्रश्न -3- Psychology अध्ययन है-
उत्तर – व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन
प्रश्न -4- Psychology शब्द जिन दो शब्दों से मिलकर बना है, वह है-
उत्तर – Psyche + Logos
प्रश्न -5- शिक्षा को All round development का साधन माना है-
उत्तर – महात्मा गाँधी ने
प्रश्न -6- मनोविज्ञान को Brain science मानने वाले Scholar कौन थे?
उत्तर – पॉम्पोनॉजी
प्रश्न -7- मनोविज्ञान को Science of consciousness किसने माना?
उत्तर – वुन्ट, वाइव्स और जेम्स ने
प्रश्न -8- Experimental psychology के जनक कौन थे?
उत्तर – वुन्ट
प्रश्न -9- वर्तमान में Psychology को माना जाता है-
उत्तर – व्यवहार का विज्ञान
प्रश्न -10- Psychoanalysis के Promoter कौन थे?
उत्तर – फ्रायड
प्रश्न -11- Method of mental examination विकसित करने वाले विद्वान कौन थे?
उत्तर – बिने
प्रश्न -12- psychology का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान नही है-
उत्तर – शिक्षा के सैद्धान्तिक पक्ष पर बल
प्रश्न -13- “आधुनिक मनोविज्ञान का सम्बंध व्यवहार की वैज्ञानिक खोज से है”, यह किसकी definition है?
उत्तर – मन की
प्रश्न -14- मनोविज्ञान के अंग्रेजी पर्याय ‘Psychology’ शब्द की Derivation हुई-
उत्तर – Greek भाषा से
प्रश्न -15- शिक्षा मनोविज्ञान की subject matter सम्बन्धित है
उत्तर – सीखना
प्रश्न -16- मनोविज्ञान को ‘Pure science’ माना है-
उत्तर – जेम्स ड्रेवर ने
प्रश्न -17- “मनोविज्ञान मन का वैज्ञानिक अध्ययन है, यह Statement किसका है?
उत्तर – वेलेन्टाइन
प्रश्न -18- Psychology है-
उत्तर – विधायक विज्ञान
प्रश्न -19- psychology के अन्तर्गत किया जाता है-
उत्तर – मानव, जीव–जन्तुओं तथा संसार के अन्य सभी प्राणियों का अध्ययन
प्रश्न -20- व्यवहारवाद का creator किसे माना जाता है?
उत्तर – वाटसन
प्रश्न -21- शिक्षा में Psychological movement का Startup किसने किया?
उत्तर – रूसो ने
प्रश्न -22 यह Statement किसका है? – “शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापको की तैयारी की आधारशिला है।”
उत्तर – स्किनर
प्रश्न -23- Colchester Education Psychology का आरम्भ किससे मानते है?
उत्तर – प्लेटो से
प्रश्न -24- मूल-प्रवृत्तियाँ सम्पूर्ण Human behavior की चालक है। किसने कहा?
उत्तर – मैक्डूगल
प्रश्न -25- शिक्षा मनोविज्ञान ने Clear and definite स्वरुप कब धारण किया?
उत्तर – अमरीकी मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक, जुड, स्टेनले हाल, टरमन आदि के प्रयासों से शिक्षा मनोविज्ञान ने 1920 ई. में स्पष्ट व निश्चित स्वरुप धारण किया।
प्रश्न -26- मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में Contribution है?
उत्तर – बाल–केंद्रित, मूल्यांकन और पाठ्यक्रम
प्रश्न -27- Education psychology के क्षेत्र में अध्ययन किया जाता है-
उत्तर – मूल प्रवृत्तियों, अनुशासन और अधिगम प्रश्न -28- शिक्षण का Grand Central होता है?
उत्तर – बालक
प्रश्न -29- “मनोविज्ञान, शिक्षक को अनेक Concepts and theories प्रदान करके उसकी advancement योग देता है।” यह किसने कहा?
उत्तर – कुप्पूस्वामी ने
प्रश्न -30- शिक्षा मनोविज्ञान की nature है-
उत्तर – वैज्ञानिक
प्रश्न -31- शिक्षा में Child relation किससे होता है?
उत्तर – शिक्षक, विषय–वस्तु और समाज से
प्रश्न -32- शिक्षक Psychology का Use किसके लिए करता है?
उत्तर – स्वयं, बालक और अनुशासन के लिए
प्रश्न -33- Evaluation किसके लिए आवश्यक है?
उत्तर – छात्र और शिक्षक के लिए
प्रश्न -34- Education psychology का अध्ययन teacher को इसलिए करना चाहिए, ताकि-
उत्तर – इससे वह अपने शिक्षण को प्रभावी बना सकता है।
प्रश्न -35- शिक्षा मनोविज्ञान Required है-
उत्तर – शिक्षक, छात्र और अभिभावक
प्रश्न -36- teacher वही Successful है जो-
उत्तर – बालको की रूचि को जानता हो
प्रश्न -37- कक्षा से Getaway करने वाले बालको के प्रति आपका Behavior होगा-
उत्तर – निदानात्मक
प्रश्न -38- “शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्ति के Birth से Old age तक सीखने के अनुभवों का वर्णन एवं व्याख्या करती है।” यह कथन है-
उत्तर – क्रो व क्रो का
प्रश्न -39- शिक्षा मनोविज्ञान एक शिक्षक के लिए मूल्यवान है। उसका Most important reason है-
उत्तर – उसे विद्यार्थी के बारे में ज्ञान मिलता है।
प्रश्न -40- “मनोविज्ञान शिक्षा का Basic science है।” यह कथन है-
उत्तर – स्किनर
Leave a Reply